प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(07-06-2024)

1. मोबाइल ऐप 'सारथी 2.0' हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया?
(a) नीति आयोग 
(b) गृह मंत्रालय
(c) सेबी 
(d) एसबीआई 

2. हाल ही में किस राज्य ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए विश्व बैंक से समझौता किया है?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) बिहार 
(c) राजस्थान 
(d) हरियाणा  

3. हाल ही में किस देश ने फिलिस्तीन को आधिकारिक तौर पर मान्यता दे दी है?
(a) जापान 
(b) स्लोवेनिया
(c) पुर्तगाल 
(d) अर्जेंटीना

4. हाल ही में चर्चा में रही 'स्पर्श' सेवा किस मंत्रालय से सम्बंधित है?
(a) विदेश मंत्रालय 
(b) गृह मंत्रालय 
(c) रक्षा मंत्रालय 
(d) शिक्षा मंत्रालय 

5. लोकसभा चुनाव 2024 में किस सीट पर 'नोटा' पर 2 लाख से अधिक वोट पड़े? 
(a) मछलीशहर (उत्तर प्रदेश)
(b) इंदौर (मध्य प्रदेश)
(c) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
(d) जाजपुर (ओडिशा)

6. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने है?
(a) रोहित शर्मा 
(b) विराट कोहली 
(c) बाबर आजम 
(d) जोस बटलर 

7. वैश्विक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म वीज़ा ने किसे भारत में नए कंट्री मैनेजर के रूप में नियुक्त किया है?
(a) अभय कुमार 
(b) सुजाई रैना 
(c) विक्रम सक्सेना
(d) दीपक आनंद  

8. हाल ही में 'स्कूल ऑन व्हील्स' पहल किस राज्य में शुरू की गयी?
(a) असम 
(b) मणिपुर 
(c) गुजरात 
(d) हिमाचल प्रदेश 

9. हाल ही में किस देश ने भारतीयों की वीज़ा फ्री एंट्री की समयसीमा बढ़ा दी है?
(a) वियतनाम
(b) मलेशिया
(c) श्रीलंका 
(d) फ्रांस 

10.  एचडीएफसी लाइफ के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अशोक सिन्हा 
(b) राहुल शेट्टी 
(c) विजय कामथ 
(d) केकी मिस्त्री

उत्तर:-

1. (c) सेबी 

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने जटिल वित्तीय कार्यों को सरल बनाने के उद्देश्य से निवेशकों के लिए व्यक्तिगत वित्त पर केंद्रित मोबाइल ऐप 'सारथी 2.0' लॉन्च किया है. यह ऐप Google Play Store iOS App Store पर उपलब्ध है. सारथी ऐप का का पहला संस्करण जनवरी 2022 में लांच किया गया था. सेबी, भारत में प्रतिभूतियों और कमोडिटी बाजार के लिए नियामक संस्था है.

2. (d) हरियाणा  

हरियाणा के मुख्य सचिव टी वी एस एन प्रसाद ने हाल ही में बताया कि राज्य सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए जल्द ही विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित 10,000 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू करेगी. इस प्रोजेक्ट को फेज वाइज पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले जिलों में लागू किया जाएगा बाद में इसे पूरे राज्य में लागू किया जायेगा.   

3. (b) स्लोवेनिया

स्लोवेनियाई संसद ने एक महत्वपूर्ण फैसले में फ़िलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दे दी है. इससे पहले स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे ने भी फ़िलिस्तीन को आधिकारिक रूप से मान्यता दी थी. यूरोपीय संघ के 27 सदस्यों में से स्वीडन, साइप्रस, हंगरी, चेक गणराज्य, पोलैंड, स्लोवाकिया, रोमानिया और बुल्गारिया पहले ही फिलिस्तीन को मान्यता दे चुके है. 

4. (c) रक्षा मंत्रालय 

रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में सिस्टम फॉर पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन रक्षा (स्पर्श) सेवा केन्द्रों के लिए बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ समझौता किया है. इसके बाद स्पर्श सेवाएं देश भर में कुल 15 बैंकों की 26,000 से अधिक शाखाओं में उपलब्ध होंगी. 

5. (b) इंदौर (मध्य प्रदेश)

लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर 'नोटा' पर 2 लाख से अधिक वोट पड़े. गौरतलब है कि इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया था और बीजेपी में शामिल हो गये थे. यह NOTA को मिले सर्वाधिक वोटों (2,18,674) का नया रिकॉर्ड है. इस सीट पर बीजेपी के शंकर लालवानी ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की. 

6. (a) रोहित शर्मा 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के फले बल्लेबाज बन गए है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और आयरलैंड के मुकाबले के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. इसके बाद 553 छक्कों के साथ क्रिस गेल दूसरे नंबर पर है. साथ ही रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान भी बन गए है.    

7. (b) सुजाई रैना 

वैश्विक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म वीज़ा ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने सुजाई रैना को भारत के लिए नया कंट्री मैनेजर नियुक्त किया है. वहीं संदीप घोष भारत और दक्षिण एशिया के लिए ग्रुप कंट्री मैनेजर के रूप में अपनी भूमिका में बने रहेंगे. 

8. (b) मणिपुर 

मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इंफाल में आयोजित एक समारोह में 'स्कूल ऑन व्हील्स' (School on Wheels) का उद्घाटन किया. इस पहल का उद्देश्य शिविरों में रह रहे बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करना है. इस पहल का संचालन विद्या भारती शिक्षा विकास समिति मणिपुर द्वारा किया जा रहा है.

9. (c) श्रीलंका 

श्रीलंका ने हाल ही में भारतीयों की वीज़ा फ्री एंट्री की समयसीमा एक बार फिर से बढ़ा दी है. श्रीलंका की इस पहल में भारत, चीन, रूस, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया के नागरिक बिना वीज़ा के 30 दिनों तक श्रीलंका की यात्रा कर सकते है. यह योजना अक्टूबर में शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना है.     

10. (d) केकी मिस्त्री

एचडीएफसी लाइफ के अध्यक्ष के रूप में केकी मिस्त्री (Keki Mistry) की नियुक्ति को बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने दीपक पारेख का स्थान लिया है. वह हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) लिमिटेड के उपाध्यक्ष और सीईओ थे. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts