- भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) ने इलेक्ट्रॉनिक सेवा ई-स्वास्थ्य सहायता और टेली-परामर्श (ई-सेहत) मॉड्यूल शुरू किया है।
- इससे ईसीएचएस लाभार्थी ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में जाए बिना अपने घर से ही चिकित्सा उपचार के लिए ऑनलाइन टेली-परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।
- इसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षित और संरचित वीडियो-आधारित नैदानिक परामर्श के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।
- इस पायलट परियोजना को 12 ईसीएचएस पॉलीक्लिनिकों में शुरू किया गया है, जिसमें बारामुल्ला, इंफाल, चुराचांदपुर, दीमापुर और आइजोल के दूरस्थ स्थान शामिल हैं।
Tags:
विविध