अल्जीरियाई के नए राष्ट्रपति

  • अल्जीरियाई राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने 84.3% वोट के साथ फिर से चुने गए।
  • अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने ने 84.3% वोट के साथ दूसरा कार्यकाल जीता।
  • तेब्बौने को सोशलिस्ट फोर्सेज फ्रंट के यूसेफ औचिचे और मूवमेंट फॉर सोसाइटी फॉर पीस के अब्देला हसन चेरिफ ने चुनौती दी थी।
  • अल्जीरिया में 7 सितंबर, 2024 को राष्ट्रपति चुनाव हुए। उन्हें शुरू में दिसंबर 2024 के लिए निर्धारित किया गया था।
  • तेब्बौने दिसंबर 2019 में हिराक के बड़े पैमाने पर लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शनों के दौरान चुने गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

'One Station One Product' scheme

The Indian Railways' 'One Station One Product' scheme has benefited over one lakh artisans. This scheme has become a significant...

Popular Posts