1. हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) मनोहर लाल खट्टर
(b) नायब सिंह सैनी
(c) अनिल विज
(d) सुनील जाखड़
2. हाल ही में किसे भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र का राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर किसे नामित किया गया?
(a) अनुष्का शर्मा
(b) कृति सैनॉन
(c) विराट कोहली
(d) रश्मिका मंदाना
3. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 3.5 अरब डॉलर के ड्रोन डील पर हस्ताक्षर किए?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) कनाडा
(d) यूएसए
4. भारत की पहली हवाई अड्डा आधारित स्व-संचालित इनडोर वायु गुणवत्ता निगरानी सुविधा कहां शुरू की गयी?
(a) जयपुर
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) मुंबई
(d) वाराणसी
5. आईएसएसएफ विश्व कप पुरुष फाइनल में किसने रजत पदक जीता?
(a) श्रेयांश सिन्हा
(b) सौरभ सिंह
(c) विवान कपूर
(d) विजय कुमार
6. जस्टिस सुरेश कुमार कैत हाल ही में किस राज्य के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
7. किसे हाल ही में वायु सेना का अगला उपप्रमुख नियुक्त किया गया है?
(a) अजयेंद्र कुमार
(b) एसपी धारकर
(c) एपी सिंह
(d) हरकिशन सिंह
8. किस बैंक ने ईज़ीमायट्रिप के साथ मिलकर सह-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड लॉन्च किया है?
(a) येस बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
9. परम रूद्र सुपरकंप्यूटर को हाल ही में किसने लांच किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) अश्विनी वैष्णव
(d) एस जयशंकर
10. बी वनलालवना को हाल ही में किस देश में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया?
(a) अर्जेंटीना
(b) क्रोएशिया
(c) जापान
(d) कंबोडिया
उत्तर:-
1. (b) नायब सिंह सैनी
नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यह उनका दूसरा कार्यकाल है. शपथ ग्रहण समारोह वाल्मीकि जयंती के अवसर पर हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे.
2. (d) रश्मिका मंदाना
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को हाल ही में गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) का राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया है. बता दें कि रश्मिका पिछले साल एक डीपफेक वीडियो का शिकार भी हुई थी. इसकी मदद से, डीपफेक, साइबरबुलिंग और वित्तीय धोखाधड़ी सहित साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
3. (d) यूएसए
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 31 एमक्यू-9बी ड्रोन (16 स्काई गार्डियन और 15 सी गार्डियन) के लिए यूएसए के साथ 3.5 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए है. इस डील के तहत भारतीय नौसेना के लिए 15 और सेना और वायु सेना के लिए आठ ड्रोन शामिल है.
4. (b) तिरुवनंतपुरम
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत की पहली हवाई अड्डा आधारित स्व-संचालित इनडोर वायु गुणवत्ता निगरानी सुविधा पावना चित्र (Pavana Chitra) का अनावरण किया. यह ऑफ-ग्रिड वायु गुणवत्ता मॉनिटर सीएसआईआर-एनआईआईएसटी द्वारा विकसित स्वदेशी इनडोर सौर सेल द्वारा संचालित है.
5. (c) विवान कपूर
भारतीय शूटर विवान कपूर ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप फाइनल में ट्रैप शूटिंग में रजत पदक जीता. विवान फाइनल में 44 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं चीन के क्यूआई यिंग ने 47 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता.
6. (c) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने शपथ ली है. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई. जस्टिस सुरेश कुमार मध्य प्रदेश के 28वें चीफ जस्टिस बने हैं. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे.
7. (b) एसपी धारकर
एयर मार्शल एसपी धारकर को वायु सेना का अगला उपप्रमुख नियुक्त किया गया है. वह मौजूदा एयर मार्शल एपी सिंह का स्थान लेंगे, जिन्हें अगले वायु सेना प्रमुख के रूप में नामित किया गया है. नए प्रमुख के कार्यभार संभालने के बाद एसपी धारकर अपनी नई नियुक्ति संभालेंगे.
8. (b) बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में ईज़ीमायट्रिप (EaseMyTrip.com) के साथ मिलकर EaseMyTrip सह-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड लॉन्च किया है. यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा लॉन्च किया जाने वाला पहला सह-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड है.
9. (a) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को तीन परम रूद्र (PARAM Rudra) सुपरकंप्यूटर समर्पित किए, जिनकी कुल लागत करीब 130 करोड़ रुपये है. राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत स्वदेशी रूप से विकसित इन सुपरकंप्यूटर्स को पुणे, दिल्ली और कोलकाता में स्थापित किया गया है. ये सुपरकंप्यूटर्स पुणे, दिल्ली और कोलकाता में स्थापित किए गए हैं.
10. (d) कंबोडिया
भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी बी वनलालवना (B Vanlalvawna) को कंबोडिया में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. साल 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी वर्तमान में विदेश मंत्रालय (एमईए) में संयुक्त सचिव हैं.