प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(06-06-2024)

1. रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के लिए समर्पित टेली मानस सेल स्थापित करने के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है?
(a) नीति आयोग 
(b) विश्व स्वास्थ्य संगठन  
(c) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 
(d) विश्व बैंक 

2. हाल ही में नीले रंग की चींटी की नई प्रजाति की खोज किस राज्य में की गयी है?
(a) असम 
(b) सिक्किम 
(c) अरुणाचल प्रदेश 
(d) मेघालय 

3. क्लाउडिया शीनबाम किस देश की पहली महिला निर्वाचित राष्ट्रपति बनी है?
(a) पनामा 
(b) मेक्सिको 
(c) ब्राजील 
(d) अर्जेंटीना 

4. हाल ही में किस देश ने आधिकारिक तौर पर अपनी अंतरिक्ष एजेंसी लांच की है?
(a) दक्षिण कोरिया 
(b) ब्राजील 
(c) पाकिस्तान 
(d) केन्या 

5. विश्व पर्यावरण दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 3 जून 
(b) 4 जून 
(c) 5 जून 
(d) 6 जून 

6. हाल ही में किस देश ने इजरायली पासपोर्ट धारकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) मालदीव 
(b) भारत 
(c) नेपाल 
(d) भूटान 

7. डीआरडीओ ने हाल ही में रुद्रएम-II मिसाइल का सफल परीक्षण किया, यह किस प्रकार की मिसाइल है?
(a) सतह से सतह 
(b) हवा से सतह 
(c) हवा से हवा 
(d) इनमें से कोई नहीं

8. बहु-राष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'रेड फ्लैग 24' का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(a) भारत 
(b) जापान 
(c) फ्रांस 
(d) यूएसए 

9. संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली महिला स्थायी प्रतिनिधि कौन थी जो रिटायर हो गयी है?
(a) प्रांजल पाटिल
(b) श्वेता अग्रवाल
(c) रुचिरा कंबोज 
(d) सृष्टि जयन्त देशमुख

10. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अगली वार्षिक आम बैठक की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
(a) भारत 
(b) चीन 
(c) यूएसए 
(d) जर्मनी 

उत्तर:-

1. (c) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के लिए समर्पित टेली मानस सेल स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. विशेष टेली मानस सेल देश के सभी सशस्त्र बलों के लिए एक विशेष मानसिक स्वास्थ्य सहायता हेल्पलाइन के रूप में काम करेगी. सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 51 टेली मानस सेल कार्यरत हैं.

2. (c) अरुणाचल प्रदेश 

भारतीय शोधकर्ताओं ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के "जैव विविधता हॉटस्पॉट" सियांग घाटी में एक विशिष्ट प्रकार की नीले रंग की चींटी की प्रजाति की खोज की है. अशोक ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन इकोलॉजी एंड द एनवायरनमेंट (एटीआरईई) के शोधकर्ताओं ने इसकी खोज की है. एटीआरईई शोधकर्ताओं के अनुसार, इस प्रजाति का नाम पैरापराट्रेचिना नीला (Paraparatrechina neela) रखा गया है, जो "आम लाल, काली या भूरी चींटियों से अलग है. 

3. (b) मेक्सिको 

क्लाउडिया शीनबाम मेक्सिको की पहली महिला निर्वाचित राष्ट्रपति बन गयी है. सत्तारूढ़ मुरैना पार्टी की उम्मीदवार क्लाउडिया शीनबाम को नेशनल इलेक्टोरल इंस्टीट्यूट द्वारा मेक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित किया गया. 61 वर्षीय शीनबाम मेक्सिको सिटी की पूर्व मेयर है.   

4. (a) दक्षिण कोरिया 

दक्षिण कोरिया ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर अपनी अंतरिक्ष एजेंसी लांच की है. इसका उद्देश्य एयरोस्पेस क्षेत्र में नीति और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है. दक्षिण कोरिया ने इसे कोरिया एयरोस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (KASA) नाम दिया है. दक्षिण कोरिया ने साल 2032 में अपने पहले चंद्र मिशन की योजना बनाई है.  

5. (c) 5 जून 

पर्यावरण के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बनाए रखने के लिए हर साल 5 जून को दुनिया भर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1972 में स्टॉकहोम सम्मेलन के दौरान 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में घोषित किया था. पर्यावरण संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) एक नोडल एजेंसी है.  

6. (a) मालदीव 

हाल ही में मालदीव ने अपने देश में इजरायली पासपोर्ट धारकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर बढ़ते जनाक्रोश के बीच मालदीव ने यह निर्णय लिया है. बता दें कि मालदीव ने 1990 के दशक की शुरुआत में इजरायली नागरिकों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया था और साल 2010 में फिर से राजनयिक संबंध बहाल किए थे. 

7. (b) हवा से सतह 

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमके-I प्लेटफॉर्म से हवा से सतह पर मार करने वाली रुद्रएम-II (RudraM-II) मिसाइल का ओडिशा के तट पर सफल परीक्षण किया. रुद्र एम-II एक स्वदेशी रूप से विकसित ठोस ईंधन आधारित वायु-प्रक्षेपित मिसाइल प्रणाली है.

8. (d) यूएसए 

भारतीय वायु सेना (IAF) की एक टुकड़ी हाल ही में प्रतिष्ठित बहु-राष्ट्रीय अभ्यास, रेड फ्लैग 24 (Red Flag 24 Exercise) में भाग लेने के लिए अलास्का के एइलसन एयर फ़ोर्स बेस पर पहुंची. इसका आयोजन दो फेज में नेवादा में नेलिस एयर फ़ोर्स बेस और अलास्का में एइल्सन एयर फ़ोर्स बेस पर आयोजित किया जा रहा है. साल 1975 से रेड फ्लैग अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है.  

9. (c) रुचिरा कंबोज 

संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली महिला स्थायी प्रतिनिधि, रुचिरा कंबोज 35 साल की सेवा के बाद रिटायर हो गयी है. इस दौरान उन्होंने भूटान, दक्षिण अफ्रीका और यूनेस्को में भारतीय दूत के रूप में कार्य किया. कम्बोज, 1987 सिविल सेवा बैच की अखिल भारतीय महिला टॉपर और 1987 विदेश सेवा बैच की टॉपर थीं. उन्होंने 2 अगस्त, 2022 को यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि/राजदूत का पद ग्रहण किया था. 

10. (a) भारत 

इंडिगो जून 2025 में नई दिल्ली में इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की अगली वार्षिक आम बैठक की मेजबानी करेगा. आईएटीए ने हाल ही में इसकी घोषणा की है. इस अवसर पर इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि आईएटीए की वार्षिक आम बैठक 42 साल बाद भारत में होगी. आईएटीए, 1945 में स्थापित विश्व की एयरलाइनों का एक व्यापार संघ है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPPCS PCS Pre GS & CSAT Solved Papers 2026-27

UPPCS  PCS Pre GS & CSAT Solved Papers 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts