प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(10-07-2024)

1. पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन होंगे?
(a) पीवी सिंधु
(b) गगन नारंग
(c) शरथ कमल 
(d) a और c दोनों        

2. हाल ही में फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?
(a) राहुल गांधी 
(b) रोशनी नादर मल्होत्रा
(c) मुकेश अंबानी 
(d) अमिताभ बच्चन  

3. हाल ही में हरियाणा का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार 
(b) अशोक गांगुली 
(c) पंकज अग्रवाल 
(d) अजय सिन्हा 

4. जून महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड किसने जीता?
(a) रोहित शर्मा  
(b) जसप्रीत बुमाराह
(c) हार्दिक पंड्या
(d) अर्शदीप सिंह 

5. टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने हाल ही में 'घर घर सोलर' पहल किस राज्य में शुरू की है?
(a) बिहार 
(b) मध्य प्रदेश 
(c) उत्तर प्रदेश 
(d) राजस्थान 

6. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास 'नोमैडिक एलीफैंट' शुरू किया है?
(a) थाईलैंड
(b) बहरीन 
(c) वियतनाम 
(d) मंगोलिया 

7. हाल ही में किस बैंक ने 'एमएसएमई सहज' सुविधा की शुरुआत की है?
(a) एसबीआई
(b) पीएनबी 
(c) येस बैंक 
(d) एक्सिस बैंक  

8. अंडर 23 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2024 में भारत ने कुल कितने पदक जीते?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10

9. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) भारत-श्रीलंका 
(b) ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड
(c) साऊथ अफ्रीका-जिम्बाब्वे
(d) इंग्लैंड- आयरलैंड

10. ग्लोबल इंडियाएआई शिखर सम्मेलन 2024 का योजना कहां किया जायेगा?
(a) नई दिल्ली 
(b) बेंगलुरु 
(c) मुंबई 
(d) अहमदाबाद  

उत्तर:-

1. (d) a और c दोनों        

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत के ध्वजवाहक होंगे. वहीं ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग ने भारत के पेरिस 2024 ओलंपिक दल के शेफ-डी-मिशन के रूप में मुक्केबाजी की दिग्गज मैरी कॉम की जगह ली. 

2. (b) रोशनी नादर मल्होत्रा

एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ​​को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डे ला लेगियन डी'ऑनर' (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया गया है. नदार ने कहा कि ‘‘यह सम्मान पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और यह भारत तथा फ्रांस के बीच रणनीतिक संबंधों को रेखांकित करता है’’.

3. (c) पंकज अग्रवाल 

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज अग्रवाल को अनुराग अग्रवाल की जगह हरियाणा का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. हरियाणा सरकार ने हाल ही में 12 आईएएस अधिकारियों के फेरबदल के तहत नियुक्ति आदेश जारी किया है. 

4. (b) जसप्रीत बुमाराह

टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमाराह को जून महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को महिला आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.    

 5. (c) उत्तर प्रदेश 

टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में 'घर घर सोलर' पहल शुरू की है. इसका उद्देश्य हर घर को सौर समाधान के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करना है. इस मिशन की शुरुआत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से की गयी है. 

6. (d) मंगोलिया 

भारतीय सेना और मंगोलियाई सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'नोमैडिक एलीफैंट' (Nomadic Elephant) के 16वें संस्करण की शुरुआत 3 जुलाई से उमरोई, मेघालय में हुई. इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना है. दो सप्ताह तक चलने वाल्रे इस अभ्यास का समापन 16 जुलाई को होगा.   

7. (a) एसबीआई

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में अपने ग्रहकों के लिए "एमएसएमई सहज" सुविधा की शुरुआत की है. इसकी मदद से बैंक के ग्राहक 15 मिनट से भी कम समय में अपने जीएसटी-पंजीकृत बिक्री चालान के खिलाफ ₹1 लाख तक का वित्त प्राप्त कर सकते हैं. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि एसबीआई एसएमई बिजनेस लोन में डिजिटल समाधान पेश किया जा रहा है. 

8. (b) 8

अंडर 23 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन अम्मान, जॉर्डन में किया गया जहां भारत शीर्ष पर रहते हुए कुल आठ पदक जीते. युवा भारतीय पहलवानों ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीते. 70 किग्रा वर्ग में अभिमन्यु, 92 किग्रा वर्ग में जॉइंटी कुमार, 97 किग्रा वर्ग में साहिल जगलान और 125 किग्रा वर्ग में अनिरुद्ध कुमार ने स्वर्ण पदक जीते. 

9. (a) भारत-श्रीलंका 

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में किया जायेगा. 55-मैचों वाला यह टूर्नामेंट उसी फॉर्मेट में खेला जाएगा जैसा टी20 विश्व कप 2024 में खेला गया. भारत- श्रीलंका सहित 12 टीमें कन्फर्म हो गयी है अभी 8 टीमों के नाम कन्फर्म नहीं है.  

10. (a) नई दिल्ली 

ग्लोबल इंडियाएआई शिखर सम्मेलन 2024, 3-4 जुलाई को नई दिल्ली ने आयोजित किया जायेगा. इसमें प्रमुख एआई विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के शामिल होने की संभावना है.  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) पर वैश्विक साझेदारी के प्रमुख अध्यक्ष के रूप में, भारत जीपीएआई के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगा.  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSSSC Civil Engineering Margdarshika Study Material 2026-27 Hindi Medium

UPSSSC Civil Engineering Margdarshika Study Material 2026-27 Hindi Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts