प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सी.टी. कुरियन का निधन

  • प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सी.टी. कुरियन का निधन हो गया।
  • सी.टी. कुरियन एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर थे।
  • 93 वर्ष की आयु में आयु-संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया।
  • उन्होंने 1953 में मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की।
  • उन्होंने 1978-1991 तक मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज में प्रोफेसर और 1978-1988 तक इसके निदेशक के रूप में कार्य किया।
  • उन्होंने 2000 में भारतीय आर्थिक संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts