प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(14-11-2024)

1. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) पेरिस
(b) बाकू
(c) बर्न
(d) नैरोबी

2. हाल ही में 'गरुड़ शक्ति' एक्सरसाइज का आयोजन भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया?
(a) श्रीलंका
(b) जापान
(c) फ्रांस  
(d) इंडोनेशिया

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के किस शहर में एम्स की आधारशिला रखी?
(a) समस्तीपुर
(b) मधुबनी
(c) दरभंगा
(d) आरा

4. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रमेश ओझा
(b) अरविंदर सिंह साहनी
(c) राजेंद्र कुमार सिन्हा
(d) अलोक पूरी

5. विदेश सचिव कौन है जिन्हें सरकार ने सेवाविस्तार दिया है?
(a) राजीव कुमार
(b) विक्रम मिस्री
(c) अलोक कुमार सिंह
(d) नमन अरोड़ा

6. साल 2024 के केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज से कितने वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

7. किसे हाल ही में फ्रांस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया?
(a) संजीव कुमार सिंगला
(b) राजीव कुमार
(c) अभिषेक कुमार
(d) आलोक कुमार जोशी

8. इस वर्ष भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) एलन ट्यूरिंग और रिचर्ड फाइनमैन
(b) जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन
(c) स्टीफन हॉकिंग और एल्बर्ट आइंस्टाइन
(d) पियरे क्यूरी और मेरी क्यूरी

9. विश्व डाक दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 07 अक्टूबर
(b) 08 अक्टूबर
(c) 09 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर

10. नेस्ले इंडिया के नए MD के रूप में किसे चुना गया है?
(a) सुरेश नारायणन
(b) राघव प्रसाद
(c) मनीष तिवारी
(d) राहुल जोशी

उत्तर:-

1. (b) बाकू

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) का आयोजन बाकू, अज़रबैजान में किया जा रहा है. इसका आयोजन 11 नवंबर से 22 नवंबर, 2024 तक किया जा रहा है. शिखर सम्मेलन का फोकस वित्त पर है. अरब देशों ने $1.1 ट्रिलियन वार्षिक लक्ष्य का प्रस्ताव रखा है, जिसमें विकसित देशों से $441 बिलियन का प्रत्यक्ष अनुदान भी शामिल है.

2. (d) इंडोनेशिया

भारतीय सेना और इंडोनेशियाई सेना के बीच संयुक्त विशेष बल अभ्यास गरुड़ शक्ति का 9वां संस्करण 12 नवंबर को इंडोनेशिया के सीजंतुंग के मोकोपासस में संपन्न हुआ. इस अभ्यास में इंडोनेशिया में भारत के राजदूत संदीप चक्रवर्ती ने भी भाग लिया.

3. (c) दरभंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखी. इसमें एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल/आयुष ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और आवासीय सुविधाएं शामिल होंगी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने राज्य भर में 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.     

4. (b) अरविंदर सिंह साहनी

अरविंदर सिंह साहनी को, देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 54 वर्षीय साहनी वर्तमान में आईओसी में पेट्रोकेमिकल्स डिवीजन में बिजनेस डेवलपमेंट के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.

5. (b) विक्रम मिस्री

 केंद्र सरकार ने भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री का कार्यकाल 14 जुलाई 2026 तक बढ़ा दिया है. मिस्री ने 15 जुलाई 2024 को विदेश सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था. वह भारतीय विदेश सेवा के 1989 बैच के ऑफिसर है. मिस्री ने विदेश मंत्रालय, पीएमओ और यूरोप, अफ्रीका, एशिया और उत्तरी अमेरिका में कई भारतीय मिशनों में काम किया है.

6. (c) 3

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने साल 2024 के केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज की घोषणा कर दी है. यह अवार्ड आधा डेविड बेकर को और दूसरा आधा संयुक्त रूप से डेमिस हसाबिस और जॉन एम. जम्पर को दिया गया है. इन्होने प्रोटीन साइंस के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है.   

7. (a) संजीव कुमार सिंगला

विदेश मंत्रालय ने वरिष्ठ राजनयिक संजीव कुमार सिंगला को फ्रांस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किये जाने की पुष्टि की है. सिंगला इस समय इजराइल में भारत के राजदूत हैं. वह साल 1997 के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी है.

8. (b) जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन

इस वर्ष भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जॉन हॉपफील्ड (John J. Hopfield) और ज्योफ्री हिंटन (Geoffrey E. Hinton) को प्रदान किया गया, जिसका ऐलान रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने स्टॉकहोम, स्वीडन में किया. इस साल के नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने फिजिक्स के उपकरणों का उपयोग कर उन विधियों का विकास किया है, जो आज की शक्तिशाली मशीन लर्निंग का आधार हैं.

9. (c) 09 अक्टूबर

विश्व डाक दिवस (World Post Day) प्रतिवर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस वर्ष इस दिवस का थीम "संचार को सक्षम करने और राष्ट्रों में लोगों को सशक्त बनाने के 150 वर्ष" है. इस वर्ष 1874 में बर्न, स्विट्जरलैंड में स्थापित यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की 150वीं वर्षगांठ भी है.

10. (c) मनीष तिवारी

एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया ने हाल ही में मनीष तिवारी को प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है. वर्तमान प्रबंध निदेशक अगले साल जुलाई में रिटायर हो रहे हैं. मनीष तिवारी अमेजन डिजिटल सर्विसेज और मोर कंज्यूमर ब्रांड में निदेशक हैं. वह 30 अक्टूबर 2024 को अपने निदेशक पद से हट जाएंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB Group-D General Science & Awareness Chapterwise Solved Papers Vol-1 Hindi Medium 2025-26

RRB Group-D General Science & Awareness Chapterwise Solved Papers Vol-1 Hindi Medium 2025-26  Purchase Book Online Click Here

Popular Posts