1. शिगेरू इशिबा को हाल ही में किस देश का प्रधानमंत्री चुना गया है?
(a) थाईलैंड
(b) जापान
(c) मलेशिया
(d) वियतनाम
2. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ग्रीन एनर्जी के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) अडानी ग्रीन
(b) टाटा पॉवर
(c) रिलायंस ग्रीन
(d) एनटीपीसी ग्रीन
3. केंद्र सरकार ने किन राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के आधुनिकीकरण के लिए 725.62 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है?
(a) महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु
(b) छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब
(d) राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड
4. हिंडाल्को को 2024 एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट में कितने अंक मिले हैं?
(a) 87 अंक
(b) 90 अंक
(c) 75 अंक
(d) 95 अंक
5. मॉरीशस के नए प्रधानमंत्री कौन बने है?
(a) प्रविंद जगन्नाथ
(b) अशोक सिन्हा
(c) डॉ. नवीन रामगुलाम
(d) इनमें से कोई नहीं
6. आईटीयू विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली 2024 का उद्घाटन किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) एकनाथ शिंदे
(d) चिराग पासवान
7. भारतीय नौसेना के नए जहाज 'समर्थक' का निर्माण किसके द्वारा किया गया है?
(a) हिंदुस्तान शिपयार्ड
(b) एलएंडटी शिपयार्ड
(c) मज़गांव डॉक शिपबिल्डर्स
(d) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स
8. हाल ही में एस परमेश को किसके प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) बीएसफ
(b) एनआईए
(c) सीआरपीएफ
(d) भारतीय तटरक्षक बल
9. सितंबर 2024 के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे चुना गया?
(a) विराट कोहली
(b) कामिंदु मेंडिस
(c) संजु सैमसन
(d) जो रूट
10. हाल ही में बंधन बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) अभिषेक रंजन
(b) रमेश कुमार गर्ग
(c) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता
(d) रेखा मेहता
उत्तर:-
1. (b) जापान
जापान की संसद ने शिगेरू इशिबा (Shigeru Ishiba) को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री चुना है. आम चुनाव के 30 दिन के भीतर नये नेता के चयन के लिए जरूरी मतदान के लिए सोमवार को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था. देश में 30 वर्षों में हुए पहले 'रनऑफ' में इशिबा ने विपक्ष के नेता योशिहिको नोडा को 221 के मुकाबले 160 वोटों से शिकस्त दी.
2. (b) टाटा पॉवर
टाटा पावर और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हाल ही में हुई साझेदारी भारतीय ऊर्जा क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकृत उपयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह साझेदारी 550 करोड़ रुपये के निवेश से शुरू की गई है और इसका उद्देश्य हवाई अड्डे की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूर्णतः नवीकरणीय स्रोतों से पूरा करना है. इस योजना में टाटा पावर द्वारा 10.8 मेगावाट की पवन ऊर्जा और 13 मेगावाट की सौर ऊर्जा की आपूर्ति का प्रावधान शामिल है.
3. (b) छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अग्निशमन सेवाओं के आधुनिकीकरण के लिए 725.62 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. यह वित्तीय सहायता राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष के तहत दी गई है, जिसका उद्देश्य भारत में आपदा प्रबंधन को मजबूत करना और अग्निशमन सेवाओं की कार्यक्षमता बढ़ाना है. छत्तीसगढ़ को रु. 147.76 करोड़, ओडिशा रु. 201.10 करोड़. और पश्चिम बंगाल रु. 376.76 करोड़. आवंटित किये गए है.
4. (a) 87 अंक
हिंडाल्को को एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट रैंकिंग 2024 में लगातार पांचवें साल दुनिया की सबसे टिकाऊ एल्युमीनियम कंपनी के रूप में मान्यता दी गई है, जिसने 100 में से 87 का स्कोर हासिल किया है जो पिछले साल के स्कोर से 9 अंक अधिक और अब तक का उच्चतम स्कोर है.
5. (c) डॉ. नवीन रामगुलाम
मॉरीशस में हुए संसदीय चुनावों में लेबर पार्टी के प्रमुख डॉ. नवीन रामगुलाम ने जीत दर्ज करते हुए देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं. नवीन रामगुलाम ने देश के मौजूदा प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को हराया है. डॉ. नवीन रामगुलाम को संसदीय चुनावों में उनकी जीत के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें फोन कर बधाई दी.
6. (a) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आईटीयू विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली 2024 का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 8वें संस्करण का भी उद्घाटन किया. इंडिया मोबाइल कांग्रेस, एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल प्रौद्योगिकी मंच है.
7. (b) एलएंडटी शिपयार्ड
भारतीय नौसेना के नए बहुउद्देश्यीय पोत (एमपीवी) 'समर्थक' (Samarthak) का निर्माण एलएंडटी शिपयार्ड द्वारा किया गया है. यह जहाज कट्टुपल्ली शिपयार्ड में स्वदेशी निर्माण के तहत बनाया गया, जो आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप है. इसका लॉन्च भारतीय नौसेना की समुद्री क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
8. (d) भारतीय तटरक्षक बल
हाल ही में केंद्र सरकार ने एस परमेश को भारतीय तटरक्षक बल का नया प्रमुख नियुक्त किया है. परमेश पूर्व डीजी राकेश पाल के निधन के बाद पदभार संभालेंगे. तीन दशकों से अधिक की सेवा के साथ, परमेश ने उप महानिदेशक (संचालन और तटीय सुरक्षा) और प्रमुख आईसीजी जहाजों के कमांड सहित कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दी है.
9. (b) कामिंदु मेंडिस
हाल ही में श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को सितंबर के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है. मेंडिस अपने टेस्ट करियर के पहले आठ मैचों में से प्रत्येक में पचास का आंकड़ा पार करने वाले इतिहास के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए. वहीं इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट को सितंबर के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
10. (c) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता
हाल ही में बंधन बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को नियुक्त किया गया है. आरबीआई ने पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को तीन साल की अवधि के लिए बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) के रूप में मंजूरी दे दी है. उन्होंने संस्थापक एमडी और सीईओ चंद्र शेखर घोष का स्थान लिया, जिन्होंने 9 जुलाई, 2024 को इस्तीफा दे दिया था.