1. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 अगस्त
(b) 22 अगस्त
(c) 23 अगस्त
(d) 24 अगस्त
2. महाराष्ट्र के पहले 'सोलर विलेज' का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(a) सांगली
(b) सतारा
(c) सोलापुर
(d) कोल्हापुर
3. हाल ही में नए केंद्रीय गृह सचिव के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) गोविंद मोहन
(b) अजय कुमार भल्ला
(c) राजीव सिन्हा
(d) इनमें से कोई नहीं
4. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कमलेश कुमार सिंह
(b) एम सुरेश
(c) संजीव कुमार
(d) राजीव कुमार सिन्हा
5. नैसकॉम के मनोनीत अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रणव राज
(b) राजेश नांबियार
(c) देबजानी घोष
(d) अजय अग्निहोत्रि
6. यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में ऐतिहासिक 'मोइदम्स' को शामिल किया गया, यह किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) असम
(c) मेघालय
(d) गुजरात
7. हाल ही में जारी वैश्विक पासपोर्ट सूचकांक में भारत की रैंक क्या है?
(a) 81वां
(b) 82वां
(c) 83वां
(d) 84वां
8. कृष्णन वेंकट सुब्रमण्यम को हाल ही में किस बैंक का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है?
(a) फेडरल बैंक
(b) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) येस बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
9. नीति आयोग ने हाल ही में ग्लोबल साउथ इनोवेशन प्रोग्राम के लिए किसके साथ सहयोग किया है?
(a) वर्ल्ड बैंक
(b) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
(c) डब्लूआईपीओ
(d) गूगल
10. युकी भांबरी ने फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी के साथ कौन सा युगल ख़िताब जीता?
(a) मियामी ओपन
(b) स्विस ओपन
(c) दुबई ओपन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
1. (c) 23 अगस्त
भारत के लिए 23 अगस्त देश की अंतरिक्ष यात्रा में एक महत्वपूर्ण दिन है, जो चंद्रयान-3 मिशन की ऐतिहासिक सफलता के बाद पहली बार मनाया जा रहा है. चंद्रयान-3 मिशन के तहत भारत ने मिशन के साथ भेजे गए ‘विक्रम’ लैंडर को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर जिस स्थान पर लैंड कराया था उसे शिव शक्ति पॉइंट (Shiv Shakti Point) का नाम दिया गया था.
2. (b) सतारा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में पहले 'सोलर विलेज' का उद्घाटन किया. सतारा जिले के पाटन तालुका में मन्याचिवाड़ी गांव महाराष्ट्र का पहला 'सौर गांव' बन गया है. महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) ने प्रत्येक जिले के दो गांवों को 100% सौर ऊर्जा संचालित बिजली प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है.
3. (a) गोविंद मोहन
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन ने हाल ही में नए केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने अजय कुमार भल्ला का स्थान लिया है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीटेक और आईआईएम, अहमदाबाद से पीजी डिप्लोमा करने वाले मोहन, कैबिनेट सचिव के बाद शीर्ष नौकरशाही पद पर नियुक्ति से पहले केंद्रीय संस्कृति सचिव के रूप में कार्यरत थे.
4. (b) एम सुरेश
एम सुरेश को अगस्त 2024 से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. यह बदलाव सरकार द्वारा पिछले अध्यक्ष संजीव कुमार को पद से हटाने के फैसले के बाद आया है, जो संगठन के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बदलाव है.
5. (b) राजेश नांबियार
राजेश नांबियार को देबजानी घोष के स्थान पर नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM) के मनोनीत अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल नवंबर 2024 में समाप्त हो रहा है. इस नियुक्ति के बाद, नांबियार ने कॉग्निजेंट इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है.
6. (b) असम
पूर्वी असम में स्थित मोइदम्स (Moidams) को सांस्कृतिक श्रेणी में प्रतिष्ठित 43वां यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का टैग प्राप्त हुआ है. इसे लिस्ट में इसके नामांकन के एक दशक से अधिक समय बाद शामिल किया गया है. यह लगभग 700 साल पुराने ये मोइदम्स ईंट, पत्थर का खोखला तहखाना हैं और इनमें राजाओं और राजघरानों के अवशेष हैं.
7. (b) 82वां
हाल ही में जारी वैश्विक पासपोर्ट सूचकांक में भारत ने 82वां रैंक हासिल किया है. भारतीय नागरिक इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे लोकप्रिय गंतव्यों सहित 58 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते है. यूके स्थित हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने यह रैंक जारी की है. रैंकिंग में में सिंगापुर शीर्ष स्थान पर है, जिसके नागरिकों को 195 देशों में वीज़ा-मुक्त प्रवेश की सुविधा प्राप्त है.
8. (a) फेडरल बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फेडरल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कृष्णन वेंकट सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. सुब्रमण्यम का तीन साल का कार्यकाल 23 सितंबर, 2024 से शुरू होगा. वर्तमान में श्याम श्रीनिवासन बैंक के एमडी और सीईओ है.
9. (c) डब्लूआईपीओ
नीति आयोग और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) ने हाल ही में ग्लोबल साउथ इनोवेशन प्रोग्राम के तहत समझौता किया है. इसके प्रोग्राम के तहत वैश्विक दक्षिण के देशों के लिए नवाचार, उद्यमिता और बौद्धिक संपदा (आईपी) की दिशा में संयुक्त कार्यक्रम चलाया जायेगा.
10. (b) स्विस ओपन
भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी के साथ मिलकर हाल ही में स्विस ओपन 2024 का युगल ख़िताब अपने नाम कर लिया है. स्विस ओपन गस्टाड 2024 15 से 21 जुलाई 2024 तक स्विट्जरलैंड के गस्टाड शहर में आयोजित किया गया था. यह क्ले कोर्ट पर खेला जाने वाला एक एटीपी 250 कार्यक्रम है.