वैज्ञानिकों ने डायटम की एक नई प्रजाति की पहचान की


  • पुणे के अगरकर रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने डायटम की एक नई प्रजाति की पहचान की है।
  • यह प्रजाति पूर्वी घाट पर्वत श्रृंखला के प्रदूषण रहित जल में पाई गई है।
  • इस प्रजाति को देश के भीतर इसके सीमित वितरण के कारण "इंडिकोनेमा" नाम दिया गया है।
  • शोध में इंडिकोनेमा की एक प्रजाति पूर्वी घाट से और दूसरी पश्चिमी घाट से पाई गई।
  • यह भारत में विभिन्न डायटम प्रजातियों का समर्थन करने वाले विविध जैव-भौगोलिक क्षेत्रों को उजागर करता है।
  • भारत में डायटम की समृद्ध विविधता है। भारत में अनुमानित 6,500 टैक्सा हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

CIVIL Engineering Finger Print Volume-1 (2025-26)

CIVIL Engineering Finger Print Volume-1 (2025-26) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts