प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(06-07-2024)

1. हाल ही में केंद्र सरकार का मुख्य प्रवक्ता किसे नियुक्त किया गया है?
(a) धीरेंद्र के ओझा 
(b) नृपेन्द्र मिश्रा 
(c) अभय कुमार सिंह 
(d) राजकुमार सिन्हा 

2. भारतीय ओलंपिक संघ ने ओलंपिक खेलों के लिए किसके साथ भागीदारी की है?
(a) बीपीसीएल
(b) रिलायंस इंडस्ट्री 
(c) एचपीसीएल 
(d) आईओसीएल 

3. 'जीवन समर्थ' पहल हाल ही में किस संस्था ने शुरू की है?
(a) नीति आयोग 
(b) विदेश मंत्रालय 
(c) एलआईसी 
(d) शिक्षा मंत्रालय 

4. ब्रिटेन के संसदीय चुनावों में किस पार्टी ने जीत दर्ज की है?
(a) कंजर्वेटिव पार्टी 
(b) लेबर पार्टी 
(c) ग्रीन पार्टी
(d) लिबरल डेमोक्रेट

5. शील नागू को किस उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(b) पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय 
(c) बॉम्बे उच्च न्यायालय 
(d) दिल्ली उच्च न्यायालय   

6. झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में किसने फिर से शपथ ली है?
(a) हेमंत सोरेन
(b) चंपई सोरेन
(c) तेजस्वी यादव 
(d) जीतन राम मांझी 

7. 30वें सेना प्रमुख के रूप में किसने कार्यभार संभाला?
(a) उपेन्द्र द्विवेदी 
(b) वी के सिंह 
(c) मनोज पांडे
(d) इनमें से कोई नहीं  

8. महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) अनुराधा सिन्हा 
(b) सृष्टि जयन्त देशमुख
(c) अंजलि गर्ग 
(d) सुजाता सौनिक

9. दक्षिण एशिया का सबसे बड़े फ्लाइंग ट्रेनिग ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना किस राज्य में की जाएगी?
(a) महाराष्ट्र 
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) तमिलनाडु 
(d) पंजाब 

10. संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया जाता है?
(a) थाईलैंड 
(b) जापान 
(c) फ्रांस 

(d) ब्रिटेन 

उत्तर:-

1. (a) धीरेंद्र के ओझा 

भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के वरिष्ठ अधिकारी धीरेंद्र के ओझा को केंद्र सरकार का प्रमुख प्रवक्ता नियुक्त किया गया. साल 1990 बैच के अधिकारी ओझा, प्रेस सूचना ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक का प्रभार भी संभालेंगे. 

2. (a) बीपीसीएल

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने हाल ही में पेरिस ओलंपिक '24 से लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक तक के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ ऑफिसियल प्रिंसिपल पार्टनर के रूप में समझौता किया है. आईओए की अध्यक्ष पी.टी उषा ने इस पार्टनरशिप के लिए बीपीसीएल को धन्यवाद दिया है. 

3. (c) एलआईसी 

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने हाल ही में इन नई पहल 'जीवन समर्थ' (Jeevan Samarth) लांच की है. इसके लिए एलआईसी ने एक वैश्विक परामर्श फर्म के साथ साझेदारी की है जो एंड-टू-एंड आधार पर इस पहल के लिए सहयोग करेगी. वर्तमान में एलआईसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती है. 

4. (b) लेबर पार्टी 

ब्रिटेन के संसदीय चुनाव में लेबर पार्टी भारी जीत की ओर बढ़ रही है. लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर निवर्तमान प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को हराकर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. अभी तक के परिणामों में लेबर पार्टी ने 650 में से 326 सीटें जीत ली हैं. 

5. (b) पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय  

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शील नागू को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उनका कार्यकाल शुरू होगा.   

6. (a) हेमंत सोरेन

पांच महीने के अंतराल के बाद, हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से शपथ ले लिए है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ गठबंधन पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हेमन्त सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन को राज्य की कमान सौंप दी थी. 

7. (a) उपेन्द्र द्विवेदी 

जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने हाल ही में 30वें सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला. जनरल द्विवेदी ने जनरल मनोज पांडे का स्थान लिया जो चार दशक के शानदार करियर के बाद सेवानिवृत्त हुए. जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के पास 40 वर्षों का अनुभव है. बता दें कि 19 फरवरी को उन्हें वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाया गया था. 

8. (d) सुजाता सौनिक 

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुजाता सौनिक (Sujata Saunik) ने 30 जून को महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया. 1987 बैच की आईएएस अधिकारी सुजाता सौनिक निवर्तमान मुख्य सचिव नितिन करीर का स्थान लिया है. सौनिक का कार्यकाल एक वर्ष का होगा. बता दें कि उनके पति मनोज सौनिक भी राज्य के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं.

9. (a) महाराष्ट्र 

एयर इंडिया महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अमरावती में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा फ्लाइंग ट्रेनिग ऑर्गेनाइजेशन (एफटीओ) स्थापित करेगी. यह एफटीओ भारत में उपलब्ध पायलट प्रशिक्षण क्षमता को मजबूत करेगा. अमरावती हवाई अड्डे के रनवे का हाल ही में राज्य के स्वामित्व वाली महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी द्वारा विस्तार किया गया था. 

10. (a) थाईलैंड 

भारतीय सेना की टुकड़ी थाईलैंड के ताक प्रांत के फोर्ट वाचिराप्रकन में 1 से 15 जुलाई तक आयोजित किये जा रहे भारत-थाईलैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री के 13वें संस्करण में भाग ले रही है. इसी अभ्यास का अंतिम संस्करण सितंबर 2019 में उमरोई, मेघालय में आयोजित किया गया था. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts