प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(28-05-2024)

1. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार, 2023 में रक्षा पर सर्वाधिक खर्च करने वाला चौथा देश कौन है? 
(a) चीन
(b) भारत 
(c) फ्रांस 
(d) यूएसए

2. सी-डॉट ने 5G नेटवर्क की दक्षता बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) आईआईटी वाराणसी 
(b) आईआईटी जोधपुर 
(c) आईआईटी मुंबई 
(d) आईआईटी दिल्ली 

3. टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने किस बैंक के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है?
(a) एक्सिस बैंक 
(b) एसबीआई
(c) एचडीएफसी
(d) इंडियन बैंक 

4. तीरंदाजी विश्व कप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) मलेशिया 
(b) चीन
(c) दक्षिण कोरिया 
(d) भारत  

5. प्रबोवो सुबियांतो को किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) जापान 
(b) चीन 
(c) इंडोनेशिया 
(d) वियतनाम

6. भारतीय नौसेना की पूर्वी नौसेना कमान 'पूर्वी लहर अभ्यास' का संचालन किया, पूर्वी कमान का मुख्यालय कहां है?
(a) चेन्नई 
(b) विशाखापत्तनम
(c) कटक 
(d) कोच्चि 

7. भातीय मिल्क ब्रांड 'नंदिनी' आगामी टी20 क्रिकेट विश्व कप में किन दो टीमों का स्पांसर बना है?
(a) स्कॉटलैंड और इंग्लैंड 
(b) स्कॉटलैंड और आयरलैंड 
(c) नेपाल और श्रीलंका 
(d) यूएसए और बांग्लादेश 

8. 'राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड' के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विजय कुमार सिंह 
(b) अनिरुद्ध प्रसाद 
(c) नलिन प्रभात
(d) मनोज कुमार शर्मा 

9. एसीसी पैराकेनो एशियाई चैम्पियनशिप 2024 में किस भारतीय ने दो स्वर्ण पदक जीते?
(a) अनामिका सिंह 
(b) रागिनी विश्वास 
(c) प्राची यादव 
(d) इनमें से कोई नहीं 

10. हाल ही में शंघाई ग्रां प्री का ख़िताब किसने जीता?
(a) फर्नांडो अलोंसो
(b) लुईस हैमिल्टन
(c) मैक्स वेरस्टैपेन
(d) डेनियल रिकियार्डो

उत्तर:-

1. (b) भारत 

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार, साल 2023 में 83.6 अरब डॉलर के सैन्य खर्च के साथ, भारत दुनिया में रक्षा पर सबसे अधिक खर्च करने वाला चौथा देश था. SIPRI के नवीनतम डेटा के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और रूस दुनिया में सैन्य खर्च करने वाले शीर्ष तीन देश थे. रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन 2023 में आठवां सबसे बड़ा सैन्य खर्च करने वाला देश बन गया. 

2. (b) आईआईटी जोधपुर 

सेंटर फॉर डवलेपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने 5G और उससे आगे के नेटवर्क की दक्षता बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत एआई का उपयोग करके एक स्वचालित सेवा प्रबंधन प्रणाली विकसित करने पर फोकस किया जायेगा. सी-डॉट भारत सरकार के स्वामित्व वाला एक दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास केंद्र है. 

3. (d) इंडियन बैंक 

भारत की प्रमुख सौर ऊर्जा कंपनी और टाटा पावर के की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने अग्रणी बैंक इंडियन बैंक के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है. इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत वित्तपोषण समाधान प्रदान करके आवासीय उपभोक्ताओं के बीच सोलर रूफ सिस्टम को बढ़ावा देना है. 

4. (b) चीन

तीरंदाजी विश्व कप 2024 का आयोजन चीन के शंघाई में किया जा रहा है. तरूणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव की भारतीय तिकड़ी ने पुरुष रिकर्व फाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया है. वहीं ज्योति सुरेखा वेन्नम स्टेज I में महिलाओं के कंपाउंड क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं. 

5. (c) इंडोनेशिया 

प्रबोवो सुबियांतो को इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह देश के रक्षा मंत्री थे. सुबियांतो अक्टूबर में जोको विडोडो का स्थान लेंगे. इंडोनेशिया में राष्ट्रपति का कार्यकाल पाँच वर्ष का होता है और राष्ट्रपति को दोबारा चुना जा सकता है. 

6. (b) विशाखापत्तनम

भारतीय नौसेना ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान के नेतृत्व में पूर्वी समुद्र-तट पर 'पूर्वी लहर अभ्यास' (Exercise Poorvi Lehar) का संचालन किया. इसका उद्देश्य क्षेत्र की समुद्री सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के क्रम में भारतीय नौसेना की तैयारियों के मूल्यांकन करना है. पूर्वी नौसेना कमान भारतीय नौसेना की तीन कमांड-स्तरीय संरचनाओं में से एक है. इसका मुख्यालय विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में है. 

7. (b) स्कॉटलैंड और आयरलैंड 

भातीय मिल्क ब्रांड 'नंदिनी' आगामी टी20 क्रिकेट विश्व कप में स्कॉटलैंड और आयरलैंड की नेशनल क्रिकेट टीम का स्पांसर घोषित किया गया है. कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF), नंदिनी ब्रांड के डेयरी प्रोडक्ट्स के लिये प्रसिद्ध है. टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्ट इंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की सह-मेजबानी में 1-29 जून तक आयोजित किया जायेगा.    

8. (c) नलिन प्रभात

हाल ही में आईपीएस नलिन प्रभात को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभात वर्तमान में सीआरपीएफ में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.  

9. (c) प्राची यादव 

मध्य प्रदेश की शीर्ष पैरा कैनोअर प्राची यादव ने टोक्यो, जापान में आयोजित एसीसी पैराकेनो एशियन चैम्पियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक जीते है. ग्वालियर की रहने वाली प्राची ने महिला KL2 और महिला VL2 कैटेगरी में मेडल जीता. प्राची को साल 2023 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. 

10. (c) मैक्स वेरस्टैपेन

तीन बार के डिफेंडिंग चैंपियन रेड बुल के मैक्स वेरस्टैपेन (Max Verstappen) ने शंघाई ग्रां प्री 2024 का टाइटल अपने नाम कर लिया. इस सीज़न में पांच रेसों में यह उनकी चौथी जीत और पिछले सीज़न में पिछले 27 रेसों में उनकी 23वीं जीत थी. अगली ग्रां प्री रेस 5 मई को मियामी (यूएसए) में आयोजित की जाएगी. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Paraakram Divas 2025

"Parakram Diwas" (Courage Day) is celebrated every year on 23rd January. This day is celebrated as the birth anniversary of Netaji...

Popular Posts