प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(15-11-2024)

1. विश्व का पहला हाई-ऐल्टिट्यूड वाला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर कहां स्थापित किया जाएगा?
(a) श्रीनगर
(b) लेह
(c) ईटानगर
(d) गंगटोक

2. राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण का नया कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई
(b) जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़
(c) जस्टिस संजीव खन्ना
(d) जस्टिस राजीव सिन्हा

3. हाल ही में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग का नया ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विक्रांत मेस्सी
(b) मनोज वाजपेयी
(c) पंकज त्रिपाठी
(d) नवाजुद्दीन सिद्दीकी

4. नई दिल्ली में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) एस जयशंकर
(d) पीयूष गोयल

5. वर्ल्ड डायबिटीज डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 12 नवंबर
(b) 13 नवंबर
(c) 14 नवंबर
(d) 15 नवंबर

6. हाल ही में चर्चा में रही सुखना झील किस शहर में है?
(a) नागपुर
(b) लखनऊ
(c) जयपुर
(d) चंडीगढ़

7. किसे हाल ही में एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ़ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) रमेश कुमार
(b)  विपिन कुमार
(c) अनिरुद्ध सिन्हा
(d) अजय कुमार अलोक

8. वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के 2024 रूल ऑफ लॉ इंडेक्स में भारत का स्थान क्या है?
(a) 60
(b) 44
(c) 79
(d) 142

9. देश के पहले 'राइटर्स विलेज' का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) मेघालय
(d) उत्तराखंड

10. भारतीय तटरक्षक बल द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए दो स्वदेशी गश्ती जहाजों के नाम क्या हैं?
(a) 'अजेय' और 'अमृत'
(b) 'अदम्य' और अक्षर'
(c) 'आकाश' और 'अनंत'
(d) 'अचल' और 'अभिनव'

उत्तर:-

1. (b) लेह

देश में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, लेह, लद्दाख में जल्द ही विश्व का पहला हाई-ऐल्टिट्यूड वाला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित किया जाएगा. इसके लिए लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल (LAHDC), लेह, और आदित्य मेहता फाउंडेशन (AMF) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए है.  

2. (a) जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई को राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) के नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया है. न्यायमूर्ति गवई भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना का स्थान लेंगे, जो पहले यह पद संभाल चुके थे. NALSA की परंपरा के अनुसार, कार्यकारी अध्यक्ष का पद भारत के सर्वोच्च न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश के पास होता है.

3. (c) पंकज त्रिपाठी

बॉलीवुड स्टार पंकज त्रिपाठी को हाल ही में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है. मध्य प्रदेश को अपने जीवंत वन्य जीवन, और ऐतिहासिक स्थलों के लिए अक्सर भारत का दिल कहा जाता है. इस फैसले से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

4. (d) पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) के 43वें संस्करण का उद्घाटन किया. इसका आयोजन 14-27 नवंबर तक किया जा रहा है. आईआईटीएफ 2024 में बिहार और उत्तर प्रदेश पार्टनर राज्य, झारखंड फोकस का राज्य है. आईआईटीएफ टिकट 55 दिल्ली मेट्रो स्टेशनों, डीएमआरसी मोबाइल ऐप, आईटीपीओ वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

5. (c) 14 नवंबर

प्रतिवर्ष 14 नवंबर को विश्वभर में वर्ल्ड डायबिटीज डे (World Diabetes Day) मनाया जाता है. इस दिवस का आयोजन मधुमेह (Diabetes) के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है, जो एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती है.     

6. (d) चंडीगढ़

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हाल ही में हरियाणा की ओर सुखना वन्यजीव अभयारण्य के आसपास 1 किमी से 2.035 किमी तक के क्षेत्र को इको-सेंसिटिव जोन (ईएसजेड) के रूप में सीमांकित करने की अधिसूचना जारी की है. यह चंडीगढ़ में स्थित एक कृत्रिम झील है.

7. (b)  विपिन कुमार

हाल ही में बिहार कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी विपिन कुमार को एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ़ इंडिया का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह शिक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य कर चुके है.    

8. (c) 79

वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के 2024 रूल ऑफ लॉ इंडेक्स में भारत 142 में से 79वें स्थान पर है. वहीं इस रैंकिंग में डेनमार्क, नॉर्वे, फ़िनलैंड, स्वीडन और जर्मनी जैसे देश टॉप में हैं. दक्षिण एशिया में, भारत नेपाल (69) और श्रीलंका (75) के बाद तीसरे स्थान पर है, इसके बाद बांग्लादेश (127), पाकिस्तान (129) और अफगानिस्तान (140) हैं.

9. (d) उत्तराखंड

देश के पहले 'राइटर्स विलेज' का उद्घाटन देहरादून (उत्तराखंड) से लगभग 24 किमी दूर थानो गांव में किया गया. इसका उद्घाटन, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से किया. इस पहल की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' द्वारा किया गया है.  

10. (b) 'अदम्य' और 'अक्षर'

भारतीय तटरक्षक बल ने हाल ही में दो स्वदेशी तेज़ गश्ती जहाज, 'अदम्य' और 'अक्षर,' (Adamya’ and ‘Akshar) लॉन्च किए हैं. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) द्वारा निर्मित ये जहाज 60% से अधिक स्वदेशी सामग्री के साथ बनाए गए हैं. इनका निर्माण तटीय सुरक्षा और निगरानी के लिए किया गया है, जिनकी लंबाई 52 मीटर और अधिकतम गति 27 समुद्री मील है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Guru Nanak Jayanti 2024

Guru Nanak Jayanti, also called 'Guru Nanak Jayanti' or 'Guru Nanak Dev Ji's Birth Anniversary' will be celebrated on No...

Popular Posts