डीआरडीओ ने रुद्रम-II मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया

  • डीआरडीओ ने रुद्रम-II हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया।
  • यह मिसाइल ओडिशा के तट से भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एसयू-30 एमके-I विमान से दागी गई थी।
  • मिसाइल परीक्षण ने सभी परीक्षण उद्देश्यों को पूरा किया। मिसाइल के प्रदर्शन को डेटा के माध्यम से मान्य किया गया।
  • रक्षा मंत्री ने सफल परीक्षण उड़ान के लिए आईएएफ, डीआरडीओ और उद्योग को बधाई दी।
  • रुद्रम-II एक ठोस प्रणोदक हवा से प्रक्षेपित मिसाइल है। इसे हवा से सतह पर मार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने रुद्रम-II एंटी-रेडिएशन सुपरसोनिक मिसाइल विकसित की है।
  • रुद्रम मिसाइल पहली स्वदेशी रूप से विकसित एंटी-रेडिएशन मिसाइल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts