1. एएफसी महिला एशिया कप 2026 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
(a) भारत
(b) जापान
(c) मलेशिया
(d) ऑस्ट्रेलिया
2. हाल ही में माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला कौन है?
(a) ज्योति रात्रे
(b) सोनी कुमारी
(c) आशालता सिन्हा
(d) अरुणिमा चौधरी
3. हाल ही में किस भारतीय मूल के प्रोफेसर को खगोल विज्ञान में प्रतिष्ठित शॉ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) श्रीनिवास आर. कुलकर्णी
(b) अशोक मोहंती
(c) विवेक आर रंजन
(d) चंद्रकांत आर नारायण
4. जनरल टू लैम को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया?
(a) वियतनाम
(b) केन्या
(c) थाईलैंड
(d) मंगोलिया
5. संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति ने किस देश के राजदूत को प्रथम श्रेणी स्वतंत्रता पदक प्रदान किया?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) पराग्वे
(d) पुर्तगाल
6. हाल ही में इंग्लैंड के किस क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की?
(a) जोस बटलर
(b) आदिल रशीद
(c) मोईन अली
(d) जेम्स एंडरसन
7. पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष रेसलर कौन बने है?
(a) अमन सहरावत
(b) विवेक चोपड़ा
(c) दीपक दहिया
(d) बजरंग पुनिया
8. भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास 'शक्ति' के 7वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
(a) उत्तराखंड
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) मेघालय
9. हाल ही में भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर कौन बने है?
(a) विदित गुजराती
(b) गुकेश डी
(c) वैशाली रमेशबाबू
(d) पी शायमनिखिल
10. किसने अपने अपने पहले चीफ एआई ऑफिसर के रूप में डेविड साल्वाजिनिनी को नियुक्त किया है?
(a) टेस्ला
(b) यूएन
(c) नासा
(d) गूगल
उत्तर:-
1. (d) ऑस्ट्रेलिया
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने हाल ही में महिला एशियाई कप के 2026 और 2029 के मेजबानों की घोषणा कर दी है. साल 2026 में यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया और साल 2029 में उज्बेकिस्तान की मेजबानी में आयोजित किया जायेगा. एएफसी कार्यकारी समिति ने बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित बैठक में इसकी घोषणा की.
2. (a) ज्योति रात्रे
हाल ही में पर्वतारोही ज्योति रात्रे माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला बन गईं है. 55 वर्षीय रात्रे मध्य प्रदेश की रहने वाली है. इससे पहले साल 19 मई, 2018 को 'माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला' 53 वर्षीय संगीता बहल थी. रात्रे का दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने का यह दूसरा प्रयास था. साल 2023 में, खराब मौसम के कारण उन्हें 8,160 मीटर से वापस लौटना पड़ा था.
3. (a) श्रीनिवास आर. कुलकर्णी
खगोल विज्ञान के क्षेत्र में उनकी अभूतपूर्व योगदान के लिए, भारतीय मूल के प्रोफेसर श्रीनिवास आर. कुलकर्णी को 2024 के लिए खगोल विज्ञान में प्रतिष्ठित शॉ पुरस्कार (Shaw Prize) से सम्मानित किया गया है. वर्तमान में वह कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक) में प्रोफेसर पद पर कार्यरत है. उन्होंने अपनी पीएच.डी. 1983 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से की थी. शॉ प्राइज, खगोल क्षेत्र में दिया जाने वाला एक महत्वपूर्ण अवार्ड है.
4. (a) वियतनाम
वियतनामी संसद ने हाल ही में जनरल टू लैम (General To Lam) को देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया है. उन्हें वियतनाम की संसद-नेशनल असेंबली द्वारा 2026 तक के कार्यकाल के लिए चुना गया. वियतनाम में एकल पार्टी (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ वियतनाम) शासन व्यवस्था है. वियतनाम एक दक्षिण पूर्व एशियाई देश है.
5. (c) पराग्वे
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति ने देश में राजदूत के रूप में अपने कार्यकाल की समाप्ति के अवसर पर पराग्वे के राजदूत जोस अगुएरो अविला (Jose Aguero Avila) को प्रथम श्रेणी स्वतंत्रता पदक प्रदान किया. पैराग्वे, दक्षिण अमेरिका की एक लैंडलॉक्ड कंट्री है.
6. (d) जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जाने वाले टेस्ट के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. जुलाई में 42 साल के होने वाले एंडरसन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने 700 विकेट लिए हैं, जो टेस्ट इतिहास में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है. वहीं जिमी के नाम वनडे में 269 विकेट दर्ज है.
7. (a) अमन सहरावत
अमन सहरावत 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान बन गए हैं. एशियाई चैंपियन सहरावत ने इस्तांबुल, तुर्किये में विश्व कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में पेरिस कोटा हासिल किया.
8. (d) मेघालय
भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास 'शक्ति' (Exercise SHAKTI) के 7वें संस्करण का आयोजन मेघालय के उमरोई में किया जा रहा है. यह सैन्य अभ्यास 13 से 26 मई 2024 तक आयोजित किया जा रहा है. सैन्य अभ्यास 'शक्ति' दोनों देशों के बीच प्रत्येक दो वर्ष के अंतराल पर किया जाता है. इसका पिछला संस्करण नवंबर 2021 में फ्रांस में आयोजित किया गया था.
9. (d) पी शायमनिखिल
पी शायमनिखिल (P Shyaamnikhil) भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर बन गए है. उन्होंने दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में अपना तीसरा और अंतिम जीएम नॉर्म पूरा किया. इसके साथ ही उनका का 12 साल का इंतजार भी खत्म हो गया. 31 वर्षीय शायमनिखिल ने साल 2012 में 2500 ईएलओ रेटिंग अंक हासिल किए थे लेकिन ग्रैंडमास्टर मानदंड के लिए जरुरी रेटिंग के लिए उन्हें 12 साल तक इंतजार करना पड़ा.
10. (c) नासा
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने डेविड साल्वाग्निनी (David Salvagnini) को अपने पहले चीफ एआई ऑफिसर (Chief AI Officer) के रूप में नियुक्त किया है. इससे पहले डेविड साल्वाजिनिनी नासा के मुख्य डेटा अधिकारी थे.