1. पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में स्वप्निल कुसाले ने कौनसा पदक जीता?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं
2. बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास, 'तरंग शक्ति 2024' की मेजबानी कौन-सा देश कर रहा है?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
3. रोहन बोपन्ना ने किस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद भारतीय टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की?
(a) एशियाई खेल
(b) डेविस कप
(c) पेरिस ओलंपिक
(d) इनमें से कोई नहीं
4. रैपिडो इस साल यूनिकॉर्न बनने वाला कौन सा भारतीय स्टार्टअप है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
5. किसने असम राइफल्स के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
(a) विवेक सिंह
(b) विकास लखेरा
(c) पीसी नायर
(d) अखिल आनंद
6. हाल ही में चिकित्सा सेवा महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) शिवा चौहान
(b) साधना सक्सेना नायर
(c) अवनि चतुर्वेदी
(d) इनमें से कोई नहीं
7. मनोलो मार्केज़ को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया वह किस देश के है?
(a) स्पेन
(b) जर्मनी
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अर्जेन्टीना
8. भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए किसे आईएफएफएम द्वारा सम्मानित किया जायेगा?
(a) शाहरुख़ खान
(b) अजय देवगन
(c) अक्षय कुमार
(d) राम चरण
9. केंद्रीय बजट 2024-25 में रक्षा बजट कितना रखा गया है?
(a) 6.00 लाख करोड़
(b) 6.22 लाख करोड़
(c) 6.25 लाख करोड़
(d) 6.80 लाख करोड़
10. युकी भांबरी ने फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी के साथ कौन सा युगल ख़िताब जीता?
(a) मियामी ओपन
(b) स्विस ओपन
(c) दुबई ओपन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
1. (c) कांस्य
भारत के निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुषों के फाइनल में 451.4 के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहकर भारत को तीसरा पदक दिलाया. इसके साथ ही भारत 3 मेडल जीत चुका है.
2. (a) भारत
बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास, 'तरंग शक्ति 2024' की मेजबानी करने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है. इसमें लगभग 30 देश भाग लेंगे. इसका आयोजन दो फेज में किया जायेगा. पहला फेज 6 अगस्त से 14 अगस्त तक तमिलनाडु के सुलार में और दूसरा फेज 29 अगस्त से 14 सितंबर तक जोधपुर में आयोजित किया जाएगा.
3. (c) पेरिस ओलंपिक
भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने हाल ही में टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है. पेरिस 2024 ओलंपिक से बाहर होने के बाद उन्होंने इसकी घोषणा की. बोपन्ना ने हांगझू में एशियाई खेल 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था जहां उन्होंने मिश्रित युगल स्पर्धा में रुतुजा भोसले के साथ स्वर्ण पदक जीता था.
4. (c) तीसरा
फिनटेक परफियोस (Perfios) और एआई अपस्टार्ट क्रुट्रिम (Krutrim) के बाद रैपिडो (Rapido) इस साल यूनिकॉर्न बनने वाला तीसरा भारतीय स्टार्टअप है. बता दें कि ओला, उबर के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली रैपिडो ने हर लेनदेन पर बुकिंग शुल्क या कमीशन लेने के बजाय अपने प्लेटफॉर्म पर ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए सदस्यता-आधारित योजनाएं शुरू की हैं.
5. (b) विकास लखेरा
लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेरा ने असम राइफल्स के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया, जिन्हें पूर्वोत्तर क्षेत्र के "प्रहरी" के रूप में जाना जाता है. वह लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर का स्थान लेंगे जो चार दशकों की सेवा के बाद रिटायर हुए. उन्हें 9 जून, 1990 को भारतीय सेना के 4 सिख एलआई में नियुक्त किया गया था.
6. (b) साधना सक्सेना नायर
लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर चिकित्सा सेवा महानिदेशक नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं. वह पश्चिमी वायु कमान की प्रधान चिकित्सा अधिकारी बनने वाली पहली महिला थीं. वह इजरायली रक्षा बलों के साथ रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु (सीबीआरएन) में प्रशिक्षित हैं.
7. (a) स्पेन
स्पेन के मनोलो मार्केज़ को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया, वह इंडियन सुपर लीग (ISL) 2024-25 सीज़न में एफसी गोवा के कोच बने रहेंगे. मार्केज़ आईएसएल 2024-25 के बाद पूर्णकालिक तौर पर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच का पद संभालेंगे. एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने यह जानकारी दी है.
8. (d) राम चरण
तेलुगु सुपरस्टार राम चरण इस साल तेलुगु सुपरस्टार राम चरण इस साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित "भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत" की उपाधि से भी सम्मानित किया जाएगा.
9. (b) 6.22 लाख करोड़
रक्षा मंत्रालय (MoD) को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नियमित केंद्रीय बजट में रिकॉर्ड 6.22 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो सभी मंत्रालयों में सबसे अधिक आवंटन है. कुल आवंटन पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 18.43% अधिक है, जिसमें 27.66% पूंजीगत व्यय के लिए निर्धारित है.
10. (b) स्विस ओपन
भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी के साथ मिलकर हाल ही में स्विस ओपन 2024 का युगल ख़िताब अपने नाम कर लिया है. स्विस ओपन गस्टाड 2024 15 से 21 जुलाई 2024 तक स्विट्जरलैंड के गस्टाड शहर में आयोजित किया गया था. यह क्ले कोर्ट पर खेला जाने वाला एक एटीपी 250 कार्यक्रम है.