प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(23-10-2024)

1. BRICS शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी कौनसा देश कर रहा है?
(a) भारत
(b) रूस
(c) चीन
(d) दक्षिण अफ्रीका

2. उड़ान योजना के तहत यूपी के किस जिले में नए हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया?
(a) हापुड़
(b) सहारनपुर
(c) बाराबंकी
(d) जौनपुर

3. राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) लखनऊ
(c) पटना
(d) पणजी

4. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'दाना' को किस देश ने नाम दिया है?
(a) बांग्लादेश
(b) थाईलैंड
(c) क़तर
(d) भारत

5. राष्ट्रमंडल खेलों के 2026 संस्करण से कई खेलों को बाहर कर दिया गया है, इसका आयोजन कहां होगा?
 (a) गोल्डकोस्ट
(b) बर्मिंघम
(c) ग्लासगो
(d) नई दिल्ली

6. वर्ल्ड ग्रीन इकोनॉमी फोरम का हाल ही में कहां उद्घाटन किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) दुबई
(c) मुंबई
(d) लंदन

7. आईएसएसएफ जूनियर 25 मीटर पिस्टल में भारत के लिए स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) दिव्यांशी
(b) आँचल सिंह
(c) तेजस्विनी
(d) वेदांगी कपूर     

8. पीएम मोदी ने किस राज्य में चार बायो-गैस यूनिट का अनावरण किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) हरियाणा

9. नीति आयोग ने हाल ही में महिला उद्यमिता मंच की शुरुआत किस राज्य के साथ की है?
(a) तेलंगाना
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) हिमाचल प्रदेश

10. पीएम मोदी ने 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' की शुरुआत किस राज्य में की?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) छतीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश

उत्तर:-

1. (b) रूस  

वैश्विक राजनीतिक परिदृश्य के बदलते दौर में, रूस के कज़ान में 22 से 24 अक्टूबर 2024 तक BRICS शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी रूस कर रहा है. इस शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, भारत, दक्षिण अफ्रीका और पांच नए सदस्य मिस्र, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब और इथियोपिया  भाग ले रहे है.

2. (b) सहारनपुर

पीएम मोदी ने उड़ान योजना के तहत रीवा (मध्य प्रदेश), अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) और सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में हवाई अड्डों का उद्घाटन किया. सरकार ने हाल ही में उड़ान योजना को 10 वर्षों के लिए बढ़ा दिया है. इस पहल का उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना है.

3. (d) पणजी

राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन पणजी में किया जा रहा है. राजस्थान के लाखन सिंह ने पुरुषों की S4 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. वहीं S5 100 मीटर फ़्रीस्टाइल में, ओडिशा के नरहरि ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. महाराष्ट्र के चैतन्य ने एस6 100 मीटर फ्रीस्टाइल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता.  

4. (c) क़तर

चक्रवाती तूफान 'दाना' के गुरुवार सुबह ओडिशा तट से टकराने की आशंका है और हवा की गति 120 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन द्वारा तैयार उष्णकटिबंधीय चक्रवात नामकरण प्रणाली के अनुसार कतर द्वारा चक्रवात दाना का नाम रखा गया था.

5. (c) ग्लासगो

साल 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने जिन 12 खेलों में पदक जीता था, उनमें से छह को 2026 संस्करण से बाहर कर दिया गया है. जिनमें बैडमिंटन, क्रिकेट, हॉकी, स्क्वैश, टेबल टेनिस और कुश्ती शामिल है. राष्ट्रमंडल खेलों का 2026 संस्करण ग्लासगो में आयोजित किया जायेगा. साल 2022 CWG में भारत ने 22 स्वर्ण सहित 61 पदक जीते थे.

6. (b) दुबई

वर्ल्ड ग्रीन इकोनॉमी फोरम दुबई में लॉन्च किया गया. इसका आयोजन गंभीर पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक नेताओं और विशेषज्ञों को एक साथ लाना है. इसका थीम "वैश्विक कार्रवाई को सशक्त बनाना: अवसरों को खोलना और प्रगति को आगे बढ़ाना" है.   

7. (a) दिव्यांशी

ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप 25 मीटर पिस्टल में भारत की दिव्यांशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. दिव्यांशी ने इटली की क्रिस्टीना मैग्नानी को हराकर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने तेजस्विनी और विभूति भाटिया के साथ टीम स्वर्ण भी हासिल किया. वहीं पुरुष वर्ग में मुकेश नेलवल्ली ने 25 मीटर पिस्टल और टीम स्पर्धा में 2 स्वर्ण पदक जीते.

8. (c) असम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के हिस्से के रूप में असम में चार कंप्रेस्ड बायो-गैस संयंत्रों के निर्माण का उद्घाटन किया. इस प्रोजेक्ट में गुवाहाटी, जोरहाट, शिवसागर और तिनसुकिया शामिल हैं. राज्य सरकार ऑयल इंडिया लिमिटेड, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से, 2024-25 तक कुल 25 सीबीजी संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है.

9. (a) तेलंगाना

नीति आयोग ने WE हब और तेलंगाना सरकार के सहयोग से महिला उद्यमिता मंच (WEP) का अपना पहला राज्य चैप्टर लॉन्च किया है. 30 हजार से अधिक पंजीकृत महिला उद्यमियों और संघों के साथ, WEP में विभिन्न उद्योग क्षेत्रों से 400 से अधिक सलाहकार शामिल हैं. WE हब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीता पलोचोला को WEP तेलंगाना चैप्टर का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है.

10. (b) झारखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर, झारखंड के हज़ारीबाग़ से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (Dharti Aaba Janjatiya Gram Utkarsh Abhiyan- DAJGUA) की शुरुआत की.  केंद्र और राज्य के सहयोग वाली इस योजना का कुल परिव्यय 79,156 करोड़ रुपये है. केंद्र सरकार 56,333 करोड़ रुपये और राज्य सरकार रु. 22,823 करोड़. रुपये का अनुदान देगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Henley Passport Index, 2024

The Henley Passport Index has ranked Singapore as the world's most powerful passport. It has visa-free access to 195 countries. Italy, J...

Popular Posts