1. भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जस्टिस संजीव खन्ना
(b) जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई
(c) जस्टिस सूर्यकान्त
(d) जस्टिस बेला त्रिवेदी
2. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) मेटा
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) एनवीडिया
(d) ओपन एआई
3. भारत सरकार ने डॉ. नीना मल्होत्रा को किसे देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है?
(a) फ्रांस
(b) अर्जेंटीना
(c) रूस
(d) स्वीडन
4. एशियन डेवलपमेंट बैंक ने किस राज्य को सौर फोटोवोल्टिक सुविधा के लिए ऋण स्वीकृत किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) असम
5. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया?
(a) केन्या
(b) मिस्र
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) मोरक्को
6. एक्सरसाइज सिम्बेक्स 2024 का आयोजन भारत और की देश के बीच आयोजित किया जाता है?
(a) सिंगापुर
(b) श्रीलंका
(c) फ्रांस
(d) पुर्तगाल
7. हाल ही में लुओंग कुओंग किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए है?
(a) वियतनाम
(b) चीन
(c) थाईलैंड
(d) मलेशिया
8. राष्ट्रीय महिला आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) स्मृति ईरानी
(b) विजया किशोर राहतकर
(c) नेहा सिन्हा
(d) बांसुरी स्वराज
9. इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मुकेश अंबानी
(b) अदार पूनावाला
(c) कुमार मंगलम
(d) अभ्युदय जिंदल
10. किसे हाल ही में ग्लोबल एंटी-रेसिज्म चैंपियनशिप अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया?
(a) गीता गोपीनाथ
(b) सौम्या स्वामीनाथन
(c) उर्मिला चौधरी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
1. (a) जस्टिस संजीव खन्ना
केंद्र सरकार ने भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की नियुक्ति को अधिसूचित किया है. न्यायमूर्ति खन्ना 11 नवंबर को भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे और उनका कार्यकाल 13 मई, 2025 तक लगभग सात महीने का होगा. वर्तमान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने केंद्र को पत्र लिखकर दूसरे वरिष्ठ न्यायमूर्ति खन्ना के नाम की सिफारिश की थी.
2. (c) एनवीडिया
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए अमेरिकी चिप निर्माता एनवीडिया के साथ एक समझौता किया है. इसकी घोषणा मुंबई में एनवीडिया एआई समिट 2024 के दौरान की गई.
3. (d) स्वीडन
भारत सरकार ने डॉ. नीना मल्होत्रा को स्वीडन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है. डॉ. मल्होत्रा 1992 बैच की एक प्रतिष्ठित भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं. वर्तमान में वह विदेश मंत्रालय में कार्यरत है.
4. (d) असम
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने असम के कार्बी आंगलोंग जिले में 500 मेगावाट ग्रिड से जुड़े सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) सुविधा के विकास के लिए 434.25 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण स्वीकृत किया है. एडीबी की स्थापना साल 1966 में की गयी थी, इसका मुख्यालय मनीला, फिलीपींस में है.
5. (b) मिस्र
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर मलेरिया-मुक्त प्रमाणित कर दिया है. मिस्र, इस वर्ष काबो वर्डे के बाद यह दर्जा हासिल करने वाला विश्व स्तर पर दूसरा देश बन गया. 2010 में मोरक्को और 2007 में संयुक्त अरब अमीरात के बाद इस लिस्ट में शामिल होने वाला मिस्र पूर्वी भूमध्य क्षेत्र का तीसरा देश है.
6. (a) सिंगापुर
एक्सरसाइज सिम्बेक्स (SIMBEX) 2024 का आयोजन 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक विशाखापत्तनम में आयोजित किया जा रहा है. सिम्बेक्स एक्सरसाइज भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के बीच आयोजित किया जाता है. इसका मरीन फेज 28-29 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा.
7. (a) वियतनाम
हाल ही में लुओंग कुओंग (Luong Cuong) को वियतनाम का नया राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. लुओंग कुओंग को नेशनल असेंबली द्वारा अपने 8वें सत्र के दौरान 91.67% वोटों के साथ राष्ट्रपति चुना गया है. कुओंग 1975 में सेना में शामिल हुए, 2006 तक मेजर जनरल बन गए थे.
8. (b) विजया किशोर राहतकर
केंद्र सरकार ने हाल ही में विजया किशोर राहतकर को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) का अध्यक्ष नियुक्त किया. उनकी नियुक्ति राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 3 के तहत की गई है. उनका कार्यकाल तीन साल की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) के लिए की गयी है. राहतकर NCW के 9वें अध्यक्ष हैं जो वह रेखा शर्मा का स्थान लेंगी.
9. (d) अभ्युदय जिंदल
राष्ट्रीय व्यापार संघ, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल को नियुक्त किया गया है. इसकी घोषणा नई दिल्ली में आयोजित आईसीसी के वार्षिक पूर्ण बैठक में की गयी, जहां केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि थे.
10. (c) उर्मिला चौधरी
नेपाल की उर्मिला चौधरी को नस्लीय समानता और मानवाधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए ग्लोबल एंटी-रेसिज्म चैंपियनशिप अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. उन्होंने 42 सहकारी समितियों के माध्यम से पूर्व बंधुआ मजदूरों को सशक्त बनाने के लिए फ्रीड कमलारी डेवलपमेंट फोरम की सह-स्थापना की.