1. हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) मनोहर लाल खट्टर
(b) नायब सिंह सैनी
(c) अनिल विज
(d) सुनील जाखड़
2. हाल ही में किसे भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र का राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर किसे नामित किया गया?
(a) अनुष्का शर्मा
(b) कृति सैनॉन
(c) विराट कोहली
(d) रश्मिका मंदाना
3. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 3.5 अरब डॉलर के ड्रोन डील पर हस्ताक्षर किए?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) कनाडा
(d) यूएसए
4. भारत की पहली हवाई अड्डा आधारित स्व-संचालित इनडोर वायु गुणवत्ता निगरानी सुविधा कहां शुरू की गयी?
(a) जयपुर
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) मुंबई
(d) वाराणसी
5. आईएसएसएफ विश्व कप पुरुष फाइनल में किसने रजत पदक जीता?
(a) श्रेयांश सिन्हा
(b) सौरभ सिंह
(c) विवान कपूर
(d) विजय कुमार
6. भारतीय नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) ने कहां लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती पूरी की?
(a) दुबई
(b) कुवैत सिटी
(c) मनामा
(d) अबू धाबी
7. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने उच्च स्तर के उद्यमों के लिए व्यक्तिगत वित्तपोषण कितने बैंकों के साथ समझौता किया है?
(a) 05
(b) 06
(c) 08
(d) 10
8. गुरप्रीत पाल सिंह ने ग्रीस में ACO विश्व शतरंज चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता?
(a) गोल्ड
(b) सिल्वर
(c) ब्रॉन्ज
(d) कोई नहीं
9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने संस्कृत को अनिवार्य विषय के रूप में घोषित करने की तैयारी कर रहा है?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) गुजरात
10. भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसके नाम की सिफारिश की गई है?
(a) जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई
(b) जस्टिस राजकुमार सिन्हा
(c) जस्टिस संजीव खन्ना
(d) जस्टिस सूर्यकांत
उत्तर:-
1. (b) नायब सिंह सैनी
नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यह उनका दूसरा कार्यकाल है. शपथ ग्रहण समारोह वाल्मीकि जयंती के अवसर पर हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे.
2. (d) रश्मिका मंदाना
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को हाल ही में गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) का राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया है. बता दें कि रश्मिका पिछले साल एक डीपफेक वीडियो का शिकार भी हुई थी. इसकी मदद से, डीपफेक, साइबरबुलिंग और वित्तीय धोखाधड़ी सहित साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
3. (d) यूएसए
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 31 एमक्यू-9बी ड्रोन (16 स्काई गार्डियन और 15 सी गार्डियन) के लिए यूएसए के साथ 3.5 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए है. इस डील के तहत भारतीय नौसेना के लिए 15 और सेना और वायु सेना के लिए आठ ड्रोन शामिल है.
4. (b) तिरुवनंतपुरम
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत की पहली हवाई अड्डा आधारित स्व-संचालित इनडोर वायु गुणवत्ता निगरानी सुविधा पावना चित्र (Pavana Chitra) का अनावरण किया. यह ऑफ-ग्रिड वायु गुणवत्ता मॉनिटर सीएसआईआर-एनआईआईएसटी द्वारा विकसित स्वदेशी इनडोर सौर सेल द्वारा संचालित है.
5. (c) विवान कपूर
भारतीय शूटर विवान कपूर ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप फाइनल में ट्रैप शूटिंग में रजत पदक जीता. विवान फाइनल में 44 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं चीन के क्यूआई यिंग ने 47 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता.
6. (c) मनामा
भारतीय नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) - आईएनएस तीर और आईसीजीएस वीरा ने 16 अक्टूबर 24 को मनामा, बहरीन में अपनी लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती पूरी की. समुद्री प्रशिक्षुओं सहित 1TS के एक प्रतिनिधिमंडल ने नौसेना सहायता सुविधा, बहरीन का दौरा किया और टास्क फोर्स 59 के बारे में जानकारी भी हासिल की.
7. (d) 10
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने उच्च स्तर के उद्यमों के लिए व्यक्तिगत वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए दस बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. इसके तहत नौ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एक निजी बैंक के साथ समझौते को अंतिम रूप दिया गया है.
8. (a) गोल्ड
भारत के FIDE मास्टर गुरप्रीत पाल सिंह ने ग्रीस के क्रेते में ACO विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. गुरप्रीत को ग्रैंडमास्टर और पूर्व अंडर-10 विश्व चैंपियन सहज ग्रोवर जैसे खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए जाना जाता है.
9. (a) उत्तराखंड
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने हाल ही में राज्य भर के 416 मदरसों में संस्कृत को अनिवार्य विषय बनाने की योजना बनाई है. बोर्ड राज्य के संस्कृत विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि वर्तमान में, 100 से अधिक मदरसों में अरबी पढ़ाई जाती है.
10. (c) जस्टिस संजीव खन्ना
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की है. बता दें कि जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 को रिटायर हो रहे है. वहीं जस्टिस खन्ना 13 मई, 2025 को रिटायर होने वाले है.