1. हाल ही में किस राज्य के दो वेटलैंड को 'रामसर साइट्स' की लिस्ट में शामिल किया गया है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
2. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने किस कंपनी से एक थर्मल पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर हासिल किया है?
(a) अडानी पावर लिमिटेड
(b) रिलायंस पॉवर
(c) अडानी ग्रीन
(d) टाटा पॉवर
3. हाल ही में किस राज्य में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और रीसाइक्लिंग संयंत्र का उद्घाटन किया गया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) बिहार
(d) सिक्किम
4. मौद्रिक नीति समिति ने किस दर पर रेपो रेट को लगातार आठवीं बार अपरिवर्तित रखा है?
(a) 6.00%
(b) 6.25%
(c) 6.50%
(d) 6.75%
5. कर्मचारी राज्य बीमा निगम के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है?
(a) राजीव सिन्हा
(b) कमल किशोर सोन
(c) राम सिंह मंडल
(d) दुर्गा शक्ति नागपाल
6. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 6 जून
(c) 7 जून
(d) 8 जून
7. हाल ही में परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICONS-2024) कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) न्यूयॉर्क
(c) वियना
(d) पेरिस
8. भारतीय सेना ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) अडानी ग्रीन
(b) आईओसीएल
(c) एचपीसीएल
(d) बीपीसीएल
9. हाल ही में किस राज्य में आईआईएम की स्थापना को केन्द्रीय मंजूरी मिली है?
(a) असम
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
10. चांग'ई-6 यान हाल ही में चंद्रमा पर किस देश द्वारा भेजा गया है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) भारत
(d) फ्रांस
उत्तर:-
1. (a) बिहार
भारत ने रामसर सम्मेलन के तहत नागी (Nagi) और नकटी (Nakti) पक्षी अभयारण्यों को अंतरराष्ट्रीय महत्व के अपने नए आर्द्रभूमि घोषित किया है. ये आर्द्रभूमि क्षेत्र, बिहार के जमुई जिले में झाझा वन क्षेत्र के भीतर स्थित हैं. इसके साथ ही भारत में 'रामसर साइट्स' की संख्या बढ़कर 82 हो गयी है. भारत अब रामसर साइटों के मामले में चीन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. यूके 175 साइट्स के साथ टॉप पर है.
2. (a) अडानी पावर लिमिटेड
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए अडानी पावर लिमिटेड से ₹3,500 करोड़ से अधिक का ऑर्डर हासिल किया है. बीएचईएल एक भारतीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का बिजली उत्पादन उपकरण निर्माता कंपनी है.
3. (d) सिक्किम
भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने उत्तरी बंगाल और सिक्किम में कई "गो ग्रीन पहल" के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. साथ ही में पूर्वी सिक्किम के चांगगु में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और रीसाइक्लिंग संयंत्र का उद्घाटन किया गया. यह प्रोजेक्ट सेना की सद्भावना पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करना है.
4. (c) 6.50%
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अपनी पहली बैठक में रेपो रेट को 6.5% पर अपरिवर्तित रखा है. आरबीआई ने अपनी जून 2024 की बैठक में लगातार आठवीं बार प्रमुख दर को बरकरार रखने का फैसला किया. एमपीसी ने आखिरी बार फरवरी 2023 में बेंचमार्क ब्याज दर में बदलाव किया था. साथ ही वित्त वर्ष 2025 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.2% रहने की उम्मीद जताई गयी है.
5. (b) कमल किशोर सोन
झारखंड कैडर के 1998 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कमल किशोर सोन को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वह वर्तमान में श्रम और रोजगार मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक, श्रम कल्याण के रूप में कार्यरत हैं.
6. (c) 7 जून
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (डब्ल्यूएफएसडी) हर साल 7 जून को मनाया जाता है. यह दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा संयुक्त रूप से सदस्य देशों और अन्य संबंधित संगठनों के सहयोग से मनाया जाता है. यह दिवस हर साल एक विशिष्ट थीम के साथ मनाया जाता है जो इससे जुड़े अभियानों की मदद करता है.
7. (c) वियना
हाल ही में कजाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की सह-अध्यक्षता में IAEA (ICONS-2024) के तत्वावधान में परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference on Nuclear Security) का आयोजन वियना में किया गया. वर्तमान सम्मेलन में 130 देशों के विदेशी मामलों, ऊर्जा, आंतरिक मामलों और अन्य संबंधित विभागों के मंत्रालयों के प्रमुखों ने भाग लिया.
8. (b) आईओसीएल
भारतीय सेना ने हरित और टिकाऊ परिवहन समाधान के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस प्रौद्योगिकी के परीक्षणों के लिए समझौता किया है. यह नवाचार और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की दिशा में भारतीय सेना का एक और कदम है. कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना को एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस भी प्रदान की गयी.
9. (a) असम
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरम ने कहा कि केंद्र सरकार ने गुवाहाटी के पास एक नए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की स्थापना को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (आईआईएम अहमदाबाद) आगामी आईआईएम का मार्गदर्शन करेगा, जो कामरूप जिले के मराभिटा में स्थापित किया जायेगा.
10. (b) चीन
चांग'ई-6 (Chang'e-6) यान चीन का एक चंद्र मिशन है जो चंद्रमा के (पिछले भाग) दक्षिणी ध्रुव-एटकेन बेसिन में सफलतापूर्वक उतरा. यह चंद्रमा के सुदूर हिस्से में उतरने वाला पहला मानवरहित मिशन है. जिसका उद्देश्य चंद्रमा से नमूने लाकर पृथ्वी पर अध्ययन करना है. चांग'ई-6 यान में चार प्रमुख मॉड्यूल ऑर्बिटर, लैंडर, असेंट व्हीकल और रिटर्न मॉड्यूल है. चांग'ई-5 के बाद का अगला मिशन है, जिसने साल 2020 में सफलतापूर्वक चंद्रमा से नमूने पृथ्वी पर वापस भेजे थे.