प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(24-10-2024)

1. 'राष्ट्रीय लर्निंग वीक' या 'कर्मयोगी सप्ताह' कब से कब तक आयोजित किया जा रहा है?
(a) 18 से 24 अक्टूबर
(b) 19 से 25 अक्टूबर
(c) 20 से 26 अक्टूबर
(d) 21 से 27 अक्टूबर

2.  हाल ही में लुओंग कुओंग किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए है?
(a) वियतनाम
(b) चीन
(c) थाईलैंड
(d) मलेशिया

3. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया?
(a) केन्या
(b) मिस्र
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) मोरक्को

4. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के नए लोगो को किसने लांच किया?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) जयंत चौधरी
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया

5. किस देश के भारतीय दूतावास में प्रवासी परिचय 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है?
 (a) ब्राजील
(b) यूएसए
(c) चीन
(d) सऊदी अरब

6. परम रूद्र सुपरकंप्यूटर को हाल ही में किसने लांच किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) अश्विनी वैष्णव
(d) एस जयशंकर

7. बी वनलालवना को हाल ही में किस देश में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया?
(a) अर्जेंटीना
(b) क्रोएशिया
(c) जापान
(d) कंबोडिया

8. शिगेरु इशिबा को किस देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?
(a) मलेशिया
(b) जापान
(c) रूस
(d) केन्या

9. केंद्रीय संचार मंत्री ने 5जी ओ-आरएएन टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया  
(c) पीयूष गोयल
(d) एस जयशंकर

10. ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप ने बिजनेस क्लास यात्रा को बढ़ावा देने के लिए कितने एयरलाइंस से साझेदारी की है?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 10

उत्तर:-

1. (b) 19 से 25 अक्टूबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शनिवार को 'राष्ट्रीय लर्निंग वीक' या 'कर्मयोगी सप्ताह' का शुभारंभ किया, जो 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा. राष्ट्रीय लर्निंग वीक (NLW) का उद्देश्य व्यक्तिगत और सरकारी निकायों, जैसे मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के भागीदारी के माध्यम से सीखने की क्षमता का विकास करना है.  

2. (a) वियतनाम

हाल ही में लुओंग कुओंग (Luong Cuong) को वियतनाम का नया राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. लुओंग कुओंग को नेशनल असेंबली द्वारा अपने 8वें सत्र के दौरान 91.67% वोटों के साथ राष्ट्रपति चुना गया है. कुओंग 1975 में सेना में शामिल हुए, 2006 तक मेजर जनरल बन गए थे.

3. (b) मिस्र

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर मलेरिया-मुक्त प्रमाणित कर दिया है. मिस्र, इस वर्ष काबो वर्डे के बाद यह दर्जा हासिल करने वाला विश्व स्तर पर दूसरा देश बन गया. 2010 में मोरक्को और 2007 में संयुक्त अरब अमीरात के बाद इस लिस्ट में शामिल होने वाला मिस्र पूर्वी भूमध्य क्षेत्र का तीसरा देश है.

4. (d) ज्योतिरादित्य सिंधिया  

केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के नए लोगो और इसकी सात नागरिक केंद्रित सेवाओं का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह 7 नागरिक केंद्रित सेवाएं मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया और मेड बाय इंडिया हैं.  

5. (d) सऊदी अरब

दूतावास के प्रमुख प्रवासी जुड़ाव कार्यक्रम, प्रवासी परिचय के 2024 संस्करण का उद्घाटन सऊदी अरब में भारत के राजदूत डॉ. सुहेल अजाज खान ने रियाद में भारतीय दूतावास में किया. सप्ताह भर चलने वाले सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत "भारत की शास्त्रीय भाषाएँ" शीर्षक से एक विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम के साथ हुई, जिसका उद्देश्य देश की समृद्ध भाषाई विविधता को उजागर करना है.

6. (a) नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को तीन परम रूद्र (PARAM Rudra) सुपरकंप्यूटर समर्पित किए, जिनकी कुल लागत करीब 130 करोड़ रुपये है. राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत स्वदेशी रूप से विकसित इन सुपरकंप्यूटर्स को पुणे, दिल्ली और कोलकाता में स्थापित किया गया है. ये सुपरकंप्यूटर्स पुणे, दिल्ली और कोलकाता में स्थापित किए गए हैं.

7. (d) कंबोडिया

भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी बी वनलालवना (B Vanlalvawna) को कंबोडिया में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. साल 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी वर्तमान में विदेश मंत्रालय (एमईए) में संयुक्त सचिव हैं.

8. (b) जापान

जापान के पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरु इशिबा (Shigeru Ishiba) को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. वह अगले सप्ताह नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेगे. बता दें कि लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का सत्तारूढ़ गठबंधन वर्तमान में संसद को नियंत्रित करता है.  


9. (b) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया  
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) बेंगलुरु परिसर का दौरा किया और 5जी ओ-आरएएन परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने "तेजस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वायरलेस कम्युनिकेशंस" का उद्घाटन उनके बेंगलुरु मुख्यालय में किया.

10. (d) 10

ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप ने अंतरराष्ट्रीय बिजनेस क्लास यात्रा को बढ़ावा देने के लिए 10 प्रमुख एयरलाइंस के साथ साझेदारी की है. इस लिस्ट में सहयोग के तहत, अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस में एयर अस्ताना, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, मलेशिया एयरलाइंस, ओमान एयर, क्वांटास, सिंगापुर एयरलाइंस, टर्किश एयरलाइंस, वर्जिन अटलांटिक और विस्तारा शामिल हैं, जो मेकमाईट्रिप प्लेटफॉर्म पर बिजनेस क्लास के किराए पर 20 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Allahabad High Court Group-C & Group-D Study Material 2024-25

Allahabad High Court Group-C & Group-D Study Material 2024-25 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts