राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस 2024

  • यह 21 मई, 1991 को प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की याद में प्रतिवर्ष 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।
  • राजीव गांधी की चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में LTTE (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम) के एक आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी।
  • राजीव गांधी ने 31 अक्टूबर 1984 को अपनी मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री का पद संभाला था।
  • 1987 में राजीव गांधी ने शांति स्थापित करने के लिए भारतीय शांति सेना को श्रीलंका भेजा था।
  • आतंकवाद के गंभीर परिणामों और शांति, एकता और सुरक्षा बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

World Cadets Chess Championship

Hyderabad's Divith Reddy became the champion of the Under-8 World Cadets Chess Championship. He scored 9/11 points, equal with compatrio...

Popular Posts