देश का 18वां सार्वजनिक उपक्रम

  • सार्वजनिक उद्यम विभाग ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को "नवरत्न" का दर्जा दिया।
  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स यह दर्जा पाने वाला देश का 18वां सार्वजनिक उपक्रम बन गया है।
  • इसके साथ ही मझगांव डॉक इंजीनियर्स इंडिया कॉनकॉर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, आरसीएफ, नाल्को, एनएमडीसी, आरवीएनएल, इरकॉन और इरेडा जैसी कंपनियों में शामिल हो गई है।
  • नवरत्न कंपनी होने के नाते, मझगांव डॉक को 1,000 करोड़ रुपये तक के निवेश के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी की आवश्यकता नहीं है।
  • इन कंपनियों को एक साल के भीतर अपनी कुल संपत्ति का 30% तक निवेश करने की भी आजादी है, बशर्ते यह 1,000 करोड़ रुपये के भीतर रहे।
  • नवरत्न कंपनियों को संयुक्त उद्यम, गठबंधन बनाने और विदेशों में सहायक कंपनियां स्थापित करने की भी अनुमति है।
  • नवरत्न कंपनी बनने के लिए, पीएसयू को पहले एक मिनीरत्न कंपनी होना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Global Forum Head Middle East & Africa 2024

India Global Forum: Key Middle East and Africa 2024 (MEAAND 2024) began on November 25, 2024, in Dubai . This is an important global confer...

Popular Posts