1. पीएम मोदी ने 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' की शुरुआत किस राज्य में की?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) छतीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश
2. वर्ल्ड ग्रीन इकोनॉमी फोरम को हाल ही में कहां उद्घाटन किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) दुबई
(c) मुंबई
(d) लंदन
3. आईएसएसएफ जूनियर 25 मीटर पिस्टल में भारत के लिए स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) दिव्यांशी
(b) आँचल सिंह
(c) तेजस्विनी
(d) वेदांगी कपूर
4. पीएम मोदी ने किस राज्य में चार बायो-गैस यूनिट का अनावरण किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) हरियाणा
5. नीति आयोग ने हाल ही में महिला उद्यमिता मंच की शुरुआत किस राज्य के साथ की है?
(a) तेलंगाना
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) हिमाचल प्रदेश
6. भारतीय मूल के रवि आहूजा को हाल ही में किस कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?
(a) मेटा
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) बोइंग
(d) सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट
7. एसबीआई कार्ड ने किस एयरलाइंस के साथ सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
(a) विस्तारा
(b) सिंगापुर एयरलाइंस
(c) क़तर एयवेज
(d) इंडिगो
8. IL&FS ग्रुप ने हाल ही में किसे नया CMD नियुक्त किया है?
(a) रवि आहूजा
(b) आलोक सिन्हा
(c) नंद किशोर
(d) राजीव प्रसाद
9. भारत में क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौनसा मिशन लांच किया गया है?
(a) 'क्रूज़ भारत मिशन'
(b) 'कलश मिशन'
(c) 'क्रूज़ जलविहार' मिशन
(d) 'क्रूज़ जलसन्धि' मिशन
10. एक्सरसाइज 'काज़िंद' हाल ही में भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ?
(a) रूस
(b) कजाकिस्तान
(c) इजराइल
(d) सिंगापुर
उत्तर:-
1. (b) झारखंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर, झारखंड के हज़ारीबाग़ से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (Dharti Aaba Janjatiya Gram Utkarsh Abhiyan- DAJGUA) की शुरुआत की. केंद्र और राज्य के सहयोग वाली इस योजना का कुल परिव्यय 79,156 करोड़ रुपये है. केंद्र सरकार 56,333 करोड़ रुपये और राज्य सरकार रु. 22,823 करोड़. रुपये का अनुदान देगी.
2. (b) दुबई
वर्ल्ड ग्रीन इकोनॉमी फोरम दुबई में लॉन्च किया गया. इसका आयोजन गंभीर पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक नेताओं और विशेषज्ञों को एक साथ लाना है. इसका थीम "वैश्विक कार्रवाई को सशक्त बनाना: अवसरों को खोलना और प्रगति को आगे बढ़ाना" है.
3. (a) दिव्यांशी
ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप 25 मीटर पिस्टल में भारत की दिव्यांशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. दिव्यांशी ने इटली की क्रिस्टीना मैग्नानी को हराकर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने तेजस्विनी और विभूति भाटिया के साथ टीम स्वर्ण भी हासिल किया. वहीं पुरुष वर्ग में मुकेश नेलवल्ली ने 25 मीटर पिस्टल और टीम स्पर्धा में 2 स्वर्ण पदक जीते.
4. (c) असम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के हिस्से के रूप में असम में चार कंप्रेस्ड बायो-गैस संयंत्रों के निर्माण का उद्घाटन किया. इस प्रोजेक्ट में गुवाहाटी, जोरहाट, शिवसागर और तिनसुकिया शामिल हैं. राज्य सरकार ऑयल इंडिया लिमिटेड, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से, 2024-25 तक कुल 25 सीबीजी संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है.
5. (a) तेलंगाना
नीति आयोग ने WE हब और तेलंगाना सरकार के सहयोग से महिला उद्यमिता मंच (WEP) का अपना पहला राज्य चैप्टर लॉन्च किया है. 30 हजार से अधिक पंजीकृत महिला उद्यमियों और संघों के साथ, WEP में विभिन्न उद्योग क्षेत्रों से 400 से अधिक सलाहकार शामिल हैं. WE हब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीता पलोचोला को WEP तेलंगाना चैप्टर का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है.
6. (d) सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने हाल ही में अनुभवी भारतीय अमेरिकी कार्यकारी रवि आहूजा को अगला सीईओ नियुक्त किया है. समूह के वर्तमान अध्यक्ष और सीईओ, टोनी विंसीकेरा, 2 जनवरी, 2025 को अपना पद छोड़ देंगे.
7. (b) सिंगापुर एयरलाइंस
एसबीआई कार्ड और सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) ने भारत में क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड नामक एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लांच किया. इसके तहत दो कार्ड जारी किये गए है, पहला क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड और दूसरा क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड एपेक्स कार्ड है. दोनों कार्डों का ज्वाइनिंग और वार्षिक शुल्क क्रमशः ₹2,999 और ₹9,999 प्लस टैक्स है.
8. (c) नंद किशोर
IL&FS ग्रुप ने हाल ही में नंद किशोर को नया CMD नियुक्त किया है. नंद किशोर ने 1 अक्टूबर, 2024 से अपना पदभार संभाला है. उनकी नियुक्ति पूर्व अध्यक्ष सीएस राजन के छह साल के कार्यकाल के अंत के बाद हुई है.
9. (a) 'क्रूज़ भारत मिशन'
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने 1 अक्टूबर, 2024 को मुंबई बंदरगाह से 'क्रूज़ भारत मिशन' (Cruise Bharat Mission) लॉन्च किया. इस मिशन का उद्देश्य क्रूज़ पर्यटन के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में भारत की क्षमता को बढ़ाना है, जिसका लक्ष्य साल 2029 तक क्रूज़ को दोगुना करना है.
10. (b) कजाकिस्तान
एक्सरसाइज काज़िंद (KAZIND) भारत और कजाकिस्तान के बीच हर साल आयोजित होने वाला एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है. अभ्यास काज़िंद का 8वां संस्करण 30 सितंबर से 13 अक्टूबर 2024 तक सूर्या फॉरेन ट्रेनिंग नोड, औली, उत्तराखंड में आयोजित किया जा रहा है.