प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(13-08-2024)

1. पेरिस ओलंपिक 2024 में किस देश ने जीते सर्वाधिक मेडल?
(a) यूएसए
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) जापान

2. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत पदक तालिका में किस स्थान पर रहा?
(a) 70वें
(b) 71वें
(c) 72वें
(d) 73वें

3. हाल ही में भारत का कैबिनेट सचिव किसे नियुक्त किया गया?
(a) नृपेन्द्र मिश्रा
(b) राजीव सिन्हा
(c) रविशंकर प्रसाद
(d) टीवी सोमनाथन

4. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ यूपीआई सेवा शुरू करने के लिए समझौता किया है?
(a) बांग्लादेश
(b) थाईलैंड
(c) मालदीव
(d) मलेशिया

5. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के ऐथलीट आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) पीटी उषा
(b) अभिनव बिंद्रा
(c) योगेश्वर दत्त
(d) विनेश फोगाट

6. विश्व हाथी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 10 अगस्त
(b) 11 अगस्त
(c) 12 अगस्त
(d) 13 अगस्त

7. पॉल कागामे ने हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?
(a) केन्या
(b) रवांडा
(c) अर्जेंटीना
(d) तुर्किये

8. पर्यटन विकास सूचकांक 2024 रिपोर्ट के अनुसार भारत की रैंक क्या है?
(a) 38वीं
(b) 39वीं
(c) 40वीं
(d) 41वीं

9. हाल ही में किन खेलों के आयोजन के अवसर पर चार स्मारक डाक टिकटों का सेट जारी किया गया?
(a) टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप
(b) पेरिस ओलंपिक 2024
(c) कॉमनवेल्थ गेम्स
(d) फीफा वर्ल्ड कप

10. ग्लोबल एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
(a) 7वां
(b) 8वां
(c) 9वां
(d) 10वां

उत्तर:-

1. (a) यूएसए

फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों के 33वें संस्करण का आयोजन किया गया, यह खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक आयोजित किया गया. जिसमें दुनिया भर के 10,000 से अधिक एथलीट 32 खेलों में प्रतिस्पर्धा की. यूएसए पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में 40 स्वर्ण, 44 रजत और 42 कांस्य पदक के साथ मेडल टेबल में पहले स्थान पर रहा वहीं चीन 91 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

2. (b) 71वें

ओलंपिक खेलों के 33वें संस्करण का समापन फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो गया. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने एक रजत और पांच कांस्य पदक के साथ कुल 6 मेडल जीते. भारत ने नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए जैवलिन थ्रो में एक मात्र रजत पदक जीता. वहीं मनु भाकर ने निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीते. भारत पदक तालिका में 71वें स्थान पर रहा.     

3. (d) टीवी सोमनाथन

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने हाल ही में 1987 बैच के आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन को भारत का कैबिनेट सचिव नियुक्त किया. उन्होंने राजीव गौबा का स्थान लिया, जिन्हें पिछले साल एक साल का विस्तार दिया गया था. गौबा देश के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले कैबिनेट सचिव भी बन गए है.

4. (c) मालदीव

भारत ने हाल ही में द्वीपीय देश मालदीव के साथ एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) शुरू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इस अवसर पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इससे पर्यटन क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. जयशंकर की मालदीव की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किये.       

5. (b) अभिनव बिंद्रा

भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के एथलीट आयोग का दूसरा उपाध्यक्ष चुना गया है. भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा को 2018 में एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था.

6. (c) 12 अगस्त

दुनिया भर में हाथियों के संरक्षण में आने वाली चुनौतियों और उनकी सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) मनाया जाता है. हाथियों को पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. इस दिवस का आयोजन साल 2012 से किया जा रहा है.

7. (b) रवांडा

रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे (Paul Kagame) ने 99 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने के बाद अपने चौथे कार्यकाल के लिए शपथ ली. देश के न्यायाधीश फॉस्टिन नतेज़िल्यायो ने पॉल को शपथ दिलाई. रवांडा एक पूर्वी अफ्रीकी देश है इसकी राजधानी किगली है.

8. (b) 39वीं

विश्व आर्थिक मंच द्वारा प्रकाशित यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2024 रिपोर्ट के अनुसार, भारत 119 देशों में 39वें स्थान पर है. पर्यटन मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाल ही में बताया कि मई 2024 के लिए यूएनडब्ल्यूटीओ बैरोमीटर के अनुसार, 2022 में दुनिया भर में 975 मिलियन अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आगमन हुए, जिसमें भारत में 14.3 मिलियन अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आगमन दर्ज किया गया , जो अंतर्राष्ट्रीय इनबाउंड पर्यटन बाजार हिस्सेदारी का 1.47 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करता है.

9. (b) पेरिस ओलंपिक 2024

केन्द्रीय संचार मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया और युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री, डॉ. मनसुख मंडाविया ने पेरिस में चल रहे 33वें ओलंपिक खेलों का जश्न मनाने के लिए चार स्मारक डाक टिकटों का एक सेट जारी किया. यह कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम पदक विजेता सरबजोत सिंह, स्टीपलचेज़ एथलीट सुधा सिंह और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी शामिल हुए.

10. (b) 8वां

विश्व व्यापार संगठन के आकड़ों के अनुसार, भारत 2023 में कृषि उत्पादों के दुनिया के आठवें सबसे बड़े निर्यातक के रूप में उभरा है. साल 2022 में निर्यात 55 बिलियन डॉलर से घटकर 51 बिलियन डॉलर हो गया था. यह स्थिरता शीर्ष दस निर्यातक देशों में से सात के बीच कृषि निर्यात में सामान्य कमी के बीच आई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSSSC Civil Engineering Margdarshika Study Material 2026-27 Hindi Medium

UPSSSC Civil Engineering Margdarshika Study Material 2026-27 Hindi Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts