प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(05-06-2024)

1. फिनटेक फर्म भारतपे ने किसे पूर्णकालिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है?
(a) सुहैल समीर 
(b) नलिन नेगी 
(c) राजीव सिन्हा 
(d) रवि सिंह 

2. दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की लिस्ट में दिल्ली एयरपोर्ट की रैंक क्या है?
(a) 9वां  
(b) 10वां  
(c) 11वां  
(d) 12वां  

3. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस दिन को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में घोषित किया है?
(a) 15 मई 
(b) 18 मई 
(c) 20 मई 
(d) 25 मई 

4. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की एमडी कौन है, जिन्हें दूसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना गया?
(a) सौम्या स्वामीनाथन
(b) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा 
(c) गीता गोपीनाथ 
(d) अंशुला कांत

5. हाल ही में सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) आदेश कुमार पाण्डेय 
(b) अनुराग कुमार
(c) नमन ओझा 
(d) अभिषेक सिन्हा  

6. हाल ही में जारी वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40

7. राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी,भोपाल का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जस्टिस अशोक कुमार 
(b) जस्टिस दीपक मिश्रा 
(c) जस्टिस अनिरुद्ध बोस
(d) जस्टिस अजय चावला  

8. भारतीय नौसेना के अगले प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) आर के धवन  
(b) करमबीर सिंह 
(c) दिनेश कुमार त्रिपाठी 
(d) आर हरिकुमार 

9. स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड किसे मिला?
(a) चांगी हवाई अड्डा (सिंगापुर) 
(b) टोक्यो हानेडा हवाई अड्डा
(c) हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दोहा)  
(d) दुबई हवाई अड्डा

10. हाल ही में भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की आपूर्ति किस देश को कर रहा है?
(a) नेपाल 
(b) फिलीपींस
(c) थाईलैंड
(d) बांग्लादेश 

उत्तर:-

1. (b) नलिन नेगी 

फिनटेक फर्म भारतपे ने अपने अंतरिम सीईओ और मुख्य वित्तीय अधिकारी नलिन नेगी को पूर्णकालिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया है. जनवरी 2023 में तत्कालीन सीईओ सुहैल समीर के पद से हटने के बाद नेगी को अंतरिम सीईओ का प्रभार दिया गया था. 28 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ नेगी साल 2022 में भारतपे में शामिल हुए थे. 

2. (b) 10वां  

एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) वर्ल्ड ने हाल ही में दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की लिस्ट जारी की है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) की 10वीं रैंक है. अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शीर्ष स्थान पर है और इसके बाद पहली बार दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो डलास फोर्थ वर्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को पछाड़कर दूसरे स्थान पर कब्जा किया है. इस रैंकिंग में लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा चौथे और टोक्यो का हानेडा हवाई अड्डा पांचवें स्थान पर है.

3. (d) 25 मई 

एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में घोषित किया है. दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन के रूप में घोषित किया गया. यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र में लीबिया के स्थायी प्रतिनिधि ताहेर एम. अल-सोनी ने पेश किया जिसे 193 सदस्यीय महासभा ने सर्वसम्मति से पारित किया.        

4. (b) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा 

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 1 अक्टूबर, 2024 से शुरू होने वाले दूसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) को प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया है. बुल्गारिया की क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने 2019 से आईएमएफ की एमडी के रूप में कार्यरत है.

5. (b) अनुराग कुमार

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी एक आदेश के तहत, अनुराग कुमार (आईपीएस) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. सीबीआई में संयुक्त निदेशक के पद पर अनुराग की नियुक्ति पांच साल के संयुक्त कार्यकाल के लिए यानी 24 फरवरी, 2027 तक की गयी है.  

6. (a) 10

हाल ही में शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने 'विश्व साइबर अपराध सूचकांक' जारी किया है. नए शोध के अनुसार, भारत साइबर अपराध में 10वें स्थान पर है इसके तहत दुनिया के लगभग 100 देशों की रैंकिंग तैयार की गयी है.  इस सूची में रूस शीर्ष पर है और उसके बाद यूक्रेन, चीन, अमेरिका, नाइजीरिया और रोमानिया हैं. उत्तर कोरिया रैंकिंग में सातवें स्थान पर है. 

7. (c) जस्टिस अनिरुद्ध बोस

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस को राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (एनजेएसी), भोपाल का निदेशक नियुक्त किया है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की. एनजेएसी की स्थापना 1993 में की गयी थी. यह भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत संचालित संस्था है.    

8. (c) दिनेश कुमार त्रिपाठी 

वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी को नौसेना स्टाफ के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. वह 30 अप्रैल, 2024 को कार्यभार संभालेंगे. वर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार सेवा से रिटायर होने वाले है. त्रिपाठी वर्तमान में नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. 

9. (c) हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दोहा)  

दोहा के हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (HIA) स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट्स अवार्ड्स 2024 (Skytrax World Airport Awards) में बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड अपने नाम किया. हमाद एयरपोर्ट ने 12 बार के चैंपियन, सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे को पछाड़कर यह अवार्ड अपने नाम किया. साथ ही लगातार दूसरी बार खरीदारी के लिए सबसे बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड भी जीता. भारत का दिल्ली एयरपोर्ट बेस्ट एयरपोर्ट लिस्ट में 36वें नंबर पर रहा.  

10. (b) फिलीपींस

हाल ही में 375 मिलियन डॉलर के समझौते के तहत  भारत ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के पहले बैच की आपूर्ति की. फिलीपींस ने भारत के साथ जनवरी 2022 में यह डील की थी. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें 2.8 मैक या ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना अधिक गति से फायर होती है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB NTPC CBT Stage I & II Vol-3 General Awareness English Medium 2025

RRB NTPC CBT Stage I & II Vol-3 General Awareness English Medium 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts