सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास,सिम्बेक्स-2024

  • सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (सिम्बेक्स) का 31वां संस्करण 23 से 29 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जाना है।
  • सिंगापुर नौसेना का जहाज आरएसएस टेनेशियस सिम्बेक्स2024 में भाग ले रहा है।
  • यह अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया जाना है - 23 से 25 अक्टूबर तक विशाखापत्तनम में हार्बर चरण और 28 से 29 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी में समुद्री चरण।
  • इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य अंतर-संचालन को बढ़ाकर और समुद्री डोमेन जागरूकता में सुधार करके भारत और सिंगापुर के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है।
  • दोनों नौसेनाओं के कर्मियों के बीच क्रॉस-डेक दौरे, खेल कार्यक्रम और प्री-सेल ब्रीफिंग हार्बर चरण का हिस्सा होंगे।
  • सिम्बेक्स की शुरुआत 1994 में सिंगापुर और भारत के बीच 'एक्सरसाइज लायन किंग' के रूप में हुई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Dolphin Ambulance

The National Mission for Clean Ganga (NMCG), the apex body for cleaning the holy river, is going to launch a special dolphin ambulance to re...

Popular Posts