प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(10-05-2024)

1. 46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक का आयोजन किस शहर में कहां किया जायेगा?
(a) मुंबई
(b) कोच्चि 
(c) चेन्नई 
(d) अहमदाबाद  

2. कुश्ती की वैश्विक संचालन संस्था ने किस भारतीय रेसलर पर बैन लगा दिया है?
(a) दीपक कुमार 
(b) विजय दहिया 
(c) बजरंग पुनिया 
(d) जितेन्द्र कुमार 

3. हाल ही में किस देश ने भारतीयों की वीज़ा फ्री एंट्री की समयसीमा बढ़ा दी है?
(a) वियतनाम
(b) मलेशिया
(c) श्रीलंका 
(d) फ्रांस 

4.  एचडीएफसी लाइफ के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अशोक सिन्हा 
(b) राहुल शेट्टी 
(c) विजय कामथ 
(d) केकी मिस्त्री

5. भारत ने हाल ही में किस देश से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुला लिया है?
(a) मालदीव 
(b) नेपाल 
(c) बांग्लादेश 
(d) ईरान 

6. हाल ही में चर्चा में रहा 'भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख आयोग' किस मंत्रालय के तहत कार्यरत है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय  
(c) संस्‍कृति मंत्रालय 
(d) खान मंत्रालय 

7. भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और बिजली) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत किस राज्य में हुई?
(a) उत्तराखंड 
(b) अरुणाचल प्रदेश 
(c) सिक्किम 
(d) हिमाचल प्रदेश

8. हाल ही में 'स्कूल ऑन व्हील्स' पहल किस राज्य में शुरू की गयी?
(a) असम 
(b) मणिपुर 
(c) गुजरात 
(d) हिमाचल प्रदेश 

9. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अभिनव सैनी 
(b) संजीव नौटियाल
(c) अजय कुमार सिन्हा 
(d) अभिषेक कपूर

10. अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 07 मई 
(b) 08 मई 
(c) 09 मई 
(d) 10 मई 

उत्तर:-

1. (b) कोच्चि 

46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक (एटीसीएम) और पर्यावरण संरक्षण समिति की 26वीं बैठक 20-30 मई को कोच्चि में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में भारत औपचारिक रूप से अंटार्कटिका में एक नए अनुसंधान स्टेशन की स्थापना की घोषणा करेगा. अंटार्कटिका में भारत के दो सक्रिय अनुसंधान केंद्र मैत्री और भारती हैं.   

2. (c) बजरंग पुनिया 

हाल ही में कुश्ती की वैश्विक संचालन संस्था संयुक्त विश्व कुश्ती (UWW) ने भारतीय स्टार रेसलर बजरंग पूनिया को इस साल के अंत तक निलंबित कर दिया है. इससे पहले  राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने डोपिंग टेस्ट से मना किये जाने के बाद उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया था. हालांकि, भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने बजरंग की ट्रेनिंग के लिए लगभग नौ लाख रुपए की मंजूरी किये है.         

3. (c) श्रीलंका 

श्रीलंका ने हाल ही में भारतीयों की वीज़ा फ्री एंट्री की समयसीमा एक बार फिर से बढ़ा दी है. श्रीलंका की इस पहल में भारत, चीन, रूस, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया के नागरिक बिना वीज़ा के 30 दिनों तक श्रीलंका की यात्रा कर सकते है. यह योजना अक्टूबर में शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना है.     

4. (d) केकी मिस्त्री

एचडीएफसी लाइफ के अध्यक्ष के रूप में केकी मिस्त्री (Keki Mistry) की नियुक्ति को बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने दीपक पारेख का स्थान लिया है. वह हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) लिमिटेड के उपाध्यक्ष और सीईओ थे. 

5. (a) मालदीव 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही मालदीव से भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी की घोषणा की है. भारतीय सैन्यकर्मी मालदीव में मानवीय और चिकित्सा निकासी सेवाएं प्रदान करने के लिए दो हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान का संचालन कर रहे थे. मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व वाली मालदीव सरकार ने औपचारिक रूप से भारत से अपनी सेना वापस बुलाने का अनुरोध किया था. 

6. (c) संस्‍कृति मंत्रालय 

केन्द्रीय संस्‍कृति मंत्रालय के तहत कार्यरत भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख आयोग (आईएचआरसी) ने एक नया लोगो और आदर्श वाक्य अपनाया है. यह अभिलेखीय मामलों पर एक शीर्ष सलाहकार निकाय है. इसकी स्थापना साल 1919 में की गयी थी. 

7. (d) हिमाचल प्रदेश

एसजेवीएन लिमिटेड ने हिमाचल प्रदेश के झाकड़ी में 1,500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और बिजली) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. यह  प्रोजेक्ट ग्रीन हाइड्रोजन के साथ 25 किलोवॉट क्षमता के ईंधन सेल के जरिये बिजली भी पैदा करेगा.    

8. (b) मणिपुर 

मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इंफाल में आयोजित एक समारोह में 'स्कूल ऑन व्हील्स' (School on Wheels) का उद्घाटन किया. इस पहल का उद्देश्य शिविरों में रह रहे बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करना है. इस पहल का संचालन विद्या भारती शिक्षा विकास समिति मणिपुर द्वारा किया जा रहा है.

9. (b) संजीव नौटियाल 

आरबीआई ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में संजीव नौटियाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह वर्तमान में भारतीय जीवन बीमा निगम के स्वतंत्र निदेशक हैं और विभिन्न संगठनों में सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे है. 

10. (b) 08 मई 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर थैलेसीमिया रोग के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस (International Thalassemia Day) प्रतिवर्ष 08 मई को मनाया जाता है. विश्व थैलेसीमिया दिवस की स्थापना साल 1994 में थैलेसीमिया इंटरनेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष और संस्थापक पैनोस एंगलेज़ोस द्वारा की गई थी. थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रक्त विकार है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICC Men's Player of the Month December 2025

Australian fast bowler Mitchell Starc has capped off a memorable home season with a major individual honor. For his outstanding performance ...

Popular Posts