प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(22-07-2024)

1. हाल ही में किसे भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है?
(a) हार्दिक पंड्या 
(b) रोहित शर्मा 
(c) सूर्यकुमार यादव 
(d) शुभमन गिल 

2. यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर से किसे चुना गया है?
(a) जॉर्जिया मेलोनी
(b) सौम्या स्वामीनाथन
(c) उर्सुला वॉन डेर लेयेन 
(d) इनमें से कोई नहीं

3. महिला एशिया कप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) भारत 
(b) पाकिस्तान 
(c) श्रीलंका 
(d) बांग्लादेश 

4. डीएमआरसी ने किस देश के सहयोग से ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग बॉक्स सुविधा का उद्घाटन किया?
(a) जापान 
(b) फ्रांस 
(c) जर्मनी

(d) यूएसए 

5. हाल ही में किस राज्य ने अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में 10% आरक्षण देने का ऐलान किया है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान 
(c) बिहार 
(d) उत्तर प्रदेश  

6. विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 में किस भारतीय ने कांस्य पदक जीता?
(a) राहुल सिन्हा 
(b) शौर्य बावा 
(c) कुश कुमार 
(d) पंकज अडवाणी 

7. हाल ही में चर्चा में रही 'कीर्ति' पहल किस मंत्रालय की पहल है?
(a) खेल मंत्रालय 
(b) विदेश मंत्रालय 
(c) रक्षा मंत्रालय  
(d) शिक्षा मंत्रालय 

8. हाल ही में किस राज्य में 'लड़का भाऊ' योजना शुरू की गयी है?
(a) महाराष्ट्र 
(b) गुजरात 
(c) मध्य प्रदेश 
(d) राजस्थान  

9. हाल ही में नीति आयोग का पुनर्गठन किया गया है, इसके उपाध्यक्ष कौन है?
(a) अमिताभ कान्त  
(b) सुमन के बेरी 
(c) रघुराम राजन 
(d) शक्तिकांत दास 

10. यूरोपीय संसद का अध्यक्ष फिर से किसे चुना गया है?
(a) गीता गोपीनाथ 
(b) एंटोनियो गुटेरेस
(c) रोबर्टा मेत्सोला 
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर:-

1. (c) सूर्यकुमार यादव 

भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए सेलेक्शन कमेटी ने टीम की घोषणा कर दी है. धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को T20 टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं शुभमन गिल को वनडे और टी20 की टीमों का उपकप्तान बनाया गया है. बता दें कि टी20 विश्वकप में  हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के उपकप्तान थे. वहीं रोहित शर्मा वनडे के कप्तान बने हुए है. 

2. (c) उर्सुला वॉन डेर लेयेन 

यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग के अध्यक्ष के रूप में एक बार फिर से उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) को चुन लिया गया है. यूरोपीय संसद के सांसदों ने, दूसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए उर्सुला को चुना है. 

3. (c) श्रीलंका 

महिला एशिया कप 2024 का आगाज आज से दांबुला (श्रीलंका) में हो रहा है, इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही है. जिसमें गत चैंपियन भारत, पाकिस्तान, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड शामिल हैं. पहला मैच नेपाल और यूएई के बीच खेला जा रहा है. वहीं दूसरे मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. 

4. (a) जापान 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एक जापानी फर्म के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक-वेस्ट रीसाइक्लिंग बॉक्स का उद्घाटन किया. रीसाइक्लिंग बक्सों का इस्तेमाल यहां 15 मेट्रो स्टेशनों पर प्रिंटर स्याही की बोतलों सहित कई वेस्ट सामानों की रीसाइक्लिंग की जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, जापानी राजदूत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार के साथ इस सुविधा का उद्घाटन किया.   

5. (a) हरियाणा

हरियाणा राज्य सरकार ने हाल ही में अग्निवीरों को माइनिंग गार्ड, पुलिस भर्ती में 10% आरक्षण देने का ऐलान किया है. साथ ही ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 5 फीसदी का आरक्षण की घोषणा की गयी है. साथ ही उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में भी छूट की बात कही गयी है. इसके तहत अग्निवीरों को 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी.     

6. (b) शौर्य बावा 

भारत के शौर्य बावा ने ह्यूस्टन, टेक्सास में विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीता. यह विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में किसी भारतीय पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी द्वारा हासिल किया गया केवल दूसरा पदक है.  एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कुश कुमार 2014 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले आखिरी भारतीय थे. 

7. (a) खेल मंत्रालय 

पेरिस ओलंपिक के मद्देनजर, सरकार के महत्वाकांक्षी खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति) कार्यक्रम को केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में नए सिरे से बढ़ावा मिलने वाला है. 19 जुलाई को इसके दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी. इससे पहले कीर्ति का पहला चरण इसी साल 12 मार्च को चंडीगढ़ में लॉन्च किया गया था.

8. (a) महाराष्ट्र 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 17 जुलाई 2024 को राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई योजना, 'लड़का भाऊ' योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत, 12वीं पास प्रशिक्षु को 6,000 रुपये, डिप्लोमा धारक को 8,000 रुपये और स्नातक डिग्री वाले को 10,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे. 

9. (b) सुमन के बेरी

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन किया, जिसमें चार पूर्णकालिक सदस्यों और भाजपा सहयोगियों सहित 15 केंद्रीय मंत्रियों को या तो पदेन सदस्य या विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष बने रहेंगे और अर्थशास्त्री सुमन के बेरी नीति आयोग के उपाध्यक्ष बने रहेंगे. 

10. (c) रोबर्टा मेत्सोला 

रोबर्टा मेत्सोला (Roberta Metsola) को हाल ही में यूरोपीय संसद का अध्यक्ष फिर से चुन लिया गया है. मेत्सोला की नियुक्ति अगले ढाई साल के लिए की गयी है. मेत्सोला को नवनिर्वाचित सांसदों द्वारा डाले गए 623 मतपत्रों में से 562 वोट हासिल हुए. यूरोपीय संसद यूरोपीय संघ के विधायी निकायों और उसके सात संस्थानों में से एक है.      

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSSSC Civil Engineering Margdarshika Study Material 2026-27 Hindi Medium

UPSSSC Civil Engineering Margdarshika Study Material 2026-27 Hindi Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts