1. पेरिस पैरालंपिक 2024 में अवनी लेखरा ने किस खेल में गोल्ड मेडल जीता?
(a) एथलेटीक्स
(b) निशानेबाजी
(c) तीरंदाजी
(d) भारोत्तोलन
2. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) फ्रांस
(b) मलेशिया
(c) मालदीव
(d) थाईलैंड
3. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 का आयोजन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) अहमदाबाद
4. पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो ने हाल ही में अपना स्थापना दिवस मनाया, इसका मुख्यालय कहां है?
(a) कोलकाता
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
5. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हाल ही में व्हीकल लोन के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है?
(a) आईसीआईसीआई
(b) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) येस बैंक
6. हाल ही में किस मंत्रालय ने SHe-Box पोर्टल लॉन्च किया?
(a) गृह मंत्रालय
(b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
7. यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में ऐतिहासिक 'मोइदम्स' को शामिल किया गया, यह किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) असम
(c) मेघालय
(d) गुजरात
8. भारत की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सुविधा किस बंदरगाह पर स्थापित की जाएगी?
(a) पारादीप बंदरगाह
(b) विशाखापत्तनम बंदरगाह
(c) कामराजार बंदरगाह
(d) जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह
9. आईपीईएफ के तहत, आपूर्ति श्रृंखला परिषद का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जापान
(b) थाईलैंड
(c) बांग्लादेश
(d) भारत
10. संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) प्रीति सूदन
(b) अजय कुमार सिन्हा
(c) सैयद अकबरुद्दीन
(d) स्तुति सिंह
उत्तर: -
1. (b) निशानेबाजी
पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड के साथ भारत के पदकों का खाता खुल गया है, शूटिंग में अवनी लेखरा ने इतिहास दोहराते हुए 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. वहीं मोना अग्रवाल ने 228.7 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता. अवनि ने इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए 249.7 अंकों के साथ नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया.
2. (b) मलेशिया
भारत और मलेशिया ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. मलेशिया भारत के लिए एक महत्वपूर्ण पर्यटक बाजार है. साल 2022 में 2.5 लाख से अधिक मलेशियाई पर्यटक भारत आए थे. उम्मीद है कि समझौता ज्ञापन से मलेशिया से पर्यटकों के आगमन को और बढ़ावा मिलेगा.
3. (a) मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई, महाराष्ट्र में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 को संबोधित किया. पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल संयुक्त रूप से ग्लोबल फिनटेक फेस्ट का आयोजन कर रहे हैं.
4. (c) नई दिल्ली
पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) ने हाल ही में नई दिल्ली में अपने मुख्यालय में अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया. BPR&D की स्थापना 1970 में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत पुलिस अनुसंधान और सलाहकार परिषद को हटाकर की गई थी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
5. (b) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हाल ही में वाहन वित्तपोषण समाधान प्रदान करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत ग्राहक किसी भी टोयोटा वाहन की ऑन-रोड कीमत पर 90 प्रतिशत तक वित्तपोषण प्राप्त कर सकते हैं.
6. (b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नया SHe-Box पोर्टल लॉन्च किया, जो एक केंद्रीकृत प्लेटफ़ॉर्म है जिसका उद्देश्य यौन उत्पीड़न की शिकायतों का समाधान करके महिलाओं के लिए कार्यस्थलों को सुरक्षित बनाना है.
7. (b) असम
पूर्वी असम में स्थित मोइदम्स (Moidams) को सांस्कृतिक श्रेणी में प्रतिष्ठित 43वां यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का टैग प्राप्त हुआ है. इसे लिस्ट में इसके नामांकन के एक दशक से अधिक समय बाद शामिल किया गया है. यह लगभग 700 साल पुराने ये मोइदम्स ईंट, पत्थर का खोखला तहखाना हैं और इनमें राजाओं और राजघरानों के अवशेष हैं.
8. (d) जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह
देश की कृषि निर्यात और आयात क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारत की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सुविधा मुंबई के जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर स्थापित की जाएगी. बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 284 करोड़ रुपये से अधिक की सार्वजनिक निजी भागीदारी परियोजना को मंजूरी दे दी है.
9. (d) भारत
भारत और 13 अन्य इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) भागीदारों ने हाल ही में ऐतिहासिक इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (आईपीईएफ) समझौते के तहत तीन आपूर्ति श्रृंखला निकायों की स्थापना की है. भारत को आपूर्ति श्रृंखला परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
10. (a) प्रीति सूदन
हाल ही में पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन (Preeti Sudan) को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अगले अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. बता दें कि एक महीने पहले संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपने कार्यकाल सम्पति से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. प्रीति सूदन आंध्र प्रदेश कैडर की 1983 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उनके पास लगभग 37 वर्षों का अनुभव है.