तटीय सुरक्षा अभ्यास 'सागर कवच'

  • भारतीय तटरक्षक बल द्वारा 16-17 अक्टूबर को गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव के तट पर तटीय सुरक्षा अभ्यास ‘सागर कवच’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
  • तटरक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय, गांधीनगर द्वारा समन्वित यह अभ्यास इस वर्ष का दूसरा संस्करण था।
  • इसका उद्देश्य मौजूदा मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को मान्य करके समुद्री और तटीय सुरक्षा तैयारियों को बढ़ाना था।
  • इसमें भारतीय नौसेना, राज्य पुलिस, समुद्री पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), गुजरात समुद्री बोर्ड (जीएमबी), खुफिया ब्यूरो (आईबी) और बंदरगाह प्राधिकरणों सहित विभिन्न हितधारकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Dolphin Ambulance

The National Mission for Clean Ganga (NMCG), the apex body for cleaning the holy river, is going to launch a special dolphin ambulance to re...

Popular Posts