प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(26-10-2024)

1. भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जस्टिस संजीव खन्ना
(b) जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई
(c) जस्टिस सूर्यकान्त
(d) जस्टिस बेला त्रिवेदी

2. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) मेटा
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) एनवीडिया
(d) ओपन एआई

3. भारत सरकार ने डॉ. नीना मल्होत्रा को किसे देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है?
(a) फ्रांस
(b) अर्जेंटीना
(c) रूस
(d) स्वीडन

4. एशियन डेवलपमेंट बैंक ने किस राज्य को सौर फोटोवोल्टिक सुविधा के लिए ऋण स्वीकृत किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) असम

5. एक्सरसाइज सिम्बेक्स 2024 का आयोजन भारत और की देश के बीच आयोजित किया जाता है?
(a) सिंगापुर
(b) श्रीलंका
(c) फ्रांस
(d) पुर्तगाल

6. हाल ही में जारी एशिया पावर इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

7. 41वें भारतीय तटरक्षक (ICG) कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) आर के सिंह
(d) गिरिराज सिंह

8. किस केन्द्रीय मंत्री ने हाल ही में सीएसआईआरटी-पावर का उद्घाटन किया?
(a) मनोहर लाल खट्टर
(b) अमित शाह
(c) पीयूष गोयल
(d) एस जयशंकर

9. विश्व फार्मासिस्ट दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 23 सितंबर
(b) 24 सितंबर
(c) 25 सितंबर
(d) 26 सितंबर

10. हाल ही में किस एयरपोर्ट का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज के नाम पर रखा गया है?
(a) मुंबई एयरपोर्ट
(b) पटना एयरपोर्ट  
(c) पुणे एयरपोर्ट
(d) लखनऊ एयरपोर्ट

उत्तर:-

1. (a) जस्टिस संजीव खन्ना

केंद्र सरकार ने भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की नियुक्ति को अधिसूचित किया है. न्यायमूर्ति खन्ना 11 नवंबर को भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे और उनका कार्यकाल 13 मई, 2025 तक लगभग सात महीने का होगा. वर्तमान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने केंद्र को पत्र लिखकर दूसरे वरिष्ठ न्यायमूर्ति खन्ना के नाम की सिफारिश की थी.

2. (c) एनवीडिया

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए अमेरिकी चिप निर्माता एनवीडिया के साथ एक समझौता किया है. इसकी घोषणा मुंबई में एनवीडिया एआई समिट 2024 के दौरान की गई.   

3. (d) स्वीडन

भारत सरकार ने डॉ. नीना मल्होत्रा को स्वीडन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है. डॉ. मल्होत्रा 1992 बैच की एक प्रतिष्ठित भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं. वर्तमान में वह विदेश मंत्रालय में कार्यरत है.

4. (d) असम

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने असम के कार्बी आंगलोंग जिले में 500 मेगावाट ग्रिड से जुड़े सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) सुविधा के विकास के लिए 434.25 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण स्वीकृत किया है. एडीबी की स्थापना साल 1966 में की गयी थी, इसका मुख्यालय मनीला, फिलीपींस में है.

5. (a) सिंगापुर

एक्सरसाइज सिम्बेक्स (SIMBEX) 2024 का आयोजन 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक विशाखापत्तनम में आयोजित किया जा रहा है. सिम्बेक्स एक्सरसाइज भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के बीच आयोजित किया जाता है. इसका मरीन फेज 28-29 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा.  

6. (c) तीसरा

ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट द्वारा हाल ही में जारी एशिया पावर इंडेक्स में भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है. एशिया पावर इंडेक्स एशिया में विभिन्न देशों के प्रभाव का मूल्यांकन करता है. संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन पहले और दूसरे स्थान पर हैं.  

7. (b) राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में 41वें भारतीय तटरक्षक (ICG) कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किया. तीन दिवसीय कार्यक्रम में वरिष्ठ आईसीजी कमांडर बढ़ती भू-राजनीतिक और समुद्री सुरक्षा चुनौतियों के बीच रणनीतिक, परिचालन और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

8. (a) मनोहर लाल खट्टर

हाल ही में, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नई दिल्ली में बिजली क्षेत्र के लिए कंप्यूटर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया टीम (सीएसआईआरटी-पावर) का उद्घाटन किया. इसे CERT-In के सहयोग से लॉन्च किया गया है और यह 2013 की राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति के अनुरूप है.

9. (c) 25 सितंबर

विश्व फार्मासिस्ट दिवस प्रतिवर्ष 25 सितंबर को मनाया जाता है, यह दिवस स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्टों के योगदान को वैश्विक मान्यता देने के लिए मनाया जाता है. इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) ने 2009 में इस्तांबुल, तुर्की में एक सम्मेलन के दौरान आधिकारिक तौर पर विश्व फार्मासिस्ट दिवस को मान्यता दी.

10. (c) पुणे एयरपोर्ट

महाराष्ट्र सरकार ने पुणे हवाई अड्डे का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज पुणे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. संत तुकाराम महाराज 17वीं सदी के मराठी कवि और हिंदू संत थे, जिन्हें महाराष्ट्र में तुका, तुकोबारया, तुकोबा के नाम से जाना जाता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB General Science Chapterwise Solved Papers 2026

RRB General Science Chapter-wise Solved Papers 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts