प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(11-10-2024)

1. 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) राजस्थान

2. पीएम मोदी ने हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स का उद्घाटन कहां किया?
 (a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) शिमला

3. 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) मनीला
(b) लाओस
(c) मुंबई
(d) कोलंबो

4. राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की स्थापना किस राज्य में की जाएगी?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

5. एशियाई टेबल टेनिस महिला चैंपियनशिप 2024 का कांस्य पदक किस देश ने जीता?
(a) मलेशिया
(b) चीन
(c)  भारत
(d) जापान     

6. जस्टिस सुरेश कुमार कैत हाल ही में किस राज्य के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

7. किसे हाल ही में वायु सेना का अगला उपप्रमुख नियुक्त किया गया है?
(a) अजयेंद्र कुमार
(b) एसपी धारकर
(c) एपी सिंह
(d) हरकिशन सिंह

8. किस बैंक ने ईज़ीमायट्रिप के साथ मिलकर सह-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड लॉन्च किया है?
 (a) येस बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

9. बी वनलालवना को हाल ही में किस देश में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया?
(a) अर्जेंटीना
(b) क्रोएशिया
(c) जापान
(d) कंबोडिया

10. शिगेरु इशिबा को किस देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?
(a) मलेशिया
(b) जापान
(c) रूस
(d) केन्या

उत्तर:-

1. (c) उत्तराखंड

राष्ट्रीय खेलों के 38वें संस्करण का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड राज्य में किया जायेगा. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा इस सिलसिले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी. कार्यक्रम को आईओए महासभा से मंजूरी मिलनी बाकी है, जिसकी बैठक 25 अक्टूबर, 2024 को होने वाली है.

2. (c) मुंबई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. साथ ही पीएम मोदी ने मुंबई में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स (आईआईएस) का भी उद्घाटन किया.

3. (b) लाओस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के लिए वियनतियाने, लाओस का दौरा करेंगे. यह उनका 10वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन होगा. बता दें कि इसके साथ ही पीएम मोदी 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे.  

4. (b) गुजरात

भारत की समृद्ध समुद्री विरासत को संरक्षित करने उद्देश्य से गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (National Maritime Heritage Complex) के विकास को केन्द्रीय मंजूरी मिल गयी है. मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दी है.  

5. (c)  भारत

भारतीय महिला टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीता है. इस टाइटल का आयोजन साल 1972 से किया जा रहा है. बता दें कि महिला टीम वर्ग में यह देश का पहला पदक है. भारतीय महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को हराकर पदक हासिल किया. 

6. (c) मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने शपथ ली है. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई. जस्टिस सुरेश कुमार मध्य प्रदेश के 28वें चीफ जस्टिस बने हैं. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे.      

7. (b) एसपी धारकर

एयर मार्शल एसपी धारकर को वायु सेना का अगला उपप्रमुख नियुक्त किया गया है. वह मौजूदा एयर मार्शल एपी सिंह का स्थान लेंगे, जिन्हें अगले वायु सेना प्रमुख के रूप में नामित किया गया है. नए प्रमुख के कार्यभार संभालने के बाद एसपी धारकर अपनी नई नियुक्ति संभालेंगे.

8. (b) बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में ईज़ीमायट्रिप (EaseMyTrip.com) के साथ मिलकर EaseMyTrip सह-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड लॉन्च किया है. यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा लॉन्च किया जाने वाला पहला सह-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड है. 

9. (d) कंबोडिया

भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी बी वनलालवना (B Vanlalvawna) को कंबोडिया में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. साल 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी वर्तमान में विदेश मंत्रालय (एमईए) में संयुक्त सचिव हैं.

10. (b) जापान

जापान के पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरु इशिबा (Shigeru Ishiba) को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. वह अगले सप्ताह नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेगे. बता दें कि लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का सत्तारूढ़ गठबंधन वर्तमान में संसद को नियंत्रित करता है.  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UKPSC, UKSSSC GS Chapterwise 3515 Objective Solved Papers Price

UKPSC, UKSSSC GS Chapterwise 3515 Objective Solved Papers Purchase Book Online Click Here

Popular Posts