प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(06-09-2024)

1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्वशांति बुद्ध विहार का उद्घाटन कहां किया?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) असम

2. पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारतीय क्लब थ्रोअर धरमबीर ने कौनसा अवार्ड जीता?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) कोई नहीं

3. इंग्लिश चैनल को अकेले तैरकर पार करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कौन है?
(a) अभिषेक शर्मा  
(b) अभिमन्यु सिन्हा
(c) शुभम कुमार
(d) सिद्धार्थ अग्रवाल

4. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कितने फुटबॉल स्टेडियम बनाने की घोषणा की है?
(a) 10
(b) 12
(c) 18
(d) 20

5. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ सेमीकंडक्टर क्षेत्र के लिए साझेदारी की है?  
(a) नेपाल
(b) मलेशिया
(c) सिंगापुर
(d) फ्रांस

6. किस देश ने टी20I क्रिकेट इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा टोटल बनाया है?
 (a) इंग्लैंड
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) ऑस्ट्रेलिया

7.  राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) राजीव कुमार
(b) बी. श्रीनिवासन
(c) राजवीर सिंह
(d) हेमंत कुमार शर्मा

8. रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया?
(a) रमेश कुमार सिन्हा
(b) सतीश कुमार
(c) विनोद यादव
(d) राजकुमार अवस्थी

9. अंडर-20 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का ख़िताब किसने जीता?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) मालदीव

10. डेविड मालन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है, वह किस देश के खिलाड़ी है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) न्यूजीलैंड
(d) इंग्लैंड   

उत्तर:-

1. (b) महाराष्ट्र

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लातूर जिले के उदगीर में नवनिर्मित विश्वशांति बुद्ध विहार का उद्घाटन किया. उदगीर में नव उद्घाटन बुद्ध विहार कर्नाटक के कलबुर्गी में बुद्ध विहार की प्रतिकृति है. विश्वशांति बुद्ध विहार 15 हेक्टेयर में फैला हुआ है.

2. (a) स्वर्ण

पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारतीय क्लब थ्रोअर धरमबीर ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. वहीं हमवतन प्रणव सूरमा ने रजत पदक जीता. धरमबीर ने पुरुषों की F51 स्पर्धा में यह पदक जीता. धर्मबीर ने अपने पांचवें प्रयास में क्लब को 34.92 मीटर दूर फेंक गोल्ड हासिल किया.

3. (d) सिद्धार्थ अग्रवाल

बेंगलुरु के सिद्धार्थ अग्रवाल ने इंग्लिश चैनल को अकेले तैरकर पार करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है. 29 अगस्त को 49 साल की उम्र में अग्रवाल ने 42 किमी की तैराकी 15 घंटे और छह मिनट में पूरी की. उन्होंने श्रीकांत विश्वनाथन द्वारा साल 2018 में बनाये गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.  

4. (c) 18

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 18 डिवीजनों में 18 फुटबॉल स्टेडियम बनाने की योजना की घोषणा की है. फुटबॉल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और अधिक टूर्नामेंटों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने यह निर्णय किया है. योगी सरकार उत्तर प्रदेश में 18 फुटबॉल स्टेडियम और 827 फुटबॉल मैदान बनाएगी.

5. (c) सिंगापुर

भारत और सिंगापुर ने सेमीकंडक्टर, स्वास्थ्य देखभाल और डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं में सहयोग बढ़ाने और अपने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने के उद्देश्य से कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम तैयार करना और भारतीय बाजार में सिंगापुर की कंपनियों के लिए अवसर प्रदान करने पर केंद्रित है.

6. (d) ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पॉवरप्ले  ओवर्स में सबसे अधिक रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है. एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले छह ओवरों में रिकॉर्ड 113 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ट्रैविस हेड ने 25 गेंदों में 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली.  

7. (b) बी. श्रीनिवासन

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बी. श्रीनिवासन को देश के आतंकवाद रोधी बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक (डीजी) के रूप में नियुक्त किया गया. श्रीनिवासन 1992 बैच के बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं. श्रीनिवासन की पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 31 अगस्त, 2027 तक नियुक्ति को मंजूरी दी गयी है.  

8. (b) सतीश कुमार

भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के अधिकारी सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. वर्तमान में, वह सदस्य (ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक) के रूप में कार्यरत हैं. उनकी नियुक्ति अगले महीने 01 सितंबर से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक प्रभावी रहेगी और अनुबंध के आधार पर उनकी पुनर्नियुक्ति अगले साल की पहली जनवरी से 31 अगस्त तक होगी.

9. (b) बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम ने SAFF (दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ) अंडर-20 चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया है. यह पहली बार है कि बांग्लादेश ने यह चैंपियनशिप जीती है. इस प्रतियोगिता में नेपाल और बांग्लादेश के साथ-साथ श्रीलंका, भारत, मालदीव और भूटान ने भाग लिया.

10. (d) इंग्लैंड   

टी20ई में विश्व के पूर्व नंबर 1 बल्लेबाज डेविड मालन ने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है.  मालन, जो आखिरी बार भारत में 2023 में वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के लिए खेले थे. मालन ने अपने करियर में  4,416 रन बनाये और तीनों फॉर्मेट में कुल 114 मैच खेले है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts