प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(24-08-2024)

1. ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 120
(b) 123
(c) 127
(d) 129

2. पेमा खांडू ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है?
(a) अरुणाचल प्रदेश 
(b) मेघालय 
(c) सिक्किम 
(d) त्रिपुरा 

3. अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने मंगल ग्रह पर स्थित एक क्रेटर का नाम किसके नाम पर रखा है?
(a) प्रोफेसर देवेन्द्र लाल 
(b) सी. वी रमन 
(c)सत्येंद्र नाथ बोस
(d) विक्रम साराभाई 

4. हाल ही में किसके द्वारा कंटेनर पोर्ट परफॉरमेंस इंडेक्स जारी किया गया?
(a) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
(b) वर्ल्ड बैंक 
(c) यूनेस्को
(d) इनमें से कोई नहीं

5. नासा भारत में किस आईआईटी के साथ मिलकर मल्टीड्रग-प्रतिरोधी रोगजनकों पर शोध कर रहे है?
(a) आईआईटी दिल्ली
 (b) आईआईटी मद्रास
(c) आईआईटी वाराणसी 
(d) आईआईटी मुंबई 

6. G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) फ्रांस 
(b) जापान 
(c) कनाडा 
(d) इटली  

7. क्लाउडिया शीनबाम किस देश की पहली महिला निर्वाचित राष्ट्रपति बनी है?
(a) पनामा 
(b) मेक्सिको 
(c) ब्राजील 
(d) अर्जेंटीना 

8. हाल ही में किस देश ने आधिकारिक तौर पर अपनी अंतरिक्ष एजेंसी लांच की है?
(a) दक्षिण कोरिया 
(b) ब्राजील 
(c) पाकिस्तान 
(d) केन्या 

9. हाल ही में किस राज्य के दो वेटलैंड को 'रामसर साइट्स' की लिस्ट में शामिल किया गया है?
(a) बिहार 
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) मध्य प्रदेश  
(d) राजस्थान 

10. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने किस कंपनी से एक थर्मल पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर हासिल किया है?
(a) अडानी पावर लिमिटेड 
(b) रिलायंस पॉवर
(c) अडानी ग्रीन 
(d) टाटा पॉवर 

उत्तर:- 

1. (d) 129

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने हाल ही में ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 रिपोर्ट पेश की है. पिछले साल की तुलना में भारत इस साल दो स्थान नीचे खिसकर 129वें स्थान पर आ गया है. पिछले एक दशक से पहले स्थान पर रहने वाला आइसलैंड ने इस साल भी अपना पहला स्थान बरक़रार रखा है. भारत के पड़ोसी देशों की बात करे तो भारत से पहले, बांग्लादेश (99), नेपाल (111), श्रीलंका (125) और भूटान (124) का स्थान है. वहीं पाकिस्तान 145वें स्थान पर है. 

2. (a) अरुणाचल प्रदेश 

पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था. एक समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक ने उन्हें शपथ दिलाई. खांडू के साथ 10 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली.    

3. (a) प्रोफेसर देवेन्द्र लाल 

हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने मंगल ग्रह पर थारिस ज्वालामुखी क्षेत्र के भीतर स्थित तीन नए क्रेटरों को भारत के विज्ञान समुदाय और भारतीय स्थानों के नाम पर रखे है. सबसे बड़े क्रेटर का नाम प्रोफेसर देवेन्द्र लाल के सम्मान में "लाल क्रेटर" रखा गया है. वहीं मुरसान क्रेटर का नाम भारत के उत्तर प्रदेश के मुरसान शहर से लिया गया है, जबकि हिल्सा क्रेटर का नाम भारत के बिहार के हिल्सा शहर के नाम पर रखा गया है.    

4. (b) वर्ल्ड बैंक 

विश्व बैंक ने हाल ही में एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के सहयोग से कंटेनर पोर्ट परफॉरमेंस इंडेक्स (सीपीपीआई) जारी किया है. सीपीपीआई, दुनिया भर के 405 बंदरगाहों के व्यापक डेटासेट पर आधारित है, जो अब तक का सबसे बड़ा डेटासेट है. बता दे कि विशाखापत्तनम पोर्ट अथॉरिटी ने इस रैंकिंग में 18वां स्थान हासिल किया है. 

5. (b) आईआईटी मद्रास

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) और नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (जेपीएल) के शोधकर्ता अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर मल्टीड्रग-प्रतिरोधी रोगजनकों पर शोध कर रहे है. आईआईटी मद्रास और नासा के जेपीएल के बीच सहयोगात्मक प्रयास वैज्ञानिक ज्ञान को आगे बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा देगा.   

6. (d) इटली   

G7 (ग्रुप-7) शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली में किया जा रहा है. G7 एक अंतरसरकारी राजनीतिक और आर्थिक मंच है, जिसमें फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल है. G7 की स्थापना 1975 में हुई थी. 1990 के दशक के अंत में G8 बनाकर रूस को इसमें शामिल किया गया था, लेकिन क्रीमिया पर कब्जे के बाद 2014 में इसे निलंबित कर दिया गया है. 

7. (b) मेक्सिको 

क्लाउडिया शीनबाम मेक्सिको की पहली महिला निर्वाचित राष्ट्रपति बन गयी है. सत्तारूढ़ मुरैना पार्टी की उम्मीदवार क्लाउडिया शीनबाम को नेशनल इलेक्टोरल इंस्टीट्यूट द्वारा मेक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित किया गया. 61 वर्षीय शीनबाम मेक्सिको सिटी की पूर्व मेयर है.   

8. (a) दक्षिण कोरिया 

दक्षिण कोरिया ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर अपनी अंतरिक्ष एजेंसी लांच की है. इसका उद्देश्य एयरोस्पेस क्षेत्र में नीति और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है. दक्षिण कोरिया ने इसे कोरिया एयरोस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (KASA) नाम दिया है. दक्षिण कोरिया ने साल 2032 में अपने पहले चंद्र मिशन की योजना बनाई है.  

9. (a) बिहार 

भारत ने रामसर सम्मेलन के तहत नागी (Nagi) और नकटी (Nakti) पक्षी अभयारण्यों को अंतरराष्ट्रीय महत्व के अपने नए आर्द्रभूमि घोषित किया है. ये आर्द्रभूमि क्षेत्र, बिहार के जमुई जिले में झाझा वन क्षेत्र के भीतर स्थित हैं. इसके साथ ही भारत में 'रामसर साइट्स' की संख्या बढ़कर 82 हो गयी है. भारत अब रामसर साइटों के मामले में चीन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर  पहुंच गया है. यूके 175 साइट्स के साथ टॉप पर है.

10. (a) अडानी पावर लिमिटेड 

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए अडानी पावर लिमिटेड से ₹3,500 करोड़ से अधिक का ऑर्डर हासिल किया है. बीएचईएल एक भारतीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का बिजली उत्पादन उपकरण निर्माता कंपनी है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open Badminton Tournament

The India Open badminton tournament began on January 13 at the Indira Gandhi Indoor Stadium in New Delhi. Two-time Olympic medalist PV Sindh...

Popular Posts