1. राष्ट्रीय महिला आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) स्मृति ईरानी
(b) विजया किशोर राहतकर
(c) नेहा सिन्हा
(d) बांसुरी स्वराज
2. इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मुकेश अंबानी
(b) अदार पूनावाला
(c) कुमार मंगलम
(d) अभ्युदय जिंदल
3. आरबीआई ने हाल ही में नवी फिनसर्व सहित कितने एनबीएफसी पर प्रतिबंध लगाया?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
4. भारतीय सेना 'स्वावलंबन शक्ति अभ्यास' का आयोजन किस राज्य में कर रही है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) असम
(d) उत्तर प्रदेश
5. टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन है?
(a) कगिसो रबाडा
(b) जसप्रीत बुमराह
(c) टिम साउदी
(d) कुलदीप यादव
6. भारतीय मूल के रवि आहूजा को हाल ही में किस कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?
(a) मेटा
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) बोइंग
(d) सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट
7. एसबीआई कार्ड ने किस एयरलाइंस के साथ सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
(a) विस्तारा
(b) सिंगापुर एयरलाइंस
(c) क़तर एयवेज
(d) इंडिगो
8. IL&FS ग्रुप ने हाल ही में किसे नया CMD नियुक्त किया है?
(a) रवि आहूजा
(b) आलोक सिन्हा
(c) नंद किशोर
(d) राजीव प्रसाद
9. भारत में क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौनसा मिशन लांच किया गया है?
(a) 'क्रूज़ भारत मिशन'
(b) 'कलश मिशन'
(c) 'क्रूज़ जलविहार' मिशन
(d) 'क्रूज़ जलसन्धि' मिशन
10. एक्सरसाइज 'काज़िंद' हाल ही में भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ?
(a) रूस
(b) कजाकिस्तान
(c) इजराइल
(d) सिंगापुर
उत्तर:-
1. (b) विजया किशोर राहतकर
केंद्र सरकार ने हाल ही में विजया किशोर राहतकर को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) का अध्यक्ष नियुक्त किया. उनकी नियुक्ति राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 3 के तहत की गई है. उनका कार्यकाल तीन साल की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) के लिए की गयी है. राहतकर NCW के 9वें अध्यक्ष हैं जो वह रेखा शर्मा का स्थान लेंगी.
2. (d) अभ्युदय जिंदल
राष्ट्रीय व्यापार संघ, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल को नियुक्त किया गया है. इसकी घोषणा नई दिल्ली में आयोजित आईसीसी के वार्षिक पूर्ण बैठक में की गयी, जहां केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि थे.
3. (c) 4
देश की केन्द्रीय बैंक आरबीआई ने हाल ही में ने अनुपालन मुद्दों पर नवी फिनसर्व सहित चार तीन एनबीएफसी पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन चार एनबीएससी (आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और नवी फिनसर्व लिमिटेड) को ऋण स्वीकृत करने और वितरण करने से रोक दिया है.
4. (d) उत्तर प्रदेश
भारतीय सेना की सुदर्शन कोर झाँसी के पास बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में "स्वावलंबन शक्ति अभ्यास" का आयोजन कर रही है. इस अभ्यास में लगभग 1,800 सैनिक, 210 बख्तरबंद वाहन और विमान भाग ले रहे हैं. 22 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभ्यास का उद्देश्य नई और उन्नत प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके सेना की युद्ध क्षमताओं में सुधार करना है.
5. (a) कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए है. कगिसो रबाडा ने जब अपना 300वां टेस्ट विकेट लिया तब उन्होंने 11,817 बॉल फेंकी थी. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के वकार यूनिस के नाम था. उन्होंने 12,602 बॉल पर ये कारनामा किया था.
6. (d) सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने हाल ही में अनुभवी भारतीय अमेरिकी कार्यकारी रवि आहूजा को अगला सीईओ नियुक्त किया है. समूह के वर्तमान अध्यक्ष और सीईओ, टोनी विंसीकेरा, 2 जनवरी, 2025 को अपना पद छोड़ देंगे.
7. (b) सिंगापुर एयरलाइंस
एसबीआई कार्ड और सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) ने भारत में क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड नामक एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लांच किया. इसके तहत दो कार्ड जारी किये गए है, पहला क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड और दूसरा क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड एपेक्स कार्ड है. दोनों कार्डों का ज्वाइनिंग और वार्षिक शुल्क क्रमशः ₹2,999 और ₹9,999 प्लस टैक्स है.
8. (c) नंद किशोर
IL&FS ग्रुप ने हाल ही में नंद किशोर को नया CMD नियुक्त किया है. नंद किशोर ने 1 अक्टूबर, 2024 से अपना पदभार संभाला है. उनकी नियुक्ति पूर्व अध्यक्ष सीएस राजन के छह साल के कार्यकाल के अंत के बाद हुई है.
9. (a) 'क्रूज़ भारत मिशन'
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने 1 अक्टूबर, 2024 को मुंबई बंदरगाह से 'क्रूज़ भारत मिशन' (Cruise Bharat Mission) लॉन्च किया. इस मिशन का उद्देश्य क्रूज़ पर्यटन के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में भारत की क्षमता को बढ़ाना है, जिसका लक्ष्य साल 2029 तक क्रूज़ को दोगुना करना है.
10. (b) कजाकिस्तान
एक्सरसाइज काज़िंद (KAZIND) भारत और कजाकिस्तान के बीच हर साल आयोजित होने वाला एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है. अभ्यास काज़िंद का 8वां संस्करण 30 सितंबर से 13 अक्टूबर 2024 तक सूर्या फॉरेन ट्रेनिंग नोड, औली, उत्तराखंड में आयोजित किया जा रहा है.