प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(27-09-2024)

1. जस्टिस सुरेश कुमार कैत हाल ही में किस राज्य के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

2. किसे हाल ही में वायु सेना का अगला उपप्रमुख नियुक्त किया गया है?
(a) अजयेंद्र कुमार
(b) एसपी धारकर
(c) एपी सिंह
(d) हरकिशन सिंह

3. किस बैंक ने ईज़ीमायट्रिप के साथ मिलकर सह-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड लॉन्च किया है?
 (a) येस बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

4. किस केन्द्रीय मंत्री ने वेब पोर्टल "परिधि 24x25" और एआई टैक्सोनॉमी ई-बुक का शुभारंभ किया?
 (a) एस जयशंकर
(b) राजनाथ सिंह
(c) गिरिराज सिंह
(d) चिराग पासवान

5. झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) एम.एस. रामचन्द्र राव
(b) सुरेश कुमार कैत
(c) एसपी धारकर
(d) संतोष कुमार गंगवार

6. किस केन्द्रीय मंत्री को टाइम मैगज़ीन की एआई की सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया है?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) एस जयशंकर
(c) अश्विनी वैष्णव
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया

7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पुलिस बल में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की?
 (a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) राजस्थान

8. U20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में किस भारतीय महिला रेसलर ने स्वर्ण पदक जीता?
(a) अंतिम पंघाल
(b) अंशु मलिक
(c) अलका तोमर
(d) ज्योति बेरवाल

9. यूएस ओपन 2024 चैंपियनशिप ट्रॉफी का महिला एकल ख़िताब किसने जीता?
(a) इगा स्विटेक
(b) जेसिका पेगुला
(c) आर्यना सबालेंका
(d) ऐलेना रयबाकिना

10. भारत ने पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में कुल कितने मेडल जीते?
(a) 27
(b) 28
(c) 29
(d) 30

उत्तर:-

1. (c) मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने शपथ ली है. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई. जस्टिस सुरेश कुमार मध्य प्रदेश के 28वें चीफ जस्टिस बने हैं. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे.      

2. (b) एसपी धारकर

एयर मार्शल एसपी धारकर को वायु सेना का अगला उपप्रमुख नियुक्त किया गया है. वह मौजूदा एयर मार्शल एपी सिंह का स्थान लेंगे, जिन्हें अगले वायु सेना प्रमुख के रूप में नामित किया गया है. नए प्रमुख के कार्यभार संभालने के बाद एसपी धारकर अपनी नई नियुक्ति संभालेंगे.

3. (b) बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में ईज़ीमायट्रिप (EaseMyTrip.com) के साथ मिलकर EaseMyTrip सह-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड लॉन्च किया है. यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा लॉन्च किया जाने वाला पहला सह-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड है.   

4. (c) गिरिराज सिंह

केन्‍द्रीय वस्‍त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने हाल ही में इंडिया-स्‍पेसिफिक फैशन ट्रेंड बुक, विजनेक्स्ट के एक द्विभाषी वेब पोर्टल "परिधि 24x25" और एआई टैक्सोनॉमी ई-बुक का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में फैशन, कपड़ा और खुदरा क्षेत्र के 150 से अधिक उद्योगपतियों के साथ-साथ विभिन्न शिल्प समूहों के शिल्पकारों और बुनकरों ने भाग लिया.

5. (a) एम.एस. रामचन्द्र राव

न्यायमूर्ति एम.एस. रामचन्द्र राव ने हाल ही में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के राजभवन में न्यायमूर्ति राव को पद की शपथ दिलाई.  

6. (c) अश्विनी वैष्णव

केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को TIME मैगज़ीन की "Most Influential People in AI 2024" की सूची में शामिल किया गया है. भारत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरा है. केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अतिरिक्त इस लिस्ट में अभिनेता अनिल कपूर भी शामिल है.

7. (d) राजस्थान

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई राजस्थान मंत्रिमंडल की बैठक में पुलिस बल में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण और पेंशनभोगियों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त भत्ते को मंजूरी दे दी गयी है. बैठक में 3,150 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई.

8 (d) ज्योति बेरवाल

कुश्ती में भारतीय रेसलर ज्योति बेरवाल ने स्पेन के पोंटेवेद्रा में U20 विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. ज्योति ने फाइनल में यूक्रेन की मारिया ओरलेविच को एक भी अंक हासिल करने का मौका दिए बिना मैच जीत लिया.

9. (c) आर्यना सबालेंका

टेनिस स्टार आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने आर्थर ऐश स्टेडियम में अमेरिका की जेसिका पेगुला को 7-5, 7-5 से हराकर पहली बार यूएस ओपन का ख़िताब जीता. दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी बेलारूस की सबालेंका का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम एकल खिताब है, उन्होंने जनवरी में लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था. आर्यना सिरहिजेना सबालेंका बेलारूस की पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं.   

10. (c) 29

भारत ने पेरिस 2024 खेलों में पैरालंपिक इतिहास में अपना सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 29 पदक  जीते है. भारतीय खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य हासिल किए. बता दें कि टोक्यो 2020 में भारत ने पांच स्वर्ण सहित कुल 19 पदक जीते थे, जिसे भारत इ इस बार पीछे छोड़ दिया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

HARYANA Constable 31 Sets Group-C (GD) Male & Female Solved Papers 2025

HARYANA Constable 31 Sets Group-C (GD) Male & Female Solved Papers 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts