प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(09-05-2024)

1. हाल ही में खबरों में रहा शिंकू-ला पास किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड 
(b) अरुणाचल प्रदेश 
(c) सिक्किम 
(d) हिमाचल प्रदेश 

2. वैश्विक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म वीज़ा ने किसे भारत में नए कंट्री मैनेजर के रूप में नियुक्त किया है?
(a) अभय कुमार 
(b) सुजाई रैना 
(c) विक्रम सक्सेना
(d) दीपक आनंद  

3. हाल ही में 'स्कूल ऑन व्हील्स' पहल किस राज्य में शुरू की गयी?
(a) असम 
(b) मणिपुर 
(c) गुजरात 
(d) हिमाचल प्रदेश 

4. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अभिनव सैनी 
(b) संजीव नौटियाल
(c) अजय कुमार सिन्हा 
(d) अभिषेक कपूर

5. अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 07 मई 
(b) 08 मई 
(c) 09 मई 
(d) 10 मई 

6. जेरेमिया मानेले को हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) मालदीव 
(b) सोलोमन द्वीप 
(c) सिंगापुर
(d) नामीबिया

7. हाल ही में किस देश ने अपनी नई करेंसी जारी की है?
(a) दक्षिण अफ्रीका 
(b) जिम्बाब्वे
(c) केन्या 
(d) ईरान 

8. एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने यूपीआई जैसी सेवाओं के लिए किस अफ़्रीकी देश के साथ समझौता किया है?
(a) दक्षिण अफ्रीका 
(b) घाना 
(c) सेनेगल 
(d) नामीबिया

9. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) भारत 
(b) बांग्लादेश 
(c) इंग्लैंड 
(d) ऑस्ट्रेलिया 

10. किस बॉलीवुड अभिनेत्री को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
(a) कैटरीना कैफ
(b) करीना कपूर खान 
(c) प्रियंका चोपड़ा 
(d) अनुष्का शर्मा 

उत्तर:-

1. (d) हिमाचल प्रदेश 

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) शिंकू-ला टनल (Shinku-La Tunnel) का निर्माण शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इस टनल का निर्माण शिंकू-ला पास के नीचे आवागमन के लिए किया जायेगा. यह निमू-पदम-दारचा रोड (Nimu-Padam-Darcha) लिंक पर स्थित है. शिंकू-ला पास हिमाचल की लाहौल घाटी और लद्दाख की ज़ांस्कर घाटी के बीच 16,580 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.   

2. (b) सुजाई रैना 

वैश्विक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म वीज़ा ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने सुजाई रैना को भारत के लिए नया कंट्री मैनेजर नियुक्त किया है. वहीं संदीप घोष भारत और दक्षिण एशिया के लिए ग्रुप कंट्री मैनेजर के रूप में अपनी भूमिका में बने रहेंगे. 

3. (b) मणिपुर 

मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इंफाल में आयोजित एक समारोह में 'स्कूल ऑन व्हील्स' (School on Wheels) का उद्घाटन किया. इस पहल का उद्देश्य शिविरों में रह रहे बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करना है. इस पहल का संचालन विद्या भारती शिक्षा विकास समिति मणिपुर द्वारा किया जा रहा है.

4. (b) संजीव नौटियाल 

आरबीआई ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में संजीव नौटियाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह वर्तमान में भारतीय जीवन बीमा निगम के स्वतंत्र निदेशक हैं और विभिन्न संगठनों में सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे है. 

5. (b) 08 मई 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर थैलेसीमिया रोग के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस (International Thalassemia Day) प्रतिवर्ष 08 मई को मनाया जाता है. विश्व थैलेसीमिया दिवस की स्थापना साल 1994 में थैलेसीमिया इंटरनेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष और संस्थापक पैनोस एंगलेज़ोस द्वारा की गई थी. थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रक्त विकार है. 

6. (b) सोलोमन द्वीप 

दक्षिण प्रशांत में स्थित सोलोमन द्वीप के नए प्रधानमंत्री के रूप में जेरेमिया मानेले (Jeremiah Manele) को नियुक्त किया गया है. 49 सांसदों वाले मतदान प्रक्रिया में जेरेमिया मानेले को 31 वोट मिले थे.  

7. (b) जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे ने देश में लंबे समय से चल रहे मुद्रा संकट के बीच ZiG (जिम्बाब्वे गोल्ड का संक्षिप्त रूप) नामक एक नई मुद्रा लॉन्च की है. इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में लांच किया गया है. साल 2009 के बाद यह छठा मौका है जब देश में नई मुद्रा लांच की गयी है. जिम्बाब्वे एक दक्षिण अफ़्रीकी देश है इसकी राजधानी हरारे है. 

8. (d) नामीबिया

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने यूपीआई जैसी तत्काल भुगतान प्रणाली विकसित करने के लिए बैंक ऑफ नामीबिया (BoN) के साथ एक समझौता किया है. यह समझौता नामीबिया में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. 

9. (b) बांग्लादेश 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी महिला टी20 विश्व कप 2024 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. यह महिला टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण होगा जो 3 से 20 अक्टूबर के बीच बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम 6 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी.

10. (b) करीना कपूर खान 

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. करीना कपूर साल 2014 से यूनिसेफ इंडिया के साथ जुड़ी हुई हैं और उन्होंने लड़कियों की शिक्षा, लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर काम किया है. 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSSSC Civil Engineering Margdarshika Study Material 2026-27 Hindi Medium

UPSSSC Civil Engineering Margdarshika Study Material 2026-27 Hindi Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts