1. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के कितने जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए दो रेलवे परियोजनाएं मंजूर की गई हैं?
(a) 5 जिले
(b) 6 जिले
(c) 8 जिले
(d) 10 जिले
2. लीडरशिप समिट 2024 की मेजबानी किसने की?
(a) आईआईटी गुवाहाटी
(b) आईआईटी वाराणसी
(c) आईआईटी पटना
(d) आईआईटी दिल्ली
3. किसे हाल ही में ग्लोबल एंटी-रेसिज्म चैंपियनशिप अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया?
(a) गीता गोपीनाथ
(b) सौम्या स्वामीनाथन
(c) उर्मिला चौधरी
(d) इनमें से कोई नहीं
4. हर साल संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 अक्टूबर
(b) 22 अक्टूबर
(c) 23 अक्टूबर
(d) 24 अक्टूबर
5. विश्व विकास सूचना दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 22 अक्टूबर
(b) 23 अक्टूबर
(c) 24 अक्टूबर
(d) 25 अक्टूबर
6. साल 2024 के केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज से कितने वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
7. किसे हाल ही में फ्रांस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया?
(a) संजीव कुमार सिंगला
(b) राजीव कुमार
(c) अभिषेक कुमार
(d) आलोक कुमार जोशी
8. इस वर्ष भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) एलन ट्यूरिंग और रिचर्ड फाइनमैन
(b) जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन
(c) स्टीफन हॉकिंग और एल्बर्ट आइंस्टाइन
(d) पियरे क्यूरी और मेरी क्यूरी
9. विश्व डाक दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 07 अक्टूबर
(b) 08 अक्टूबर
(c) 09 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर
10. नेस्ले इंडिया के नए MD के रूप में किसे चुना गया है?
(a) सुरेश नारायणन
(b) राघव प्रसाद
(c) मनीष तिवारी
(d) राहुल जोशी
उत्तर:-
1. (c) 8 जिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने रेल मंत्रालय की दो रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है, जिनकी कुल अनुमानित लागत 6,798 करोड़ रुपये (लगभग) है. 3 राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के 8 जिलों को कवर करने वाले दो प्रोजेक्ट भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 313 किलोमीटर तक बढ़ा देंगे.
2. (a) आईआईटी गुवाहाटी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी के सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट (सीसीडी) ने "लीडरशिप समिट 2024" की सफलतापूर्वक मेजबानी की. यह दो दिवसीय कॉर्पोरेट-अकादमिक कार्यक्रम "युवा प्रतिभाओं को संवारना" थीम पर केन्द्रित था.
3. (c) उर्मिला चौधरी
नेपाल की उर्मिला चौधरी को नस्लीय समानता और मानवाधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए ग्लोबल एंटी-रेसिज्म चैंपियनशिप अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. उन्होंने 42 सहकारी समितियों के माध्यम से पूर्व बंधुआ मजदूरों को सशक्त बनाने के लिए फ्रीड कमलारी डेवलपमेंट फोरम की सह-स्थापना की.
4. (d) 24 अक्टूबर
इस साल पूरी दुनिया में संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 79वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. 24 अक्टूबर 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर लागू हुआ था. भारत और सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों सहित कई देशों ने मूलभूत दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किये थे.
5. (c) 24 अक्टूबर
विश्व विकास सूचना दिवस हर साल 24 अक्टूबर को मनाया जाता है, इस साल इसकी 51वीं वर्षगांठ है. यह दिवस प्रमुख विकास समस्याओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और उन्हें हल करने की दिशा में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करता है. इस दिवस के मनाये जाने की घोषणा साल 1972 में की गयी थी.
6. (c) 3
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने साल 2024 के केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज की घोषणा कर दी है. यह अवार्ड आधा डेविड बेकर को और दूसरा आधा संयुक्त रूप से डेमिस हसाबिस और जॉन एम. जम्पर को दिया गया है. इन्होने प्रोटीन साइंस के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है.
7. (a) संजीव कुमार सिंगला
विदेश मंत्रालय ने वरिष्ठ राजनयिक संजीव कुमार सिंगला को फ्रांस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किये जाने की पुष्टि की है. सिंगला इस समय इजराइल में भारत के राजदूत हैं. वह साल 1997 के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी है.
8. (b) जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन
इस वर्ष भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जॉन हॉपफील्ड (John J. Hopfield) और ज्योफ्री हिंटन (Geoffrey E. Hinton) को प्रदान किया गया, जिसका ऐलान रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने स्टॉकहोम, स्वीडन में किया. इस साल के नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने फिजिक्स के उपकरणों का उपयोग कर उन विधियों का विकास किया है, जो आज की शक्तिशाली मशीन लर्निंग का आधार हैं.
9. (c) 09 अक्टूबर
विश्व डाक दिवस (World Post Day) प्रतिवर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस वर्ष इस दिवस का थीम "संचार को सक्षम करने और राष्ट्रों में लोगों को सशक्त बनाने के 150 वर्ष" है. इस वर्ष 1874 में बर्न, स्विट्जरलैंड में स्थापित यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की 150वीं वर्षगांठ भी है.
10. (c) मनीष तिवारी
एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया ने हाल ही में मनीष तिवारी को प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है. वर्तमान प्रबंध निदेशक अगले साल जुलाई में रिटायर हो रहे हैं. मनीष तिवारी अमेजन डिजिटल सर्विसेज और मोर कंज्यूमर ब्रांड में निदेशक हैं. वह 30 अक्टूबर 2024 को अपने निदेशक पद से हट जाएंगे.