प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(30-08-2024)

1. अंडर-20 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का ख़िताब किसने जीता?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) मालदीव

2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्तर राज्यों में जलविद्युत परियोजनाओं के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये है?
(a) 3,136 करोड़
(b) 4,136 करोड़
(c) 5,136 करोड़
(d) 6,136 करोड़

3. भारतीय राष्ट्रीय चेस चैम्पियनशिप का टाइटल किसने जीता?
(a) सूर्या गांगुली
(b) नीलेश शाह  
(c) कार्तिक वेंकटरमन
(d) अजय पूरी

4. डेविड मालन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है, वह किस देश के खिलाड़ी है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) न्यूजीलैंड
(d) इंग्लैंड   

5. राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 27 अगस्त
(b) 28 अगस्त
(c) 29 अगस्त
(d) 30 अगस्त

6. हाल ही में 'अनुभव पुरस्कार' पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया गया?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग
(d) गृह मंत्रालय

7. नीति आयोग ने हाल ही में ग्लोबल साउथ इनोवेशन प्रोग्राम के लिए किसके साथ सहयोग किया है?
(a) वर्ल्ड बैंक 
(b) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
(c) डब्लूआईपीओ
(d) गूगल 

8. युकी भांबरी ने फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी के साथ कौन सा युगल ख़िताब जीता?
(a) मियामी ओपन 
(b) स्विस ओपन 
(c) दुबई ओपन
(d) इनमें से कोई नहीं

9. यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में ऐतिहासिक 'मोइदम्स' को शामिल किया गया, यह किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार 
(b) असम 
(c) मेघालय 
(d) गुजरात      

10. भारत की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सुविधा किस बंदरगाह पर स्थापित की जाएगी?
(a) पारादीप बंदरगाह
(b) विशाखापत्तनम बंदरगाह
(c) कामराजार बंदरगाह

उत्तर:-

1. (b) बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम ने SAFF (दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ) अंडर-20 चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया है. यह पहली बार है कि बांग्लादेश ने यह चैंपियनशिप जीती है. इस प्रतियोगिता में नेपाल और बांग्लादेश के साथ-साथ श्रीलंका, भारत, मालदीव और भूटान ने भाग लिया.

2. (b) 4,136 करोड़

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जलविद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र की राज्य सरकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने इस संबंध में ऊर्जा मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस योजना के लिए चार हजार 136 करोड़ रुपये मंजूर किये गए है, जिसे 2024-25 से 2031-32 तक लागू किया जाएगा.

3. (c) कार्तिक वेंकटरमन

कार्तिक वेंकटरमन ने हरियाणा शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 9/11 अंक हासिल करके भारतीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का 61वां संस्करण जीता. कार्तिक के लिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यह दूसरी जीत है, जिन्होंने साल 2022 में भी टूर्नामेंट जीता था.

4. (d) इंग्लैंड   

टी20ई में विश्व के पूर्व नंबर 1 बल्लेबाज डेविड मालन ने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है.  मालन, जो आखिरी बार भारत में 2023 में वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के लिए खेले थे. मालन ने अपने करियर में  4,416 रन बनाये और तीनों फॉर्मेट में कुल 114 मैच खेले है.

5. (c) 29 अगस्त

भारत में हर साल 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. भारत में इस दिवस की शुरुआत साल 2012 में की गयी थी. मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता है.

6. (c) पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग

हाल ही में, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने सेवा के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों द्वारा किए गए योगदान को मान्यता देने के लिए 7वें अनुभव पुरस्कार समारोह का आयोजन किया. मार्च 2015 में स्थापित अनुभव पोर्टल सेवानिवृत्त और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के लिए अपने अनुभव साझा करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के रूप में कार्य करता है.

7. (c) डब्लूआईपीओ

नीति आयोग और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) ने हाल ही में ग्लोबल साउथ इनोवेशन प्रोग्राम के तहत समझौता किया है. इसके प्रोग्राम के तहत वैश्विक दक्षिण के देशों के लिए नवाचार, उद्यमिता और बौद्धिक संपदा (आईपी) की दिशा में संयुक्त कार्यक्रम चलाया जायेगा. 

8. (b) स्विस ओपन 

भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी के साथ मिलकर हाल ही में स्विस ओपन 2024 का युगल ख़िताब अपने नाम कर लिया है. स्विस ओपन गस्टाड 2024 15 से 21 जुलाई 2024 तक स्विट्जरलैंड के गस्टाड शहर में आयोजित किया गया था. यह क्ले कोर्ट पर खेला जाने वाला एक एटीपी 250 कार्यक्रम है. 

9. (b) असम 

पूर्वी असम में स्थित मोइदम्स (Moidams) को सांस्कृतिक श्रेणी में प्रतिष्ठित 43वां यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का टैग प्राप्त हुआ है. इसे लिस्ट में इसके नामांकन के एक दशक से अधिक समय बाद शामिल किया गया है. यह लगभग 700 साल पुराने ये मोइदम्स ईंट, पत्थर का खोखला तहखाना हैं और इनमें राजाओं और राजघरानों के अवशेष हैं.  

10. (d) जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह 

देश की कृषि निर्यात और आयात क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारत की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सुविधा मुंबई के जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर स्थापित की जाएगी. बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 284 करोड़ रुपये से अधिक की सार्वजनिक निजी भागीदारी परियोजना को मंजूरी दे दी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Mobility Global Expo 2025

On January 17, the second edition of India Mobility Global Expo 2025, the largest mobility expo in India, was inaugurated by Prime Minister ...

Popular Posts