प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(22-08-2024)

1. पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए भारतीय दल के शेफ डी मिशन के रूप में किसे नामित किया गया?
(a) अभिनव बिंद्रा
(b) सत्य प्रकाश सांगवान  
(c) राज्यवर्धन सिंह राठोर
(d) पीटी उषा

2. आगामी महिला टी20 विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश की जगह अब किस देश में किया जायेगा?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यूएई

3. भारतीय नौसेना ने हाल ही में इंजीनियरिंग उपकरणों के लिए किसके साथ समझौता किया?
(a) रिलायंस पॉवर
(b) बीईएमएल लिमिटेड  
(c) टेक महिंद्रा
(d) टाटा स्टील

4. हाल ही में ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में A+ रेटिंग किस भारतीय को मिली है?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) रघुराम राजन
(c) शक्तिकांत दास
(d) उर्जित पटेल

5. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ ग्रीन अमोनिया एक्सपोर्ट एग्रीमेंट किया है?
(a) श्रीलंका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जापान
(d) यूएसए

6. एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने हाल ही में नए CFO के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(a) प्रतीक अग्रवाल
(b) अभिलाषा सिंह
(c) रोहित सिन्हा
(d) शिव वालिया

7. हाल ही में ख़बरों में रही 'नंदिनी सहकार योजना' किसके द्वारा लांच की गयी है?
(a) नेफेड
(b) एनसीडीसी
(c) एफएसएसएआई
(d) उत्तर प्रदेश सरकार

8. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पूर्णकालिक डीजीपी किसे नियुक्त किया गया है?
(a) आरआर स्वैन
(b) अभिनंदन सागर
(c) अश्विनी कुमार
(d) राजकुमार सिन्हा  

9. बुद्धदेव भट्टाचार्य का हाल ही में निधन हो गया, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश

10. फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में सर्वोच्च रैंक वाली भारतीय कंपनी कौन सी है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(c) टाटा ग्रुप
(d) भारती एयरटेल

उत्तर:-

1. (b) सत्य प्रकाश सांगवान

भारत की पैरालंपिक समिति ने उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सांगवान को पैरालंपिक जाने वाले भारतीय दल के शेफ डी मिशन के रूप में नामित किया है. भारत आगामी पैरालिंपिक के लिए अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है, जिसमें 84 पैरा-एथलीट पेरिस में भारत की चुनौती पेश करेंगे.

2. (d) यूएई

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बोर्ड बैठक के बाद आगामी महिला टी20 विश्व कप को बांग्लादेश से यूएई में स्थानांतरित करने की तैयारी कर ली है. दस टीमों का यह टूर्नामेंट 3 अक्टूबर को शुरू होगा जहां शुरूआती मुकाबला इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका से होगा. इसका आयोजन दुबई और शारजाह में किया जायेगा.

3. (b) बीईएमएल लिमिटेड  

भारतीय नौसेना ने समुद्री इंजीनियरिंग उपकरणों के स्वदेशीकरण के लिए रक्षा और भारी इंजीनियरिंग निर्माता कंपनी बीईएमएल लिमिटेड के साथ समझौता किया है. यह पहल महत्वपूर्ण समुद्री इंजीनियरिंग उपकरणों और प्रणालियों के स्वदेशी डिजाइन, परीक्षण और उत्पाद के लिए द्विपक्षीय सहयोग के लिए है.  

4. (c) शक्तिकांत दास

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे वर्ष ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में "A+" रेटिंग प्राप्त हुई है. सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड की ओर से यह रेटिंग साल 1994 से जारी की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गवर्नर शक्तिकांत दास को बधाई दी है.

5. (c) जापान

भारत और जापान ने हाल ही में ग्रीन अमोनिया एक्सपोर्ट एग्रीमेंट (reen Ammonia Export Agreement) पर हस्ताक्षर किए है. यह समझौता सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज, सोजित्ज़ कॉर्पोरेशन, क्यूशू इलेक्ट्रिक पावर कंपनी और NYK लाइन के बीच हुआ. इस अवसर पर केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी भी मौजूद थे.    

6. (d) शिव वालिया

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने हाल ही में शिव वालिया को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है. 6 सितंबर 2024 से वह अपना पद ग्रहण करेंगे, वह इस पद पर प्रतीक अग्रवाल का स्थान लेंगे. वह अप्रैल 1998 से एचसीएलटेक के साथ हैं और इससे पहले उन्होंने अप्रैल 1993 से मार्च 1998 तक एचसीएल की सहायक कंपनियों में काम किया था.  

7. (b) एनसीडीसी

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) द्वारा लांच की गयी नंदिनी सहकार योजना (Nandini Sahakar Yojana) वित्तीय सहायता, परियोजना निर्माण, हैंड-होल्डिंग और क्षमता विकास की एक महिला केंद्रित योजना है. इसका उद्देश्य एनसीडीसी के दायरे में महिला सहकारी समितियों को व्यवसाय मॉडल आधारित गतिविधियों को शुरू करने में सहायता करना है. बता दें कि महिला सहकारी समितियों द्वारा परियोजनाओं को वित्तीय सहायता की कोई न्यूनतम या अधिकतम सीमा नहीं है.   

8. (a) आरआर स्वैन

गृह मंत्रालय ने हाल ही में आरआर स्वैन (R R Swain) को जम्मू-कश्मीर का पूर्णकालिक डीजीपी नियुक्त किया है. अभी तक वह डीजीपी जम्मू-कश्मीर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. भारत सरकार के अवर सचिव, गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, स्वैन को कार्यभार संभालने की तारीख से 30-09-2024 तक या अगले आदेश तक डीजीपी के पद पर नियुक्त किया जाता है.      

9. (c) पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ सीपीआई (एम) नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उन्होंने कोलकाता में अपने आवास पर अंतिम सांस ली. बुद्धदेव भट्टाचार्य 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे थे. वह अंतिम मार्क्सवादी मुख्यमंत्री थे और ज्योति बसु के बाद इस पद को संभाला था.

10. (b) रिलायंस इंडस्ट्रीज

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सर्वोच्च रैंक वाली भारतीय कंपनी बन गयी है. साल 2024 की रैंकिंग में रिलायंस दो पायदान ऊपर चढ़कर 86वें स्थान पर पहुंच गई है. साल 2024 रैंकिंग में नौ भारतीय कंपनियां शामिल हैं, जिनमें से पांच सार्वजनिक क्षेत्र से हैं. एसबीआई 57 पायदान ऊपर चढ़कर 178वें नंबर पर पहुंच गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSSSC Civil Engineering Margdarshika Study Material 2026-27 Hindi Medium

UPSSSC Civil Engineering Margdarshika Study Material 2026-27 Hindi Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts