1. हाल ही में आईएसए के तीसरे महानिदेशक के रूप में किसे चुना गया?
(a) डॉ. अजय माथुर
(b) आशीष खन्ना
(c) संदीप शर्मा
(d) मनोज गुप्ता
2. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस ऑस्ट्रेलियाई शहर में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया?
(a) सिडनी
(b) मेलबर्न
(c) पर्थ
(d) ब्रिस्बेन
3. भारत-वियतनाम का 5वां संयुक्त सैन्य अभ्यास 'विनबैक्स' किस भारतीय शहर में शुरू हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) अंबाला
(d) पुणे
4. विश्व मुक्केबाजी महासंघ का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब किसने जीता?
(a) मंदीप जांगड़ा
(b) बजरंग पुनिया
(c) विजय सिंह
(d) दीपक दहिया
5. किस देश ने अनिश्चितकाल के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए वीज़ा-फ्री एंट्री बढ़ा दी है?
(a) वियतनाम
(b) मलेशिया
(c) श्रीलंका
(d) थाईलैंड
6. साल 2024 के केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज से कितने वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
7. किसे हाल ही में फ्रांस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया?
(a) संजीव कुमार सिंगला
(b) राजीव कुमार
(c) अभिषेक कुमार
(d) आलोक कुमार जोशी
8. इस वर्ष भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) एलन ट्यूरिंग और रिचर्ड फाइनमैन
(b) जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन
(c) स्टीफन हॉकिंग और एल्बर्ट आइंस्टाइन
(d) पियरे क्यूरी और मेरी क्यूरी
9. विश्व डाक दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 07 अक्टूबर
(b) 08 अक्टूबर
(c) 09 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर
10. नेस्ले इंडिया के नए MD के रूप में किसे चुना गया है?
(a) सुरेश नारायणन
(b) राघव प्रसाद
(c) मनीष तिवारी
(d) राहुल जोशी
उत्तर:-
1. (b) आशीष खन्ना
हाल ही में भारत के आशीष खन्ना को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के तीसरे महानिदेशक के रूप में चुना गया. उन्होंने डॉ. अजय माथुर का स्थान लिया है. नई दिल्ली में 7वीं आईएसए असेंबली में यह घोषणा की गई. आईएसए का उद्देश्य 2030 तक सौर ऊर्जा में $1 ट्रिलियन का निवेश जुटाना है.
2. (d) ब्रिस्बेन
हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। यह क्वींसलैंड राज्य के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने, व्यापार को बढ़ावा देने और प्रवासी भारतीयों की सेवा में सहायक होगा. ब्रिस्बेन में यह भारत का चौथा वाणिज्य दूतावास है.
3. (c) अंबाला
भारत और वियतनाम के बीच 5वां संयुक्त सैन्य अभ्यास 'विनबैक्स' (Vinbax) हरियाणा के अंबाला में शुरू हुआ. इस अभ्यास में पहली बार दोनों देशों की सेनाओं और वायु सेनाओं ने संयुक्त रूप से भाग लिया. भारतीय दल में कोर ऑफ इंजीनियर्स की एक रेजिमेंट समेत 47 कर्मी शामिल हैं.
4. (a) मंदीप जांगड़ा
भारतीय पेशेवर मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने केमैन आइलैंड में ब्रिटेन के कॉनर मैकिन्टोश को हराकर विश्व मुक्केबाजी महासंघ का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब जीता. 31 वर्षीय जांगड़ा, जो पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता रॉय जोन्स जूनियर के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं.
5. (d) थाईलैंड
हाल ही में थाईलैंड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, अनिश्चितकाल के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए वीज़ा-फ्री एंट्री बढ़ा दी है, जिसे नवंबर 2023 में पेश किया गया था. इस वीज़ा-मुक्त कार्यक्रम के तहत, भारतीय नागरिक पहले से वीज़ा प्राप्त किए बिना 30 दिनों तक रहने के लिए थाईलैंड में परेशानी मुक्त प्रवेश का आनंद ले सकते हैं.
6. (c) 3
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने साल 2024 के केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज की घोषणा कर दी है. यह अवार्ड आधा डेविड बेकर को और दूसरा आधा संयुक्त रूप से डेमिस हसाबिस और जॉन एम. जम्पर को दिया गया है. इन्होने प्रोटीन साइंस के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है.
7. (a) संजीव कुमार सिंगला
विदेश मंत्रालय ने वरिष्ठ राजनयिक संजीव कुमार सिंगला को फ्रांस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किये जाने की पुष्टि की है. सिंगला इस समय इजराइल में भारत के राजदूत हैं. वह साल 1997 के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी है.
8. (b) जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन
इस वर्ष भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जॉन हॉपफील्ड (John J. Hopfield) और ज्योफ्री हिंटन (Geoffrey E. Hinton) को प्रदान किया गया, जिसका ऐलान रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने स्टॉकहोम, स्वीडन में किया. इस साल के नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने फिजिक्स के उपकरणों का उपयोग कर उन विधियों का विकास किया है, जो आज की शक्तिशाली मशीन लर्निंग का आधार हैं.
9. (c) 09 अक्टूबर
विश्व डाक दिवस (World Post Day) प्रतिवर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस वर्ष इस दिवस का थीम "संचार को सक्षम करने और राष्ट्रों में लोगों को सशक्त बनाने के 150 वर्ष" है. इस वर्ष 1874 में बर्न, स्विट्जरलैंड में स्थापित यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की 150वीं वर्षगांठ भी है.
10. (c) मनीष तिवारी
एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया ने हाल ही में मनीष तिवारी को प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है. वर्तमान प्रबंध निदेशक अगले साल जुलाई में रिटायर हो रहे हैं. मनीष तिवारी अमेजन डिजिटल सर्विसेज और मोर कंज्यूमर ब्रांड में निदेशक हैं. वह 30 अक्टूबर 2024 को अपने निदेशक पद से हट जाएंगे.