1. नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के पीएम पद की शपथ ली, वह किस लोकसभा क्षेत्र से जीते है?
(a) लखनऊ
(b) गांधीनगर
(c) वाराणसी
(d) इंदौर
2. प्रेम सिंह तमांग ने हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिए है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) ओडिशा
(d) सिक्किम
3. फ्रेंच ओपन 2024 का महिला खिताब जीतने वाली इगा स्विटेक किस देश की खिलाड़ी है?
(a) फ्रांस
(b) यूएसए
(c) जर्मनी
(d) पोलैंड
4. यूएन ने हाल ही में बच्चों के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों की वैश्विक सूची में किस देश को जोड़ा है?
(a) इज़राइल
(b) पाकिस्तान
(c) ईरान
(d) मालदीव
5. मोदी मंत्रिमंडल 2024 में कुल कितनी महिलाओं को शामिल किया गया है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
6. मोदी मंत्रिमंडल में इस बार कुल कितने पूर्व मुख्यमंत्री शामिल है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
7. हाल ही में किस देश ने फिलिस्तीन को आधिकारिक तौर पर मान्यता दे दी है?
(a) जापान
(b) स्लोवेनिया
(c) पुर्तगाल
(d) अर्जेंटीना
8. हाल ही में चर्चा में रही 'स्पर्श' सेवा किस मंत्रालय से सम्बंधित है?
(a) विदेश मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) रक्षा मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय
9. हाल ही में किस राज्य में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और रीसाइक्लिंग संयंत्र का उद्घाटन किया गया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) बिहार
(d) सिक्किम
10. मौद्रिक नीति समिति ने किस दर पर रेपो रेट को लगातार आठवीं बार अपरिवर्तित रखा है?
(a) 6.00%
(b) 6.25%
(c) 6.50%
(d) 6.75%
उत्तर:-
1. (c) वाराणसी
पीएम मोदी भारतीय राजनीति के दूसरे ऐसे नेता बन गए है जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है. इससे पहले केवल भारत में पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने यह कारनामा किया था. मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं.
2. (d) सिक्किम
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) प्रमुख प्रेम सिंह तमांग ने लगातार दूसरी बार सिक्किम राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. 56 वर्षीय राजनेता को गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. एसकेएम ने विधानसभा चुनावों में राज्य की 32 में से 31 सीटें जीती थी.
3. (d) पोलैंड
इगा स्विटेक (Iga Swiatek) ने जैस्मिन पाओलिनी को हराकर लगातार तीसरी बार फ्रेंच ओपन महिला खिताब जीता. पोलैंड की 23 वर्षीया 2005 से 2007 तक जस्टिन हेनिन के बाद पेरिस में लगातार तीन ट्रॉफियां जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी है. इगा वर्तमान में महिला टेनिस संघ द्वारा महिला एकल में विश्व नंबर 1 खिलाड़ी है.
4. (a) इज़राइल
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बच्चों के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों की वैश्विक सूची में इज़राइल की सेना को शामिल किया है. एक राजनयिक सूत्र के अनुसार, इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के साथ, हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद को भी सूची में जोड़ा गया था. बता दें कि हमास- इज़राइल युद्ध 7 अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के नेतृत्व वाले हमले से शुरू हुआ था.
5. (c) 7
पीएम मोदी ने नेतृत्व वाली नई सरकार में कुल 7 महिला मंत्रियों को स्थान मिला है. जिनमें 2 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री की रैंक की मंत्री है. दो कैबिनेट मंत्रियों में वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन और महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल है. वहीं अन्य राज्य मंत्रियों में शोभा करंदलाजे, निमुबेन जयंतिभाई बाम्भनिया, सावित्री ठाकुर, रक्षा निखिल खडसे और अनुप्रिया पटेल शामिल है.
6. (c) 6
पीएम मोदी की कैबिनेट में इस बार छः पूर्व मुख्यमंत्री शामिल है. इनमें से चार पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से हैं, जबकि कुमारस्वामी जनता दल-सेक्युलर और मांझी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का प्रतिनिधित्व करते हैं. बीजेपी की ओर से शिवराज सिंह चौहान (MP), राजनाथ सिंह (UP), मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा), और सर्बानंद सोनोवाल (असम) शामिल है.
7. (b) स्लोवेनिया
स्लोवेनियाई संसद ने एक महत्वपूर्ण फैसले में फ़िलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दे दी है. इससे पहले स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे ने भी फ़िलिस्तीन को आधिकारिक रूप से मान्यता दी थी. यूरोपीय संघ के 27 सदस्यों में से स्वीडन, साइप्रस, हंगरी, चेक गणराज्य, पोलैंड, स्लोवाकिया, रोमानिया और बुल्गारिया पहले ही फिलिस्तीन को मान्यता दे चुके है.
8. (c) रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में सिस्टम फॉर पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन रक्षा (स्पर्श) सेवा केन्द्रों के लिए बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ समझौता किया है. इसके बाद स्पर्श सेवाएं देश भर में कुल 15 बैंकों की 26,000 से अधिक शाखाओं में उपलब्ध होंगी.
9. (d) सिक्किम
भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने उत्तरी बंगाल और सिक्किम में कई "गो ग्रीन पहल" के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. साथ ही में पूर्वी सिक्किम के चांगगु में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और रीसाइक्लिंग संयंत्र का उद्घाटन किया गया. यह प्रोजेक्ट सेना की सद्भावना पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करना है.
10. (c) 6.50%
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अपनी पहली बैठक में रेपो रेट को 6.5% पर अपरिवर्तित रखा है. आरबीआई ने अपनी जून 2024 की बैठक में लगातार आठवीं बार प्रमुख दर को बरकरार रखने का फैसला किया. एमपीसी ने आखिरी बार फरवरी 2023 में बेंचमार्क ब्याज दर में बदलाव किया था. साथ ही वित्त वर्ष 2025 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.2% रहने की उम्मीद जताई गयी है.