प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(23-05-2024)

1. ट्रेवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2024 हाल ही में किस संस्था द्वारा जारी किया गया?
(a) यूनेस्को 
(b) वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम
(c) वर्ल्ड बैंक 
(d) यूएनडीपी

2. हाल ही में किन यूरोपीय देश ने फिलिस्तीन को देश का दर्जा दिया है?
 (a) नॉर्वे, आयरलैंड और स्पेन 
(b) नॉर्वे, पुर्तगाल और फ़्रांस 
(c) जर्मनी, ग्रीस और इटली  
(d) नॉर्वे, पुर्तगाल और स्पेन 

3. विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की दीप्ति जीवनजी ने कौन-सा पदक जीता?
(a) स्वर्ण 
(b) रजत 
(c) कांस्य 
(d) कोई नहीं   

4. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 20 मई 
(b) 21 मई 
(c) 22 मई 
(d) 23 मई  

5. हाल ही में किस संस्थान ने 'उत्तर भारत में वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य प्रभावों पर एक अनुसंधान रिपोर्ट पेश की है?
(a) आईआईटी मुंबई 
(b) आईआईटी दिल्ली   
(c) आईआईटी जयपुर 
(d) आईआईटी वाराणसी 

6. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) भारत 
(b) बांग्लादेश 
(c) इंग्लैंड 
(d) ऑस्ट्रेलिया 

7. किस बॉलीवुड अभिनेत्री को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
(a) कैटरीना कैफ
(b) करीना कपूर खान 
(c) प्रियंका चोपड़ा 
(d) अनुष्का शर्मा 

8. हाल ही में खबरों में रहा शिंकू-ला पास किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड 
(b) अरुणाचल प्रदेश 
(c) सिक्किम 
(d) हिमाचल प्रदेश 

9. वैश्विक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म वीज़ा ने किसे भारत में नए कंट्री मैनेजर के रूप में नियुक्त किया है?
(a) अभय कुमार 
(b) सुजाई रैना 
(c) विक्रम सक्सेना
(d) दीपक आनंद  

10.  एचडीएफसी लाइफ के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अशोक सिन्हा 
(b) राहुल शेट्टी 
(c) विजय कामथ 
(d) केकी मिस्त्री

उत्तर:-

1. (b) वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम

हाल ही में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम (WEF) द्वारा जारी ट्रेवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2024 में भारत 39वें स्थान पर है. वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की इस वार्षिक रिपोर्ट में यूएस शीर्ष पर है. भारत लोअर मिडिल इनकम कैटेगरी में दक्षिण एशिया में टॉप पर है. साल 2021 में जारी इस रैंकिंग में भारत 54वें स्थान पर था. 

2. (a) नॉर्वे, आयरलैंड और स्पेन 

नॉर्वे, आयरलैंड और स्पेन ने हाल ही में एक ऐतिहासिक कदम में फिलिस्तीन को स्टेट (देश) का दर्जा दे दिया है. इस फैसले के विरोध में इज़राइल ने नॉर्वे और आयरलैंड से अपने राजदूतों को वापस बुलाने का आदेश दिया है. नार्वे के प्रधान मंत्री जोनास गहर स्टोरे ने अपने फैसले में कहा कि 28 मई से आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी.  

3. (a) स्वर्ण 

भारत की दीप्ति जीवनजी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर टी20 वर्ग दौड़ में 55.07 सेकेंड के विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. दीप्ति ने पेरिस में चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में अमेरिकी ब्रीना क्लार्क के पिछले विश्व रिकॉर्ड (55.12 सेकंड) को तोड़ दिया. तुर्की की आयसेल ओन्डर 55.19 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रही. 

4. (c) 22 मई 

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस हर साल 22 मई को मनाया जाता है. साल 2000 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. पहली बार यह दिवस 22 मई 2001 को मनाया गया था. यह दिवस जैविक संपदा की सुरक्षा और नीति निर्माताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. 

5. (c) आईआईटी जयपुर 

हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर के शोधकर्ताओं  ने नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में एक शोध प्रकाशित किया है, जिसमें उत्तर भारत में मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पर्टिकुलेट मैटर (पीएम) के स्रोतों और संरचना के बारें में बताया गया है. इस शोध में भारतीय पीएम की ऑक्सीडेटिव क्षमता चीनी और यूरोपीय शहरों से पांच गुना तक अधिक बताई गयी है. 

6. (b) बांग्लादेश 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी महिला टी20 विश्व कप 2024 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. यह महिला टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण होगा जो 3 से 20 अक्टूबर के बीच बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम 6 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी.

7. (b) करीना कपूर खान 

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. करीना कपूर साल 2014 से यूनिसेफ इंडिया के साथ जुड़ी हुई हैं और उन्होंने लड़कियों की शिक्षा, लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर काम किया है. 

8. (d) हिमाचल प्रदेश 

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) शिंकू-ला टनल (Shinku-La Tunnel) का निर्माण शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इस टनल का निर्माण शिंकू-ला पास के नीचे आवागमन के लिए किया जायेगा. यह निमू-पदम-दारचा रोड (Nimu-Padam-Darcha) लिंक पर स्थित है. शिंकू-ला पास हिमाचल की लाहौल घाटी और लद्दाख की ज़ांस्कर घाटी के बीच 16,580 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.   

9. (b) सुजाई रैना 

वैश्विक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म वीज़ा ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने सुजाई रैना को भारत के लिए नया कंट्री मैनेजर नियुक्त किया है. वहीं संदीप घोष भारत और दक्षिण एशिया के लिए ग्रुप कंट्री मैनेजर के रूप में अपनी भूमिका में बने रहेंगे. 

10. (d) केकी मिस्त्री

एचडीएफसी लाइफ के अध्यक्ष के रूप में केकी मिस्त्री (Keki Mistry) की नियुक्ति को बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने दीपक पारेख का स्थान लिया है. वह हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) लिमिटेड के उपाध्यक्ष और सीईओ थे. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UP TGT/LT Grade English 17 Sets Solved Papers & Practice Book

UP TGT/LT Grade English 17 Sets Solved Papers & Practice Book Purchase Book Online Click Here

Popular Posts