प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(27-05-2024)

1. आरबीआई ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट को किस दर पर बरक़रार रखा है?
(a) 6.00 
(b) 6.20 
(c) 6.50 
(d) 6.75

2. विश्व बैंक समूह ने हाल ही में किसे आर्थिक सलाहकार पैनल का सदस्य नियुक्त किया है?
(a) अमिताभ कान्त 
(b) राजीव सिन्हा 
(c) राकेश मोहन 
(d) अजय मोहन सिंह 

3. 15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया?
(a) रिलायंस इंडस्ट्री 
(b) एसजेवीएन लिमिटेड 
(c) अडानी ग्रीन 
(d) टाटा टेलिकॉम

4. कार्गो वॉल्यूम के मामले में भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन-सा बन गया है?
(a) दीनदयाल बंदरगाह 
(b) पारादीप बंदरगाह 
(c) कांडला बंदरगाह
(d) मैंगलोर बंदरगाह

5. हाल ही में अब्देल-फतह अल-सिसी ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
(a) कतर
(b) मिस्र
(c) बहरीन 
(d) मलेशिया

6. हाल ही में भारत के शीर्ष रैंक वाले शतरंज खिलाड़ी कौन बने है?
(a) विश्वनाथन आनंद 
(b) अर्जुन एरिगैसी 
(c) डी. गुकेश
(d) आर. प्रग्गनानंद

7. हाल ही में चर्चा में रहा 'ऑपरेशन संकल्प' निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) समुद्री सुरक्षा
(b) बाल शिक्षा 
(c) साइबर सुरक्षा 
(d) जनजातीय विकास 

8. कांगो की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) बिंटौ कीटा
(b) जूडिथ सुमिनवा तुलुका
(c) सामा लुकोंडे 
(d) इनमें से कोई नहीं

9. टी20 क्रिकेट में 7,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर कौन बने है?
(a) एमएस धोनी 
(b) ईशान किशन 
(c) ऋषभ पंत
(d) दिनेश कार्तिक 

10. पीआईबी की प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) अम्बिका सोनी 
(b) स्मृति ईरानी
(c) शेफाली बी. शरण 
(d) अभय सिंह 

उत्तर:-

1. (c) 6.50 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज प्रमुख ब्याज दरों पर मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसले की घोषणा की. आरबीआई ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने 5:1 बहुमत से नीतिगत दर पर फैसला लिया है. 

2. (c)  राकेश मोहन 

विश्व बैंक समूह ने हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन को आर्थिक सलाहकार पैनल का सदस्य नियुक्त किया है. नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक प्रोग्रेस (सीएसईपी) ने यह जानकारी दी है. वर्तमान में, मोहन प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अंशकालिक सदस्य भी हैं.

3. (b) एसजेवीएन लिमिटेड 

निर्माण उद्योग विकास परिषद द्वारा स्थापित 15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा पुरस्कार 2024 में एसजेवीएन लिमिटेड ने दो प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं. एसजेवीएन को 'सामाजिक विकास और प्रभाव पैदा करने के लिए अचिवेमेंट अवार्ड और 'सीआईडीसी पार्टनर्स इन प्रोग्रेस ट्रॉफी' से सम्मानित किया गया.  
4. (b) पारादीप बंदरगाह 

ओडिशा में राज्य के स्वामित्व वाला पारादीप बंदरगाह वित्त वर्ष 2024 में 145.38 मिलियन टन कार्गो थ्रूपुट के साथ कार्गो वॉल्यूम के मामले में भारत का सबसे बड़ा प्रमुख बंदरगाह बन गया है. इस मामले में पोर्ट ने गुजरात में दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को पीछे छोड़ दिया है. 

5. (b) मिस्र

अब्देल-फतह अल-सिसी (Abdel Fattah El-Sisi) ने मिस्र के राष्ट्रपति के रूप  में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए  शपथ ली. राष्ट्रपति सिसी ने दिसंबर 2023 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 88.6% वोटों से जीत हासिल की थी. इसी के साथ अल-सिसी साल 2030 तक अरब क्षेत्र के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश के राष्ट्रपति रहेंगे. 

6. (b) अर्जुन एरिगैसी 

भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी (Arjun Erigaisi) भारत के शीर्ष रैंक वाले शतरंज खिलाड़ी बन गए है. 2756 की मानक रेटिंग के साथ, एरीगैसी दुनिया में नौवें स्थान पर है. उन्होंने इस मामले में पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ा है. FIDE रैंकिंग में 21 वर्षीय अर्जुन के बाद दूसरे भारतीय रैंकर विश्वनाथन आनंद है. 

7. (a) समुद्री सुरक्षा

भारतीय नौसेना ने भारतीय जहाजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी में 'ऑपरेशन संकल्प' शुरू किया है. समुद्री क्षेत्र में बढ़ते तनाव के जवाब में शुरू किया गया भारतीय नौसेना का ऑपरेशन संकल्प एक सफल प्रयास है. 

8. (b) जूडिथ सुमिनवा तुलुका

अफ़्रीकी देश कांगो ने जूडिथ सुमिनवा तुलुका (Judith Suminwa Tuluka) को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. तुलुका की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब रवांडा की सीमा से लगे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. कांगो एक मध्य अफ़्रीकी देश है इसकी राजधानी किंशासा है.     

9. (a) एमएस धोनी 

महान भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी टी20 क्रिकेट में 7,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए है. धोनी ने यह उपलब्धि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ हासिल की. विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के नाम है जिन्होंने अभी तक 8,578 रन बनाए है.      

10. (c) शेफाली बी. शरण 

पत्र सूचना कार्यालय (PIB) की प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल के रूप में शेफाली बी. शरण ने पदभार ग्रहण किया है. शरण भारतीय सूचना सेवा की 1990 बैच के अधिकारी हैं. पीआईबी सरकारी नीतियों सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जानकारी प्रसारित करने के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है.  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

C-DAC has launched Dhruv64, the country's first fully indigenous microprocessor

India has achieved a historic milestone with the launch of Dhruva64. This is the country's first fully indigenous 1.0 GHz, 64-bit dual-c...

Popular Posts