प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(06-05-2024)

1. हाल ही में किस देश ने अपनी नई करेंसी जारी की है?
(a) दक्षिण अफ्रीका 
(b) जिम्बाब्वे
(c) केन्या 
(d) ईरान 

2. एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने यूपीआई जैसी सेवाओं के लिए किस अफ़्रीकी देश के साथ समझौता किया है?
(a) दक्षिण अफ्रीका 
(b) घाना 
(c) सेनेगल 
(d) नामीबिया

3. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है?
(a) गौतम गंभीर 
(b) युवराज सिंह 
(c) राहुल द्रविड़ 
(d) सचिन तेंदुलकर 

4. अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने हाल ही में किसे ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित किया?
(a) कोनेरू हम्पी 
(b) वैशाली रमेश बाबू 
(c) निहाल सरीन
(d) रमेशबाबू प्रग्गनानंद

5. हाल ही में भारतीय नौसेना के उपप्रमुख का कार्यभार किसने संभाला?
(a) कृष्णा स्वामीनाथन
(b) विनोद कुमार 
(c) अभिनव कुमार 
(d) अभय कोहली

6. अमिताभ चौधरी को किस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है?
(a) एक्सिस बैंक
(b) एसबीआई
(c) पीएनबी 
(d) येस बैंक   

7. सुब्रह्मण्य धारेश्वर का निधन हो गया, वह किस लोक नृत्य के एक प्रसिद्ध गायक थे?
(a) गरबा
(b) कथकली
(c) कथक 
(d) यक्षगान 

8. भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और बिजली) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत किस राज्य में हुई?
(a) उत्तराखंड 
(b) अरुणाचल प्रदेश 
(c) सिक्किम 
(d) हिमाचल प्रदेश

9. जेरेमिया मानेले को हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) मालदीव 
(b) सोलोमन द्वीप 
(c) सिंगापुर
(d) नामीबिया

10. एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने यूपीआई जैसी सेवाओं के लिए किस अफ़्रीकी देश के साथ समझौता किया है?
(a) दक्षिण अफ्रीका 
(b) घाना 
(c) सेनेगल 
(d) नामीबिया

उत्तर:-

1. (b) जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे ने देश में लंबे समय से चल रहे मुद्रा संकट के बीच ZiG (जिम्बाब्वे गोल्ड का संक्षिप्त रूप) नामक एक नई मुद्रा लॉन्च की है. इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में लांच किया गया है. साल 2009 के बाद यह छठा मौका है जब देश में नई मुद्रा लांच की गयी है. जिम्बाब्वे एक दक्षिण अफ़्रीकी देश है इसकी राजधानी हरारे है. 

2. (d) नामीबिया

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने यूपीआई जैसी तत्काल भुगतान प्रणाली विकसित करने के लिए बैंक ऑफ नामीबिया (BoN) के साथ एक समझौता किया है. यह समझौता नामीबिया में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. 

3. (b) युवराज सिंह 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. इससे पहले आईसीसी ने क्रिस गेल और उसेन बोल्ट को पुरुष टी20 विश्व कप 2024 ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था. गौरतलब है कि टी20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज़ और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में किया जायेगा.     

4. (b) वैशाली रमेश बाबू 

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने भारत की युवा शतरंज खिलाड़ी वैशाली रमेश बाबू को ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित किया है. कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के बाद वैशाली तीसरी भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर हैं. वैशाली ने पिछले साल स्पेन में लोब्रेगेट ओपन टूर्नामेंट में ग्रैंडमास्टर के लिए जरुरी 2500 ईएलओ अंक हासिल किये थे. 

5. (a) कृष्णा स्वामीनाथन

वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने 01 मई 2024 को नौसेना उपप्रमुख के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. भारतीय नौसेना में उनकी नियुक्ति 01 जुलाई 87 को हुई थी. वह संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में विशेषज्ञ हैं. वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला के पूर्व छात्र है.     

6. (a) एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक ने हाल ही में अमिताभ चौधरी को बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में पुनर्नियुक्त किया है. एक्सिस बैंक बोर्ड ने चौधरी को 1 जनवरी, 2025 से तीन साल के लिए नियुक्त किया है. यह उनका तीन साल का दूसरा विस्तार होगा. चौधरी 2019 में एमडी और सीईओ के रूप में बैंक में शामिल हुए थे. इससे पहले वह एचडीएफसी लाइफ के एमडी और सीईओ थे.

7. (d) यक्षगान     

प्रसिद्ध यक्षगान गायक सुब्रह्मण्य धारेश्वर का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह अपनी शानदार आवाज के लिए 'भगवत श्रेष्ठ' के नाम से प्रसिद्ध थे. सुब्रह्मण्य धारेश्वर ने यक्षगान के क्षेत्र में 46 वर्षों तक सेवा की थी. यक्षगान पारंपरिक लोक नृत्य का रूप है जो कर्नाटक के तटीय जिलों में प्रसिद्ध है. यह लोक नृत्य पड़ोसी राज्य केरल के थेय्यम कला रूप से मिलता है.   

8. (d) हिमाचल प्रदेश

एसजेवीएन लिमिटेड ने हिमाचल प्रदेश के झाकड़ी में 1,500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और बिजली) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. यह  प्रोजेक्ट ग्रीन हाइड्रोजन के साथ 25 किलोवॉट क्षमता के ईंधन सेल के जरिये बिजली भी पैदा करेगा.    

9. (b) सोलोमन द्वीप 

दक्षिण प्रशांत में स्थित सोलोमन द्वीप के नए प्रधानमंत्री के रूप में जेरेमिया मानेले (Jeremiah Manele) को नियुक्त किया गया है. 49 सांसदों वाले मतदान प्रक्रिया में जेरेमिया मानेले को 31 वोट मिले थे.  

10. (d) नामीबिया

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने यूपीआई जैसी तत्काल भुगतान प्रणाली विकसित करने के लिए बैंक ऑफ नामीबिया (BoN) के साथ एक समझौता किया है. यह समझौता नामीबिया में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts