प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(17-10-2024)

1. केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में कितने प्रतिशत की वृद्धि की गई ?
A) 2%
B) 3%
C) 4%
D) 5%

2. जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री (DCM) के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
A) उमर अब्दुल्ला
B) मनोज सिन्हा
C) सुरिंदर कुमार चौधरी
D) फारूक अब्दुल्ला

3. आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल की गई भारतीय महिला क्रिकेटर कौन हैं?
A) मिताली राज
B) झूलन गोस्वामी
C) नीतू डेविड
D) हरमनप्रीत कौर

4.  23वीं एससीओ बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
A) नरेंद्र मोदी
B) एस जयशंकर
C) राजनाथ सिंह
D) पीयूष गोयल

5. विशाखापत्तनम में एनएसटीआई के विस्तार केंद्र का उद्घाटन किसने किया?
A) राजनाथ सिंह
B) पीयूष गोयल
C) चिराग पासवान
D) जयंत चौधरी

6. भारतीय मूल के रवि आहूजा को हाल ही में किस कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?
(a) मेटा
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) बोइंग
(d) सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट

7. एसबीआई कार्ड ने किस एयरलाइंस के साथ सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
(a) विस्तारा
(b) सिंगापुर एयरलाइंस
(c) क़तर एयवेज
(d) इंडिगो

8. IL&FS ग्रुप ने हाल ही में किसे नया CMD नियुक्त किया है?
(a) रवि आहूजा
(b) आलोक सिन्हा
(c) नंद किशोर
(d) राजीव प्रसाद

9. भारत में क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौनसा मिशन लांच किया गया है?
(a) 'क्रूज़ भारत मिशन'
(b) 'कलश मिशन'
(c) 'क्रूज़ जलविहार' मिशन  
(d) 'क्रूज़ जलसन्धि' मिशन   

10. एक्सरसाइज 'काज़िंद' हाल ही में भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ?
(a) रूस
(b) कजाकिस्तान
(c) इजराइल
(d) सिंगापुर


उत्तर:-

1. B) 3%

केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3% की वृद्धि को मंजूरी दी है, जो दीवाली से पहले लागू होगी. इससे पहले महंगाई भत्ता 42% था. इस 3% वृद्धि के साथ, महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (DR) 1 जुलाई, 2024 से 45% तक पहुँच जाएगा.

2. C) सुरिंदर कुमार चौधरी

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार (16 अक्टूबर 2024) को श्रीनगर में एक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस मौके पर जम्मू क्षेत्र के एक प्रमुख चेहरे सुरिंदर कुमार चौधरी को उपमुख्यमंत्री (DCM) के रूप में नियुक्त किया गया. यह समारोह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

3. C) नीतू डेविड

आईसीसी ने हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में तीन दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है. इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक, भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी नीतू डेविड और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को इसमें शामिल किया गया है.  

4. B) एस जयशंकर

16 अक्टूबर 2024 को इस्लामाबाद में आयोजित 23वीं एससीओ शासनाध्यक्षों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया. इस बैठक की अध्यक्षता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की, जिसमें चीन, रूस, ईरान और मध्य एशियाई देशों के नेता भी शामिल हुए. क्षेत्रीय सहयोग और स्थिरता को बढ़ाने के लिए 2001 में एससीओ की स्थापना की गई थी.

5. D) जयंत चौधरी

16 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने विशाखापत्तनम में आंध्र मेडिकल टेक जोन (एएमटीजेड) परिसर में राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) के विस्तार केंद्र का उद्घाटन किया. यह केंद्र शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (CITS) के तहत कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन (CSA) में प्रशिक्षण प्रदान करेगा. 2024-25 शैक्षणिक सत्र से शुरू होकर, यह केंद्र प्रशिक्षकों को डिजिटल कौशल में दक्ष बनाएगा.

6. (d) सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने हाल ही में अनुभवी भारतीय अमेरिकी कार्यकारी रवि आहूजा को अगला सीईओ नियुक्त किया है. समूह के वर्तमान अध्यक्ष और सीईओ, टोनी विंसीकेरा, 2 जनवरी, 2025 को अपना पद छोड़ देंगे.

7. (b) सिंगापुर एयरलाइंस

एसबीआई कार्ड और सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) ने भारत में क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड नामक एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लांच किया. इसके तहत दो कार्ड जारी किये गए है, पहला क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड और दूसरा क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड एपेक्स कार्ड है. दोनों कार्डों का ज्वाइनिंग और वार्षिक शुल्क क्रमशः ₹2,999 और ₹9,999 प्लस टैक्स है.

8. (c) नंद किशोर

IL&FS ग्रुप ने हाल ही में नंद किशोर को नया CMD नियुक्त किया है. नंद किशोर ने 1 अक्टूबर, 2024 से अपना पदभार संभाला है. उनकी नियुक्ति पूर्व अध्यक्ष सीएस राजन के छह साल के कार्यकाल के अंत के बाद हुई है.   

9. (a) 'क्रूज़ भारत मिशन'

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने 1 अक्टूबर, 2024 को मुंबई बंदरगाह से 'क्रूज़ भारत मिशन' (Cruise Bharat Mission) लॉन्च किया. इस मिशन का उद्देश्य क्रूज़ पर्यटन के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में भारत की क्षमता को बढ़ाना है, जिसका लक्ष्य साल 2029 तक क्रूज़ को दोगुना करना है.

10. (b) कजाकिस्तान

एक्सरसाइज काज़िंद (KAZIND) भारत और कजाकिस्तान के बीच हर साल आयोजित होने वाला एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है. अभ्यास काज़िंद का 8वां संस्करण 30 सितंबर से 13 अक्टूबर 2024 तक सूर्या फॉरेन ट्रेनिंग नोड, औली, उत्तराखंड में आयोजित किया जा रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

19th G-20 summit

The 19th G20 summit began on 18 November 2024 at the Museum of Modern Art in Rio de Janeiro, Brazil. PM Modi arrived in Rio de Janeiro to at...

Popular Posts