प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(20-07-2024)

1. महिला एशिया कप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) भारत 
(b) पाकिस्तान 
(c) श्रीलंका 
(d) बांग्लादेश 

2. डीएमआरसी ने किस देश के सहयोग से ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग बॉक्स सुविधा का उद्घाटन किया?
(a) जापान 
(b) फ्रांस 
(c) जर्मनी 
(d) यूएसए 

3. हाल ही में किसे भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है?
(a) हार्दिक पंड्या 
(b) रोहित शर्मा 
(c) सूर्यकुमार यादव 
(d) शुभमन गिल 

4. यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर से किसे चुना गया है?
(a) जॉर्जिया मेलोनी
(b) सौम्या स्वामीनाथन
(c) उर्सुला वॉन डेर लेयेन 
(d) इनमें से कोई नहीं

5. किस भारतीय युद्धपोत की मदद से ओमान तट के पास से भारतीयों को बचाया गया?
(a) आईएनएस टेग 
(b) आईएनएस विक्रांत 
(c) आईएनएस दिल्ली 
(d) आईएनएस खुखरी

6. हाल ही में कोपा अमेरिका का ख़िताब किस देश ने जीता?
(a) ब्राजील 
(b) कोलंबिया
(c) अर्जेंटीना
(d) उरुग्वे

7. हाल ही में नेपाल ने नए प्रधानमंत्री कौन बने है?
(a) पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' 
(b) केपी शर्मा ओली
(c) रामबरन यादव 
(d) इनमें से कोई नहीं

8. हाल ही में विंबलडन वीमेन्स सिंगल्स 2024 का खिताब किसने जीता?
(a) एम्मा राडुकानु
(b) ऐलेना रयबाकिना
(c) जैस्मिन पाओलिनी 
(d) बारबोरा क्रेजिकोवा 

9. हाल ही में भारत के लिए ई-मोबिलिटी आर एंड डी रोडमैप पर रिपोर्ट किसने लॉन्च की?
(a) एस जयशंकर 
(b) अजय कुमार सूद
(c) अमिताभ कान्त 
(d) नृपेन्द्र मिश्रा  

10. विश्व धरोहर युवा पेशेवर फोरम 2024 का आयोजन किस्क द्वारा किया जा रहा है? 
(a) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
(b) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद
(c) संस्कृति मंत्रालय
(d) भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद

उत्तर:-

1. (c) श्रीलंका 

महिला एशिया कप 2024 का आगाज आज से दांबुला (श्रीलंका) में हो रहा है, इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही है. जिसमें गत चैंपियन भारत, पाकिस्तान, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड शामिल हैं. पहला मैच नेपाल और यूएई के बीच खेला जा रहा है. वहीं दूसरे मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. 

2. (a) जापान 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एक जापानी फर्म के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक-वेस्ट रीसाइक्लिंग बॉक्स का उद्घाटन किया. रीसाइक्लिंग बक्सों का इस्तेमाल यहां 15 मेट्रो स्टेशनों पर प्रिंटर स्याही की बोतलों सहित कई वेस्ट सामानों की रीसाइक्लिंग की जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, जापानी राजदूत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार के साथ इस सुविधा का उद्घाटन किया.   

3. (c) सूर्यकुमार यादव 

भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए सेलेक्शन कमेटी ने टीम की घोषणा कर दी है. धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को T20 टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं शुभमन गिल को वनडे और टी20 की टीमों का उपकप्तान बनाया गया है. बता दें कि टी20 विश्वकप में  हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के उपकप्तान थे. वहीं रोहित शर्मा वनडे के कप्तान बने हुए है. 

4. (c) उर्सुला वॉन डेर लेयेन 

यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग के अध्यक्ष के रूप में एक बार फिर से उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) को चुन लिया गया है. यूरोपीय संसद के सांसदों ने, दूसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए उर्सुला को चुना है.      

5. (a) आईएनएस टेग 

भारतीय युद्धपोत आईएनएस तेग (INS Teg) की मदद में नौ नाविकों को बचाया है, जिनमें आठ भारतीय और एक श्रीलंकाई शामिल हैं. बता दें कि हाल ही में कोमोरोस-ध्वज वाले तेल टैंकर, एमटी फाल्कन प्रेस्टीज पर सवार थे, जो हाल ही में ओमान तट के पास डूब गया था. 

6. (c) अर्जेंटीना

हार्ड रॉक स्टेडियम मियामी में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका (Copa America) फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही अर्जेंटीना ने कोलंबिया का लगातार 28 मैचों से चला आ रहा विजयी अभियान भी रोक दिया है.   

7. (b) केपी शर्मा ओली 

नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (सीपीआई-यूएमएल) के नेता केपी शर्मा ओली ने चौथी बार प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली, जो नेपाली कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्थित गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. ओली की नियुक्ति पूर्व प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' द्वारा विश्वास मत हारने के बाद हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केपी शर्मा ओली को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी. 

8. (d) बारबोरा क्रेजिकोवा 

हाल ही में चेक रिपब्लिक की बारबोरा क्रेजिकोवा (Barbora Krejcikova) ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विंबलडन वीमेन्स सिंगल्स 2024 का खिताब जीत लिया. लंदन में हुए फाइनल में उन्होंने जैस्मिन पाओलिनी को हराया. क्रेजिकोवा ने इसके साथ ही ₹28.5 करोड़ की पुरस्कार राशि भी प्राप्त की. 

9. (b) अजय कुमार सूद

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने नेट-जीरो लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से भारत के लिए ई-मोबिलिटी आर एंड डी रोडमैप (e-mobility R&D Roadmap for India) पर रिपोर्ट लॉन्च की. यह अनुसंधान परियोजनाओं को चार महत्वपूर्ण क्षेत्रों ऊर्जा भंडारण सेल, ईवी समुच्चय, सामग्री और पुनर्चक्रण में वर्गीकृत है.

10. (a) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण

'विश्व धरोहर : युवाओं का क्षमता निर्माण और अवसरों की खोज' विषय पर युवा पेशेवर मंच 2024 (World Heritage Young Professionals Forum 2024) का आयोजन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा नई दिल्ली में किया जा रहा है. बता दें कि भारत में पहली बार 21-31 जुलाई, 2024 तक नई दिल्ली में यूनेस्को की प्रतिष्ठित विश्व धरोहर समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा.  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPPSC AE CIVIL 22 Sets Solved Papers 2026-27 English & Hindi Medium

UPPSC AE CIVIL 22 Sets Solved Papers 2026-27 English & Hindi Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts