प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(07-05-2024)

1. सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में उड़ान भरने के लिए तैयार हैं, इससे पहले वह कितनी बार अंतरिक्ष की यात्रा कर चुकी है?
(a) एक बार 
(b) दो बार 
(c) तीन बार 
(d) चार बार 

2. भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती प्रतिवर्ष कब मनाई जाती है?
(a) 4 मई
(b) 5 मई
(c) 6 मई
(d) 7 मई

3. इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम के तहत भारत ने कितने देश के चुनाव प्रबंधन निकायों को आमंत्रित किया है?
(a) 20
(b) 23
(c) 26
(d) 30

4. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) भारत 
(b) बांग्लादेश 
(c) इंग्लैंड 
(d) ऑस्ट्रेलिया 

5. किस बॉलीवुड अभिनेत्री को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
(a) कैटरीना कैफ
(b) करीना कपूर खान 
(c) प्रियंका चोपड़ा 
(d) अनुष्का शर्मा 

6. अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने हाल ही में किसे ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित किया?
(a) कोनेरू हम्पी 
(b) वैशाली रमेश बाबू 
(c) निहाल सरीन
(d) रमेशबाबू प्रग्गनानंद

7. भारत सरकार ने किस आईआईटी को स्वदेशी रूप से विकसित कॉम्पैक्ट इन्वर्टर पर पेटेंट से सम्मानित किया?
(a) आईआईटी वाराणसी 
(b) आईआईटी पटना 
(c) आईआईटी दिल्ली 
(d) आईआईटी मुंबई 

8.  डीपीआईआईटी में नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रतिमा सिंह 
(b) राजीव शेखर 
(c) अदिति सिन्हा 
(d) अजय कुमार शर्मा 

9. जेरेमिया मानेले को हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) मालदीव 
(b) सोलोमन द्वीप 
(c) सिंगापुर
(d) नामीबिया

10. हाल ही में किस देश ने अपनी नई करेंसी जारी की है?
(a) दक्षिण अफ्रीका 
(b) जिम्बाब्वे
(c) केन्या 
(d) ईरान 

उत्तर:-

1. (b) दो बार 

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की पहली चालक दल परीक्षण उड़ान में पायलट के रूप में तीसरी बार अंतरिक्ष में उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. बोइंग का स्टारलाइनर फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरेगा. 58 वर्षीय विलियम्स के साथ बुच विल्मोर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करेंगे. 

2. (b) 5 मई

भारत की राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह को उनकी जयंती 5 मई, 2024) पर पुष्पांजलि अर्पित की. उनका जन्म जरनैल सिंह के रूप में हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर जैल सिंह रख लिया था. ज्ञानी ज़ैल सिंह ने 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 तक भारत के सातवें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था.  

3. (b) 23 

निर्वाचन आयोग ने देश में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम (आईईवीपी) के तहत, 23 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों से 75 अंतर्राष्ट्रीय आगंतुकों को आमंत्रित किया है.  इसमें इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स (आईएफईएस) के सदस्य भी शामिल है. इसका उद्देश्य विदेशी प्रबंधन निकायों को भारतीय चुनाव कार्यप्रणालियों से परिचित कराना है.

4. (b) बांग्लादेश 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी महिला टी20 विश्व कप 2024 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. यह महिला टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण होगा जो 3 से 20 अक्टूबर के बीच बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम 6 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी.

5. (b) करीना कपूर खान 

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. करीना कपूर साल 2014 से यूनिसेफ इंडिया के साथ जुड़ी हुई हैं और उन्होंने लड़कियों की शिक्षा, लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर काम किया है. 

6. (b) वैशाली रमेश बाबू 

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने भारत की युवा शतरंज खिलाड़ी वैशाली रमेश बाबू को ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित किया है. कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के बाद वैशाली तीसरी भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर हैं. वैशाली ने पिछले साल स्पेन में लोब्रेगेट ओपन टूर्नामेंट में ग्रैंडमास्टर के लिए जरुरी 2500 ईएलओ अंक हासिल किये थे. 

7. (b) आईआईटी पटना

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-पटना (आईआईटी पटना) को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय की ओर से स्वदेशी रूप से विकसित हल्के, कॉम्पैक्ट और आसानी से ले जाने वाले इन्वर्टर पर पेटेंट से सम्मानित किया गया है. आईआईटी पटना के पास 20 वर्षों के लिए इस टेक्नोलॉजी के कमर्शियल उपयोग पर कॉपीराइट होगा.   

8. (a) प्रतिमा सिंह 

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) में निदेशक के रूप में आईआरएस प्रतिमा सिंह को नियुक्त किया गया है. यह आदेश कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी किया गया था. प्रतिमा सिंह 2009-बैच की भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं. 

9. (b) सोलोमन द्वीप 

दक्षिण प्रशांत में स्थित सोलोमन द्वीप के नए प्रधानमंत्री के रूप में जेरेमिया मानेले (Jeremiah Manele) को नियुक्त किया गया है. 49 सांसदों वाले मतदान प्रक्रिया में जेरेमिया मानेले को 31 वोट मिले थे.  

10. (b) जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे ने देश में लंबे समय से चल रहे मुद्रा संकट के बीच ZiG (जिम्बाब्वे गोल्ड का संक्षिप्त रूप) नामक एक नई मुद्रा लॉन्च की है. इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में लांच किया गया है. साल 2009 के बाद यह छठा मौका है जब देश में नई मुद्रा लांच की गयी है. जिम्बाब्वे एक दक्षिण अफ़्रीकी देश है इसकी राजधानी हरारे है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open Badminton Tournament

The India Open badminton tournament began on January 13 at the Indira Gandhi Indoor Stadium in New Delhi. Two-time Olympic medalist PV Sindh...

Popular Posts